सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Mauritius Prime Minister will visit varanasi today on a three-day stay

वाराणसी : मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे काशी, 'विश्वनाथ' का लेंगे आशीर्वाद, सीएम योगी के साथ करेंगे बैठक

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 20 Apr 2022 01:04 AM IST
विज्ञापन
सार

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ पिता की अस्थियों को गंगा में करेंगे प्रवाहित। राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी करेंगे बैठक।

Mauritius Prime Minister will visit varanasi today on a three-day stay
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ बुधवार की शाम को तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। अगले दिन बृहस्पतिवार को अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे। इसी दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में वे विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे और काशी विश्वनाथ धाम का भी भ्रमण करेंगे।

loader
Trending Videos


इसके बाद शुक्रवार को नदेसर स्थित तारांकित होटल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। मॉरिशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ की अगवानी में बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर मृदुला जायसवाल और जनप्रतिनिधि बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वागत की भी अभूतपूर्व तैयारी

लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नदेसर होटल तक स्कूली बच्चे भारत और मॉरिशस के ध्वज के साथ अभिनंदन करेंगे। इसके अलावा बाबतपुर जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता भी मॉरिशस के प्रधानमंत्री की अगवानी में मौजूद रहेंगे।

तीन साल बाद फिर आ रहे हैं मॉरिशस के पीएम

मॉरिशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ तीन साल बाद बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। इससे पहले वे 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के भव्य आयोजन में जनवरी 2019 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मॉरिशस के राष्ट्राध्यक्ष के आगमन से पहले सुरक्षा और स्वागत की तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक भी हुई।

आठ दिवसीय भारत यात्रा पर आए पी जुगनाथ बुधवार को अहमदबाद से स्पाइस जेट के विशेष विमान से शाम 4:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मॉरिशस के प्रधानमंत्री दर्शन-पूजन के साथ काशी के धर्म स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। उसके बाद वापस शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सुबह 11:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बलिया  से है गहरा नाता
2019 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि नए भारत की विकास यात्रा में प्रवासी भी सहभागी बनने को आतुर हैं। दरअसल, मॉरीशस के ज्यादातर लोगों की जड़ें उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से ही जुड़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ के पूर्वज भी बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के ही मूल निवासी थे।

ऐसे में उत्तर प्रदेश से व्यापार सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। यहां बता दें कि 3 अप्रैल को नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने अपनी पत्नी आरजू राणा देउबा और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ काशी का दौरा किया था। ऐसे में अप्रैल महीने में यह दूसरा अवसर होगा, जब काशी फिर किसी राष्ट्र के प्रमुख की मेजबानी करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed