{"_id":"694263abb9b4316f550352a7","slug":"state-women-commission-member-geeta-vishwakarma-listened-to-problems-of-women-in-varanasi-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"राज्य महिला आयोग की सदस्य बोलीं: वकील और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पड़ें, मामूली वाद को मौके पर निपटाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज्य महिला आयोग की सदस्य बोलीं: वकील और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पड़ें, मामूली वाद को मौके पर निपटाएं
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:32 PM IST
सार
Varanasi News: उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण पारिवारिक मामले बढ़ रहे हैं।
विज्ञापन
सर्किट हाउस में हुई जनसुनवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 12.15 बजे तक चार महिलाओं की समस्या सुनीं। इसमें दो मामले पुलिस की लापरवाही के और दो मामले पारिवारिक न्यायलय के आए।
Trending Videos
सदास्य गीता विश्वकर्मा ने समस्या सुनने के बाद टिप्पणी करते हुए कहा कि पारिवारिक विवाद के मामूली प्रकरण को मौके पर ही निस्तारित करें। शिकायतकर्ताओं को कहा कि वकीलों के चक्कर में न पड़े। किसी जानकार कि सलाह लें। जागरूकता की कमी के कारण ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। फीस लेने वाले वकीलों से परेशान होते शिकायतकर्ताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को मुफ्त अधिवक्ता उपलब्ध कराने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसुनवाई में कई विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने और शिकायतकर्ताओं की कमी के कारण सूचना विभाग के कर्मी को फटकार लगाई। इस दौरान सभी को साइबर अपराध और उनसे बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।
