सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   PM narendra Modi will inaugurate varanasi ring road on 25 october varanasi traffic get freedom from road jam

पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण: रिंग रोड पर सफर का इंतजार 25 को होगा खत्म, बनारस को मिलेगी जाम से मुक्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Wed, 20 Oct 2021 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

नवरात्र से ही रिंग रोड पर यातायात संचालन की तैयारी की जा रही थी। मगर, कई जगहों पर काम पूरा नहीं होने के कारण इस योजना पर अमल नहीं किया जा सका। अब जिला प्रशासन ने रिंग रोड पर 25 अक्तूबर से यातायात संचालन की तैयारी में है।

PM narendra Modi will inaugurate varanasi ring road on 25 october varanasi traffic get freedom from road jam
रिंग रोड, वाराणसी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था के लिए संजीवनी बनने वाली रिंग रोड पर सफर करने का इंतजार 25 अक्तूबर को ही पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण से पहले रिंग रोड पर यातायात संचालन की तैयारी परवान नहीं चढ़ पाई। कारण, कोरौती से पहले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


हालांकि 22 अक्तूबर तक आरओबी का काम पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद रेलिंग और सड़क की फिनिशिंग का काम किया जाएगा। 24 अक्तूबर को रिंग रोड को सजा संवार तैयार कर दिया जाएगा। दरअसल, अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही रिंग रोड पर यातायात संचालन की तैयारी की जा रही थी। मगर, कई जगहों पर काम पूरा नहीं होने के कारण इस योजना पर अमल नहीं किया जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन

पढ़ेंः पीएम मोदी का वाराणसी आगमन: आयुष अस्पताल का लोकार्पण टला, आज तय होगी परियोजनाओं की फाइनल सूची

अब जिला प्रशासन ने रिंग रोड पर 25 अक्तूबर से यातायात संचालन की तैयारी में है। रिंग रोड पर वाजिदपुर के पास सड़क लिंक का काम अंतिम दौर में है और कोरौती के पास आरओबी पर फिनिशिंग काम दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी को 24 अक्तूबर तक रिंग रोड को तैयार कर मशीनों और मजदूरों को हटाने का निर्देश जारी किया गया है।

25 अक्तूबर को पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण के बाद रिंग रोड पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।  प्रयागराज हाईवे स्थित राजातालाब से बाबतपुर रोड कोइराजपुर तक सड़क बनने के साथ शहरवासियों को जाम से निजात मिल जाएगी। बड़े वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।

भारी वाहनों के लिए लागू होगी नो एंट्री

PM narendra Modi will inaugurate varanasi ring road on 25 october varanasi traffic get freedom from road jam
रिंग रोड, वाराणसी - फोटो : अमर उजाला
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि  रिंग रोड का काम लगभग पूरा हो गया है। दो तीन दिन में फिनिशिंग का काम समाप्त कर लिया जाएगा। 25 अक्तूबर से ही इस पर यातायात संचालन कराया जाएगा।

रिंग रोड पर वाहनों का संचालन शुरू होने के बाद शहर में भारी वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने यातायात पुलिस को सर्वे कर योजना बनाने का निर्देश भी जारी किया है। माना जा रहा है दीपावली से पहले नो एंट्री के नए नियम लागू कर दिए जाएंगे।

तीन राज्यों और चार नेशनल हाईवे को जोड़ेगा रिंग रोड

यह रिंग रोड राजातालाब में कोलकाता से दिल्ली तक जाने वाले नेशनल हाई वे, हरहुआ में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे, लमही के आगे पांडेयपुर मार्ग पर वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाईवे और चिरईगांव में वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे को जोड़ेगा। 

वहीं चंदौली के लौंदा झांसी में नेशनल हाईवे में मिलने वाले रिंग रोड से चंदौली के साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से आने वाले वाहन भी इस रिंग रोड के जरिए शहर में बिना प्रवेश किए आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर के लिए आवागमन कर सकते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed