{"_id":"646067e6416e177d0507e2b8","slug":"nsui-bhu-celebrated-victory-of-congress-in-karnatak-taunted-by-showing-lpg-cylinders-2023-05-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का NSUI-BHU मनाया जश्न, LPG सिलिंडर को अगरबत्ती दिखाकर कसा तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का NSUI-BHU मनाया जश्न, LPG सिलिंडर को अगरबत्ती दिखाकर कसा तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 14 May 2023 10:17 AM IST
सार
वाराणसी में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया गया। बीएचयू के सिंहद्वार पर एनएसयूआई और अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस ने ढोल-नगाड़ों के बीच मिठाईयां बंटी। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई।
विज्ञापन
बीएचयू के सिंह द्वार पर छात्रों का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का जश्न शनिवार को मनाया गया। बीएचयू के सिंहद्वार पर एनएसयूआई और अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस ने ढोल-नगाड़ों के बीच मिठाईयां बंटी। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। कार्यकर्ताओं ने जश्न के दौरान ही रसोई गैस सिलिंडर को अगरबत्ती दिखाकर भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर पर तंज कसा।
Trending Videos
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा की कोशिशों के बावजूद कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नकार दिया। कांग्रेस के दौर में महंगाई को मुद्दा बनाने वाली भाजपा के राज में रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल से लगायत हर वस्तु के बढ़े दाम और मंहगाई की मार से जनता त्रस्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करवट ले रही हिंदुस्तान की राजनीति
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत ने स्पष्ट रूप से संदेश दे दिया कि हिंदुस्तान की राजनीति अब करवट ले रही है। जीत का श्रेय राहुल गांधी को जाता है। कर्नाटक से विजयश्री के रूप में निकला यह ऐतिहासिक संदेश पूरे भारत में जाएगा।
ये भी पढ़ें; वाराणसी में फिर भाजपा सरकार, प्रचंड जीत के साथ मेयर बने अशोक तिवारी
कर्नाटक विधानसभा में मिली ऐतिहासिक जीत का असर आगे आने वाले समय में अन्य विधानसभा चुनावों में पड़ेगा।