{"_id":"68c8592d9d33067c800af7ed","slug":"varanasi-news-schemes-worth-rs-111-crore-will-be-available-on-pm-modi-s-birthday-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: पीएम के जन्मदिन पर मिलेंगी 111 करोड़ की योजनाएं, नगर निगम की ओर से लोकार्पण-शिलान्यास का कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: पीएम के जन्मदिन पर मिलेंगी 111 करोड़ की योजनाएं, नगर निगम की ओर से लोकार्पण-शिलान्यास का कार्यक्रम
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को नगर निगम के मीटिंग हॉल में पत्रकारों से मेयर ने कहा कि यह पहली बार है कि पीएम के जन्मदिन पर नगर निगम की ओर से जनसुविधाओं को बेहतर करने के लिए शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को नगर निगम की ओर से जलकल परिसर में 111 करोड़ रुपये की योजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी। यह जानकारी मेयर अशोक कुमार तिवारी ने दी। पीएम के जन्मदिन पर 75 किलो केक भी काटा जाएगा।

Trending Videos
सोमवार को नगर निगम के मीटिंग हॉल में पत्रकारों से मेयर ने कहा कि यह पहली बार है कि पीएम के जन्मदिन पर नगर निगम की ओर से जनसुविधाओं को बेहतर करने के लिए शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि शहर में 383 सड़क निर्माण, मरम्मत, चौका और जलनिकासी के कार्य कराए जाएंगे। जो आठों जोन और पांचों विधानसभा में 63.76 करोड़ की लागत से 65.68 किमी लंबाई में होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि शहर में प्राइमरी कलेक्शन के लिए 8 ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कार्य 1.53 करोड़ से कराया जाएगा। शहर के 75 कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार कार्य 1.18 करोड़ से कराया जाएगा। पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 लोगों की क्षमता के शेल्टर होम का निर्माण कार्य 30.28 लाख से कराया जाएगा। कुत्तों का घर बैठे पंजीकरण की शुरुआत की जाएगी। सचल पशु बंदी वाहन का लोकार्पण होगा। कुत्तों की समस्या के लिए एबीसी सेंटर बना है। इसमें बंध्याकरण की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
रुद्राक्ष में कजरी महोत्सव आज
मेयर ने कहा कि मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कजरी महोत्सव का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में तीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें लोक गायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, रागिनी चंद्रा, प्रियंका चौहान की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम को शहर की नौ संस्थाएं करा रही हैं। नगर निगम केवल सहयोग कर रहा है। हर साल 16 सितंबर को कजरी महोत्सव होगा। इस कार्यक्रम में परिवार के साथ काशीवासियों को बुलाया गया है।