{"_id":"694a8fafdc13546b9f03a1b7","slug":"mgkvp-semester-exams-will-begin-on-january-6th-and-classes-will-also-in-kashi-vidyapith-at-varanasi-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"काशी विद्यापीठ: छह जनवरी से होंगी परीक्षाएं, कक्षाएं भी चलेंगी; 25 पेज में जारी हुआ इस कोर्स का सिलेबस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी विद्यापीठ: छह जनवरी से होंगी परीक्षाएं, कक्षाएं भी चलेंगी; 25 पेज में जारी हुआ इस कोर्स का सिलेबस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 23 Dec 2025 06:19 PM IST
सार
Varanasi News: काशी विद्यापीठ में छह जनवरी से परीक्षाएं होंगी। वहीं कई कोर्स में नए सिलेबस और यूनिट के साथ कक्षाएं शुरू होंगी। साथ ही छह जनवरी से ही हॉस्टल का आवंटन शुरू होगा।
विज्ञापन
काशी विद्यापीठ में जाती छात्राएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छह जनवरी से एकेडमिक गतिविधियां काफी तेज हो जाएंगी। कई कोर्स में नए सिलेबस और यूनिट के साथ कक्षाएं शुरू होंगी। छह जनवरी से होने वालीं कई परीक्षाओं का नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। वहीं, पीजी डिप्लोमा इन म्यूजिक थेरेपी दूसरे सेमेस्टर सहित कई कक्षाएं छह जनवरी से शुरू होंगी। 25 पेज में म्यूजिक थेरेपी का पूरा सिलेबस विद्यापीठ की ओर से जारी कर दिया गया है। छह जनवरी से ही हॉस्टल का आवंटन शुरू होगा।
Trending Videos
छह से 19 जनवरी तक होंगी परीक्षाएं
बीए साइकोलॉजी और एमए साइकोलॉजी कोर्स में संशोधित के साथ ही बीएड तीसरे सेमेस्टर का नया सिलेबस छात्र और छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा आठ जनवरी को आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में कमरों का आवंटन किया जाएगा। संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा छह जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी। बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 6 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक कराई जाएगी। वहीं मास्टर ऑफ सोशल वर्क में तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा छह जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक चलेगी। एमम्यूज की परीक्षा आठ और नौ जनवरी को कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नरेंद्र देव हॉस्टल में कक्ष आवंटन 6-8 जनवरी तक
काशी विद्यापीठ के जिन नए छात्रों ने आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल में कमरा आवंटन के लिए समर्थ पोर्टल (ऑनलाइन)/ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किया है, उन सभी छात्रों को छह और सात जनवरी को कैंपस में आना होगा। गृहपति कार्यालय से अपना छात्रावास अनुमति पत्र (छात्रावास शुल्क स्लिप) लेकर 6 और 7 जनवरी तक छात्रावास का शुल्क रसीद की छायाप्रति और छात्रावास अनुमति पत्र हॉस्टल कार्यालय में जमा करना होगा।
प्रायोगिक परीक्षा 29 जनवरी से
काशी विद्यापीठ में पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योग के पहले सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 29 जनवरी को होगी। गंगापुर के डॉ. विभूति नारायण सिंह परिसर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में ये कोर्स संचालित होता है। प्रो. पीतांबर दास ने बताया कि परीक्षा सुबह 9 बजे से योग और प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में होगी। डीन ने कहा कि परीक्षा में विद्यार्थियों को अपनी प्रैक्टिकल फाइल और पोस्टर के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
यूपी कॉलेज में 9 कोर्स के रिजल्ट जारी, 1-15 जनवरी तक अवकाश
उदय प्रताप कॉलेज में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 16 जनवरी से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सोमवार को इसकी अधिसूचना महाविद्यालय की ओर से जारी कर दी गई है। वर्तमान में संचालित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के अंतर्गत नौ से ज्यादा कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हालांकि सेमेस्टर परीक्षाएं 29 दिसंबर को समाप्त होंगी। इसलिए कुछ पेपरों के रिजल्ट बाद में जारी होंगे। घोषित परीक्षा परिणामों की मार्कशीट छात्र-छात्राएं अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर डाउनलोड कर देख सकते हैं। वहीं, अब कॉलेज में आगामी सम सेमेस्टर की कक्षाओं के पठन–पाठन के लिए कॉलेज स्तर पर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
