{"_id":"59a8206d4f1c1be8278b4a64","slug":"monkey-died-in-overhead-water-tank-at-chunar-railway-station","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस रेलवे स्टेशन पर टंकी में मरे बंदर का पानी पीते रहे लोग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इस रेलवे स्टेशन पर टंकी में मरे बंदर का पानी पीते रहे लोग
ब्यूरो,अमर उजाला,मिर्जापुर
Updated Fri, 01 Sep 2017 10:42 AM IST
विज्ञापन

ओवर हेड टैंक
- फोटो : demo
विज्ञापन
कर्मचारियों की लापरवाही की हद है कि ओवर हेड टैंक में मरे बंदर के दुर्गंध वाला पानी रेलवे स्टेशन के यात्री व रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी पीते रहे। जानकारी होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला चुनार रेलवे स्टेशन का है।
टंकी में बंदर मरने की जानकारी होने पर बुधवार की रात कॉलोनी के लोग हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी होते ही कर्मचारी रात में पहुंचे और टंकी में मरे बंदर को बाहर निकाला और साफ सफाई कराई।
रेलवे स्टेशन पर पानी की सप्लाई के लिए रेलवे कॉलोनी में ओवर हेड टैंक बनाया गया है। ओवरहेड टैंक के रखरखाव व साफ सफाई की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस टंकी की वर्षों से सफाई नहीं कराई गई है।
नियमित यात्रा करने वाले रेल यात्री राजेश, संतोष, राजेंद्र ने बताया कि प्लेटफार्म पर जलापूर्ति के लिए लगे नल से कई दिन से बदबूदार पानी आ रहा था। वहीं रेलवे कालोनी निवासी महिलाओं ने बताया कि तीन चार दिनों से पानी काफी बदबू थी। जिससे लगा कि पानी की टंकी में कोई जानवर मरा हुआ है।
मामले की शिकायत की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। जब कॉलोनी के लोगों ने टंकी में देखा तो उसमें एक बंदर मृत पड़ा था। वहीं इस मामले में आईओडब्ल्यू रणजीत सिंह ने कहा कि टंकी में बंदर नहीं मरा था। टंकी की रूटीन सफाई कराई जा रही है। समय समय पर टंकी की सफाई भी कराई जाती है।

Trending Videos
टंकी में बंदर मरने की जानकारी होने पर बुधवार की रात कॉलोनी के लोग हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी होते ही कर्मचारी रात में पहुंचे और टंकी में मरे बंदर को बाहर निकाला और साफ सफाई कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर पानी की सप्लाई के लिए रेलवे कॉलोनी में ओवर हेड टैंक बनाया गया है। ओवरहेड टैंक के रखरखाव व साफ सफाई की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस टंकी की वर्षों से सफाई नहीं कराई गई है।
नियमित यात्रा करने वाले रेल यात्री राजेश, संतोष, राजेंद्र ने बताया कि प्लेटफार्म पर जलापूर्ति के लिए लगे नल से कई दिन से बदबूदार पानी आ रहा था। वहीं रेलवे कालोनी निवासी महिलाओं ने बताया कि तीन चार दिनों से पानी काफी बदबू थी। जिससे लगा कि पानी की टंकी में कोई जानवर मरा हुआ है।
मामले की शिकायत की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। जब कॉलोनी के लोगों ने टंकी में देखा तो उसमें एक बंदर मृत पड़ा था। वहीं इस मामले में आईओडब्ल्यू रणजीत सिंह ने कहा कि टंकी में बंदर नहीं मरा था। टंकी की रूटीन सफाई कराई जा रही है। समय समय पर टंकी की सफाई भी कराई जाती है।