{"_id":"62d1cb81b2e12f3b625d4013","slug":"nirf-ranking-bhu-out-of-top-ten-in-overall-category-varanasi-news-vns6642140185","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनआईआरएफ रैंकिंग : ओवरऑल श्रेणी में बीएचयू टॉप टेन से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनआईआरएफ रैंकिंग : ओवरऑल श्रेणी में बीएचयू टॉप टेन से बाहर
विज्ञापन

विज्ञापन
शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में इस बार बीएचयू की ओवरऑल रैंकिंग में गिरावट आई है। जबकि चिकित्सा संस्थानों में इस बार दो पायदान ऊपर आया है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्वविद्यालय तीन पायदान नीचे खिसक गया है।
शिक्षा मंत्रालय हर साल विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम सहित अन्य शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरी में जारी करता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार सुबह 11 बजे इसे जारी किया। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में ओवरऑल संस्थाओं की सूची में बीएचयू को 2021 में टॉप टेन में जगह जगह मिली थी। 2022 में बीएचयू इस सूची से बाहर हो गया है। इस बार 64.81 प्रतिशत अंकों के साथ वह 11वें स्थान पर है। पिछली बार 63.10 अंक के साथ 10वें नंबर पर था। विश्वविद्यालयों की सूची में पिछले साल 64.02 अंकों के साथ बीएचयू तीसरे स्थान पर था, इस बार 63.20 प्रतिशत अंक पाकर छठे स्थान पर है। पिछली बार शोध संस्थानों की सूची में 54.96 प्रतिशत अंकों के साथ बीएचयू 14वें स्थान पर था। इस बार 55.61 अंक प्राप्त कर 15वें नंबर पर है।
एक नजर में रैंकिंग
श्रेणी 2021 2022
ओवरऑल 10 11
विश्वविद्यालय 3 6
रिसर्च 14 15
मेडिकल 7 5

Trending Videos
शिक्षा मंत्रालय हर साल विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम सहित अन्य शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरी में जारी करता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार सुबह 11 बजे इसे जारी किया। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में ओवरऑल संस्थाओं की सूची में बीएचयू को 2021 में टॉप टेन में जगह जगह मिली थी। 2022 में बीएचयू इस सूची से बाहर हो गया है। इस बार 64.81 प्रतिशत अंकों के साथ वह 11वें स्थान पर है। पिछली बार 63.10 अंक के साथ 10वें नंबर पर था। विश्वविद्यालयों की सूची में पिछले साल 64.02 अंकों के साथ बीएचयू तीसरे स्थान पर था, इस बार 63.20 प्रतिशत अंक पाकर छठे स्थान पर है। पिछली बार शोध संस्थानों की सूची में 54.96 प्रतिशत अंकों के साथ बीएचयू 14वें स्थान पर था। इस बार 55.61 अंक प्राप्त कर 15वें नंबर पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक नजर में रैंकिंग
श्रेणी 2021 2022
ओवरऑल 10 11
विश्वविद्यालय 3 6
रिसर्च 14 15
मेडिकल 7 5