वाराणसी: नवरात्र में रिंग रोड के एक लेन पर फर्राटा भरेंगे वाहन, दोनों लेन के फिनिशिंग का काम अंतिम दौर में
लोकार्पण से पहले ही रिंग रोड-2 को वाहनों के लिए शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसमें नवरात्र में ही 10 अक्तूबर से रिंग रोड की दाहिनी लेन को शुरू करने की योजना है। इसमें दो से तीन जगहों पर डायवर्जन लागू कर वाहनों का संचालन किया जाएगा।

विस्तार
वाराणसी शहर को जाम मुक्त करने के लिए बनाई गई रिंग रोड के एक लेन पर नवरात्र में ही यातायात का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए एक लेन को संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। रिंग रोड की दूसरी लेन को भी 15 दिन में फर्राटा के लिए तैयार कर लिया जाएगा। 25 अक्तूबर से पहले रिंग रोड को पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

कोइराजपुर से राजातालाब के बीच 17 किलोमीटर फोरलेन का काम अंतिम दौर में है। अब प्रशासन इस सड़क पर यातायात व्यवस्था शुरू करके भविष्य की योजना बनाने में जुट गया है। ऐसे में लोकार्पण से पहले ही रिंग रोड-2 को वाहनों के लिए शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसमें नवरात्र में ही 10 अक्तूबर से रिंग रोड की दाहिनी लेन को शुरू करने की योजना है।
इसमें दो से तीन जगहों पर डायवर्जन लागू कर वाहनों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद 25 अक्तूबर से पहले तक रिंग रोड को पूरी तरह से तैयार कर दोनों लेन को शुरू कर दिया जाएगा। यहां बता दें कि रिंग रोड पर वाहनों के आवागमन शुरू होने के बाद राजातालाब से ही गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर सहित अन्य जिलों में सीधे सफर किया जा सकेगा।
एक लेन को कराया जा रहा क्लीयर

इससे बड़े वाहनों का शहर में आने का सिलसिला भी कम हो जाएगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि रिंग रोड की एक लेन 10 अक्तूबर से शुरू कराने की तैयारी है। इसके लिए सर्वे कराकर एक लेन को क्लीयर कराया जा रहा है। इसके बाद दोनों लेन को 25 अक्तूबर तक शुरू करा दिया जाएगा।
एक नजर में रिंग रोड
- हरहुआ से राजातालाब की दूरी-17 किलोमीटर
- कार्य पूरा करने की अवधि- अक्तूबर 2021
- कार्य प्रारंभ होने का वर्ष- वर्ष 2019
- कार्यदायी संस्था- एनएचएआई
- परियोजना की लागत- 450 करोड़
- प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर और लखनऊ से आने वाले वाहन रिंग रोड के जरिए शहर के बाहर निकलेंगे