सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   wife and husband committed suicide by hanging themselves in same room in Varanasi

वाराणसी में खौफनाक वारदात: एक ही कमरे में पहले पत्नी फिर पति ने फंदे से लटक कर दी जान, बिलख रहीं बेटियां

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 17 Dec 2025 02:14 PM IST
सार

Varanasi Crime News: वाराणसी जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक ही कमरे में पहले पत्नी फिर पति ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस घटना की वजह जानने में जुटी है। 

विज्ञापन
wife and husband committed suicide by hanging themselves in same room in Varanasi
मृत पति- पत्नी की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के रामपुर चंद्रावती गांव में मंगलवार अपराह्न 3 बजे दंपती सनी देवल राजभर (27) और चांदनी देवी (25) ने पंखे की कुंडी में साड़ी के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस वजह की तलाश में जुटी है। दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही दंपती के घर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तमाम आशंकाओं पर लोगों ने चर्चा की। घटना से हर कोई हतप्रभ है। पुलिस ने बताया कि पहले पत्नी और फिर पति ने फंदा लगाकर जान दी है।

Trending Videos


ये है पूरा मामला
रामपुर निवासी शिव कुमार राजभर का इकलौता बेटा सनी फास्ट फूड की दुकान चलाता था। अपराह्न तीन बजे बेटी अदिती स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा बाहर से खुला था। कमरे में पहुंची तो मां-बाप के शव देखकर चीख पड़ी। आसपास के लोगों ने तुरंत दपंती को नीचे उतारा और पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि परिवार पर किसी प्रकार का कोई कर्ज और विवाद नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; रूह कंपा देने वाला हत्याकांड: चीखते रहे मां-बाप, आरी से छह टुकड़ों में काट डाला बेटा, दो नदियों में फेंके शव

बेटे, बहू ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है। शिवकुमार और मां तीजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। चौबेपुर इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि खुदकुशी की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। दोनों के मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने भी छानबीन की और साक्ष्य संकलन किया है। चांदनी और शनि की दो बेटियां हैं। अदिति 7 और काजल 3 साल की है।

दादा-दादी के पास बिलखती रही बेटी अदिती और काजल

wife and husband committed suicide by hanging themselves in same room in Varanasi
रोते- बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
बेटे, बहू की मौत से पिता शिव कुमार राजभर टूट गए। पीडब्ल्यूडी में रहे शिवराम ने पुलिस को बताया कि साहब अब हम लोग कैसे जिंदा रहेंगे। जवान बेटे की मौत ने झकझोर दिया है। अबोध दो पोतियों की परवरिश अब कैसे होगी, यही सवाल उपस्थित अन्य लोगों के मन में भी रहा। परिचित और रिश्तेदार शिव कुमार को ढांढ़स बंधाते रहे। मां तीजा देवी अचेत हो गईं। बेटी अदिति बिलखते रहीं और जबकि उदास मन से काजल हर किसी को बिलखते हुए देखती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed