सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   PM Modi will lay foundation stone for ship repairing center in Varanasi

Exclusive: जामनगर से रामनगर के शिप रिपेयरिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, खास नीतियों को देगा गति

नीलांबुज तिवारी, संवाद न्यूज एजेंसी, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 19 Sep 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात से रामनगर के शिप रिपेयरिंग सेंटर का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। अब गंगा किनारे ही ड्राई-डॉक तैयार होगा। 

PM Modi will lay foundation stone for ship repairing center in Varanasi
रामनगर में बनेगा शिप रिपेयरिंग सेंटर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गंगा के किनारे अब सिर्फ नावें और क्रूज ही नहीं चलेंगे, बल्कि यहीं पर उनकी मरम्मत की भी व्यवस्था होगी। रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल पर देश का पहला मैदानी क्षेत्र स्थित शिप रिपेयरिंग सेंटर बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात से ऑनलाइन इसका शिलान्यास करेंगे।

loader


यह सेंटर पीएम गति शक्ति और जलमार्ग विकास जैसी नीतियों को गति देगा। अभी तक जहाजों और बड़े जलयानों की मरम्मत समुद्र किनारे ही होती थी, लेकिन अब गंगा किनारे ही ड्राई-डॉक तैयार होगा। इससे न सिर्फ समय और धन की बचत होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। आईडब्ल्यूएआई अधिकारियों के मुताबिक, एक जलयान की मरम्मत में रोजाना 30-40 लोगों की जरूरत पड़ती है। रामनगर बंदरगाह पर एक साथ चार जलयानों की मरम्मत संभव होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


समुद्र किनारे के बाद पहली बार गंगा किनारे बनेगा सेंटर
अबतक सिर्फ समुद्र किनारे ही जलयानों को बनाने और उनका मरम्मत किया जाता था लेकिन जलमार्ग यातायात को बढ़ावा देने के लिए पीएम गति शक्ति के तहत रामनगर में मल्टी मॉडल टर्मिनल से जलयानों की आवाजाही शुरू की गई है। अब जलयानों के मरम्मत करने का काम यहां शुरू होगा।

क्या है ड्राई-डॉक

यह पानी के किनारे बना आयताकार बेसिन होता है। जलयान को इसमें खड़ा करने के बाद पंप से पानी निकाल दिया जाता है। सूखी सतह पर जहाज की मरम्मत की जाती है। काम पूरा होते ही इसमें दोबारा पानी भरकर जहाज को मुख्य धारा में उतार दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें; License Fees: शराब का बढ़ाया ही नहीं, अस्पताल- होटल कोचिंग से वसूलेंगे दोगुना लाइसेंस शुल्क

क्या बोले अधिकारी
जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल पर ड्राई-डॉक का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। इससे गंगा में जलमार्ग यातायात और तेज होगा। -संजीव कुमार, प्रभारी, आईडब्ल्यूएआई वाराणसी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed