{"_id":"696dc18987886293a708d1dc","slug":"manikarnika-ghat-case-kumbh-mahadev-identified-as-temple-of-manikarnika-eight-people-served-with-notice-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मणिकर्णिका घाट मामला: कुंभ महादेव को बताया मणिकर्णिका का मंदिर, दो सांसदों सहित आठ को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मणिकर्णिका घाट मामला: कुंभ महादेव को बताया मणिकर्णिका का मंदिर, दो सांसदों सहित आठ को नोटिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: मणिकर्णिका घाट के वायरल वीडियो के विवाद में पुलिस सख्त हो गई है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित कुंभ महादेव मंदिर का वीडियो मणिकर्णिका घाट का बताकर साझा किए जाने पर आठ लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें दो सांसद भी शामिल हैं।
मणिकर्णिका घाट मामला
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
मणिकर्णिका घाट पर टिप्पणी और एआई जनरेटेड वीडियो साझा किए जाने के मामले में कमिश्नरेट की पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। रविवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित कुंभ महादेव मंदिर का वीडियो मणिकर्णिका घाट का बताकर सोशल मीडिया पर साझा किया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
तीन दिन के भीतर दर्ज कराना होगा बयान
इसका संज्ञान चौक थाने की पुलिस ने लिया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित आठ लोगों को नोटिस दिया। इन सबको तीन दिन के भीतर बयान दर्ज कराने के लिए चौक थाने बुलाया गया है। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को दो सांसद सहित आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में स्थापित कुंभ महादेव के मंदिर को मणिकर्णिका से जोड़कर भ्रामक पोस्ट की जा रही है। ऐसे पोस्ट साझा करने वाले चिन्हित किए जा रहे हैं। इसके लिए काशी जोन की दो टीमें लगाई गई हैं जो सोशल मीडिया की निगरानी कर रही हैं।
इसी टीम ने फर्जी तस्वीर साझा किए जाने का मामला पकड़ा और नोटिस जारी करने की सिफारिश की है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि खंडित मूर्ति और मंदिरों को बेवजह ही मणिकर्णिका घाट से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है। कुंभ महादेव का मंदिर सुरक्षित है। नियमित रूप से पूजा हो रही है फिर मंदिर को खंडित बताया जा रहा है।
यह मंदिर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में स्थापित है। यह धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश है। ऐसे पोस्ट, टिप्पणी करने वालों की पहचान की जा रही है। उधर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर अहिल्याबाई घाट के संरक्षण की मांग की गई।
अखिलेश यादव ने साझा किया वीडियो
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणिकर्णिका से जुड़ा वीडियो रविवार को एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा लिखा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कुछ नहीं हुआ, दूसरी तरफ यह वीडियो सच बयां कर रहा है। झूठ के साथ यही सबसे बड़ी समस्या होती है। उसके दो रूप हो सकते हैं। भाजपाई शासन-प्रशासन पहले मिल बैठकर तय कर ले कि सच को छुपाने के लिए झूठा बयान क्या देना है।
इसे भी पढ़ें; Health: 40 से कम आयु वाला हर तीसरा व्यक्ति दिल का रोगी, बचाल के लिए इन चार बातों का जरूर रखें ध्यान
हरिश्चंद्र घाट पर मंदिर शिफ्टिंग का काम रुका
मणिकर्णिका घाट पर माता अहिल्याबाई की मूर्ति से जुड़े विवाद के बाद हरिश्चंद्र घाट पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। यहां भी छोटे-बड़े मंदिर व मूर्तियां हैं। इनकी शिफ्टिंग का काम होना था जिसे फिलहाल रोक दिया गया। जल्द ही सभी बिंदुओं पर बैठक होगी। इसके बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि पहले तय किया गया था कि यहां के मंदिरों को तोड़ा जाएगा। शवों के अंतिम संस्कार के लिए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। यह काम कार्यदायी संस्था कराएगी।
इसे भी पढ़ें; Health: 40 से कम आयु वाला हर तीसरा व्यक्ति दिल का रोगी, बचाल के लिए इन चार बातों का जरूर रखें ध्यान
हरिश्चंद्र घाट पर मंदिर शिफ्टिंग का काम रुका
मणिकर्णिका घाट पर माता अहिल्याबाई की मूर्ति से जुड़े विवाद के बाद हरिश्चंद्र घाट पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। यहां भी छोटे-बड़े मंदिर व मूर्तियां हैं। इनकी शिफ्टिंग का काम होना था जिसे फिलहाल रोक दिया गया। जल्द ही सभी बिंदुओं पर बैठक होगी। इसके बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि पहले तय किया गया था कि यहां के मंदिरों को तोड़ा जाएगा। शवों के अंतिम संस्कार के लिए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। यह काम कार्यदायी संस्था कराएगी।
