UP: 'शादी के 10 दिन बाद पता चला...पत्नी ट्रांसजेंडर है', CP से न्याय मांगने पहुंचा युवक; बोला- धमकी दे रही है
Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के युवक ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप है कि उसकी पत्नी ट्रांसजेंडर है। शादी तोड़ने की बात कहने पर वह धमकी दे रही है।
विस्तार
नाै अगस्त 2024 में शादी और अदालत में पंजीकरण के बाद के करीब 10 दिन तक मेरी पत्नी मुझसे संबंध नहीं बना रही थी। हर बीमारी या पेट दर्द का बहाना बनाकर वह दूर हो जाती थी। एक दिन उसका राज खुल गया कि वह ट्रांसजेंडर है। यह पता चलते ही मेरे सारे सपने टूट गए। मैंने जब शादी तोड़ने का इरादा किया तो वह धमकी देने लगी। उसने अपने लोगों के साथ मिलकर मुझसे 50 हजार नकद भी लिए। अब मैं परेशान हो चुका हूं, क्योंकि दो लाख रुपये की डिमांड की जा रही है।
उक्त बातें भेलूपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक इलाके का निवासी एक युवक ने व्यक्त किया। अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए युवक पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के पास पहुंचा और ज्ञापन देकर आपबीती सुनाई। सीपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
पीड़ित युवक के अनुसार, भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी इलाके के एक लड़की के साथ हुई थी। आठ अगस्त 2024 को शादी के बाद 17 अगस्त को उप-निबंधक कार्यालय में पंजीकरण भी हुआ था। वह 10 दिनों तक संबंध बनाने से कतराती रही। कोई न कोई बहाना बना देती थी। एक दिन मुझे पता चल कि वह ट्रांसजेंडर है।
रास्ते में रोककर दी धमकी
मैंने शादी तोड़ने की बात की तो वह धमकी देने लगी। एक दिन अपने घर गई, कुछ लोगों को घर पर लेकर चली आई। मुझे धमकी देते हुए पैसे की डिमांड करने लगी। कहा कि इसी तरह पैसे देते रहना, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी। पीड़ित ने बताया कि अब मैं पैसे देने में असमर्थ हूं।
उसके लोगों ने मुझे बीते 16 दिसंबर को गली में रोक कर धमकी दी थी। अब दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। इसी की शिकायत लेकर मैं सीपी से मिला हूं। शिकायत पत्र दे दिया हूं। जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। मेरी मांग है कि मुकदमा दर्ज कर मुझे न्याय दिलाया जाए।
