{"_id":"696dc4f8cff2200a1c01dc1e","slug":"water-transport-will-receive-boost-with-approval-of-projects-worth-830-crore-in-varanasi-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"अच्छी खबर: काशी में जल परिवहन को मिलेगा बढ़ावा, 830 करोड़ की योजनाओं की मिली सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अच्छी खबर: काशी में जल परिवहन को मिलेगा बढ़ावा, 830 करोड़ की योजनाओं की मिली सौगात
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: पीएम मोदी द्वारा हुगली जिले के सिंगूर में दी गई सौगात का लाभ काशी को भी मिलेगा। 830 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं में से राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर काशी में जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें जलमार्ग, बंदरगाह और रेलवे से जुड़ी अहम परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम की ओर से दी गई इस सौगात का लाभ काशी को भी मिलेगा। राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर स्थित काशी में जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
Trending Videos
आईडब्ल्यूएआई वाराणसी के निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के सशक्त होने से काशी देश के बड़े जल-व्यापार केंद्र के रूप में उभरेगी।
वाराणसी से लेकर हल्दिया तक फैले इस जलमार्ग पर बंगाल में जिस तरह से बालागढ़ एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम, आधुनिक बार्ज टर्मिनल और ड्रेजिंग सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, उससे वाराणसी से माल ढुलाई और अधिक आसान, सस्ती और तेज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; मणिकर्णिका घाट मामला: कुंभ महादेव को बताया मणिकर्णिका का मंदिर, दो सांसदों सहित आठ को नोटिस
जलमार्ग से माल ढुलाई की लागत सड़क और रेल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत तक कम होती है। इससे वाराणसी के स्थानीय उद्योगों, हैंडलूम, लकड़ी, पीतल, कृषि उत्पाद और निर्माण सामग्री को बड़ा बाजार मिलेगा।
वाराणसी में आईडब्ल्यूएआई की ओर से मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब रामनगर में बनाया जा रहा है। अब बंगाल में जलमार्ग की आधारभूत संरचना मजबूत होने से यह टर्मिनल और अधिक सक्रिय होगा। यह मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क वाराणसी को जल, रेल और सड़क तीनों परिवहन से सीधे जोड़ेगा।
