सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   New Year Gift to varanasi ring road vehicles run from december people get relief from jam

वाराणसी को नए साल से पहले मिलेगी सौगात: आउटर रिंग रोड के बाद इनर रिंग रोड पर फर्राटा भरेंगे वाहन, जाम से मिलेगी राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Fri, 29 Oct 2021 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार

इनर रिंग रोड का करीब 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। इस परियोजना को दिसंबर 2021 में पूरा किया जाना है। माना जा रहा है कि अगले दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी इस परियोजना की सौगात देंगे।

New Year Gift to varanasi ring road vehicles run from december people get  relief from jam
रिंग रोड, वाराणसी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिंग रोड के जरिए पूर्वांचल से अपनी कनेक्टिविटी मजबूत कर रही वाराणसी को नए साल से पहले इनर रिंग रोड की सौगात मिल जाएगी। दिसंबर तक फुलवरिया फोरलेन पर वाहनों को फर्राटा भराने की तैयारी की जा रही है। फुलवरिया इलाके में फ्लाईओवर और सड़क का काम पूरा कर लिया गया है।

loader


अब लहरतारा और बौलिया इलाके में रैंप उतारने की कवायद जारी है। इसके शुरू होते ही लहरतारा से कचहरी और शिवपुर पहुंचने में वाहन चालकों को जाम से राहत के साथ ही 30 मिनट तक का समय बचेगा।  जीटी रोड को कनेक्ट कर रही फुलवरिया फोरलेन शहरवासियों के लिए इनर रिंग रोड की सौगात होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कारण, लहरतारा के जरिए कचहरी, शिवपुर सहित बाबतपुर रोड के जरिए आउटर रिंग रोड से शहर जुड़ जाएगा। कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अंधरापुल पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी। फुलवरिया फोरलेन बनने के साथ लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा।
पढ़ेंः  कक्षा दो का छात्र कर रहा था शरारत, स्कूल संचालक ने छत से उल्टा लटका दिया, पुलिस ने हिरासत में लिया

पीएम मोदी देंगे सौगात

लहरतारा से जेपी मेहता और शिवपुर फोरलेन का करीब 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। इस परियोजना को दिसंबर 2021 में पूरा किया जाना है। माना जा रहा है कि अगले दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी इस परियोजना की सौगात देंगे।

मंडलायुक्त  दीपक अग्रवाल ने कहा कि  फुलवरिया फोरलेन को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके लिए दैनिक समीक्षा शुरू कराई गई है। रैंप का काम पूरा होते ही फुलवरिया फोरलेन का काम गति पकड़ लेगा। 

जीटी रोड से जुड़ेंगी पांच लेन

प्रयागराज सहित अन्य शहरों को जाने वाले वाहन जीटी रोड के जरिए आगे निकलेंगे। इसमें फ्लाईओवर की एक लेन लहरतारा चौराहे पर और दो लेन बौलिया पर उतरेगी। इसके साथ ही दो लेन लहरतारा चौराहे को पार करेगी। इसमें एक वरुणा नदी पर पुल, दो रेलवे ओवरब्रिज और एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।

एक नजर में
- फुलवरिया फोरलेन में सड़क की दूरी- 5.3 किमी
- परियोजना में दो रेलवे ब्रिज, एक फ्लाईओवर और एक वरुणा नदी का पुल
- 60 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन का निर्माण
- फुलवरिया शिवपुर संपार चार पर 627 मीटर का आरओबी 54.37 करोड़ की लागत से बनेगा
- समपार-5 पर 643 मीटर का आरओबी 52.60 करोड़ की लागत से तैयार होगा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed