सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   MGKVP admission 2025 More than 1000 students from 10 states applied in Kashi Vidyapith

MGKVP: काशी विद्यापीठ में 10 राज्यों के 1000 से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन, 30 तक चलेगी आवेदन की प्रक्रिया

रबीश श्रीवास्तव, अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 20 Jun 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार

MGKVP: काशी विद्यापीठ में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान 10 राज्यों के 1000 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। खास बात यह है कि इसमें पिछले दिनों पीजी डिप्लोमा इन म्यूजिक थेरेपी कोर्स में गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली आदि जगहों से 10 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है।

MGKVP admission 2025 More than 1000 students from 10 states applied in Kashi Vidyapith
काशी विद्यापीठ - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में यूपी समेत दस राज्यों के विद्यार्थी पढ़ाई करना चाहते हैं। इस बार स्नातक, स्नातकोत्तर कोर्स को मिलाकर अब तक करीब एक हजार से अधिक दूसरे राज्यों के छात्रों ने आवेदन किया है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


खास बात यह है कि इसमें पिछले दिनों पीजी डिप्लोमा इन म्यूजिक थेरेपी कोर्स में गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली आदि जगहों से 10 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है। अभी बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे मुख्य कोर्स में काउंसिलिंग होनी बाकी है। इसमें भी बड़ी संख्या में यूपी से बाहर के राज्यों से आवेदन आए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए स्नातक में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीए एलएलबी सहित अन्य कोर्स को मिलाकर 16320 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें करीब 10 हजार आवेदन तो केवल बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए ही हैं। इस बीच स्नातक में काउंसिलिंग शुरू भी हो गई है। स्नातकोत्तर में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। 

इसे भी पढ़ें; Gorakhpur Link Expressway: अब दो घंटे में पहुंच जाएंगे आजमगढ़ से गोरखपुर, आज से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

इस बार यूपी के बाहर के राज्यों से आने वाले आवेदनों की संख्या एक हजार के पार है। विश्वविद्यालय में प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. बंशीधर पांडेय का कहना है कि हर बार यूपी, बिहार, झारखंड के विद्यार्थी आवेदन करते थे, लेकिन इस बार गुजरात, छत्तीसगढ़, एमपी, उत्तराखंड, असम, बंगाल, हरियाणा, दिल्ली के रहने वाले करीब एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने स्नातक में आवेदन किया है। इसके पीछे मुख्य कोर्स के साथ ही बीबीए, बीसीए, बीए एलएलबी, एलएलएम सहित पीजी डिप्लोमा कोर्सेज शुरू होना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed