सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   PM Modi varanasi visit updates: festive atmosphere will be Babatpur to Ring Road SPG checked security arrangements

पीएम मोदी का काशी दौरा: बाबतपुर से रिंग रोड तक रहेगा उत्सव का माहौल, कल पहुंचेंगे सीएम योगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Fri, 22 Oct 2021 01:23 AM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से ठीक पहले 25 अक्तूबर को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। वह करीब ढाई घंटे रुकेंगे। वो वाराणसी में रिंग रोड-2 के किनारे मेहंदीगंज के कल्लीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के हाथों काशीवासियों को 30 परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।

PM Modi varanasi visit updates: festive atmosphere will be Babatpur to Ring Road SPG checked security arrangements
पीएम मोदी 25 अक्तूबर को करेंगे वाराणसी का दौरा। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 25 अक्तूबर को बाबतपुर से रिंग रोड तक उत्सव का माहौल रहेगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी बाबतपुर से रिंग रोड स्थित जनसभा स्थल तक सड़क मार्ग से आएंगे। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं और काशीवासियों की ओर से उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


एयरपोर्ट से रिंग रोड तक प्रमुख स्थानों पर बटुक स्वस्तिवाचन के साथ शंखनाद करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह खड़े होकर पुष्पवर्षा करेंगे। इसके साथ ही 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण पर पीएम के धन्यवाद के लिए होर्डिंग लगाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें ये खबर- कोरोना टीकाकरण में देश ने रचा इतिहास: वाराणसी के अरुण राय को लगा 100 करोड़वां टीका, पीएम मोदी ने पूछा ये सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले काशीवासियों को पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यहीं से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

एसपीजी ने किया रूट और जनसभा स्थल का निरीक्षण

PM Modi varanasi visit updates: festive atmosphere will be Babatpur to Ring Road SPG checked security arrangements
मेहंदीगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जोरों पर तैयारियां। - फोटो : अमर उजाला

स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) के सदस्य बृहस्पतिवार को पहुंच गए और पीएम के रूट के साथ ही जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मंच के पीछे ही प्रधानमंत्री कार्यालय तैयार करने की सहमति दे दी गई है। उससे थोड़ी दूरी पर मुख्यमंत्री कॉटेज बनाया जाएगा। एसपीजी ने मंच तक पीएम के पहुंचने के रास्ते पर भी प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंथन किया। उधर, बाबतपुर से जनसभा स्थल तक 29 किलोमीटर के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थान भी चिह्नित किया गया है।

ये खबर पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण: रिंग रोड पर सफर का इंतजार 25 को होगा खत्म, बनारस को मिलेगी जाम से मुक्ति

23 को सीएम के सामने तय होगी फाइनल सूची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्तूबर को वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री पहले पीएम आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद वे परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि 30 परियोजनाओं की सूची पर सहमति मिली है। मगर, मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रशासन अब परियोजनाओं को पूरा करने के साथ ही उसे संवारने में जुट गया है।

जिले से 45 हजार किसान रैली में होंगे शामिल
किसानों के मुद्दे पर मुखर विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने लिए भाजपा ने रैली में 45 हजार किसानों को शामिल कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें 30 हजार किसान जिले और 15 हजार किसान महानगर से जनसभा स्थल में पहुंचेेंगे। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री जयनाथ मिश्र ने बताया कि घर घर जाकर किसानों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed