{"_id":"696e10e4392007630206ed8e","slug":"police-line-cricket-ground-varuna-zone-won-practice-match-and-commissioner-of-police-scored-23-run-in-varanasi-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sports: वाराणसी पुलिस लाइन में अभ्यास मैच, वरुणा जोन की हुई जीत, सीपी ने बनाए 23 रन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports: वाराणसी पुलिस लाइन में अभ्यास मैच, वरुणा जोन की हुई जीत, सीपी ने बनाए 23 रन
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 19 Jan 2026 04:40 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी में पुलिस लाइन में क्रिकेट मैदान का शुभारंभ अभ्यास मैच से हुआ। इस दौरान सीपी ने 23 रन बनाए। वरुणा जोन की जीत हुई।
अभ्यास मैच में क्रिकेट खेलते पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस लाइन में क्रिकेट मैदान का शुभारंभ रविवार को अभ्यास मैच से हुआ। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वरुणा जोन की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी की और 23 रन बनाए। इस मैच में वरुणा जोन से गोमती जोन का हरा दिया है।
Trending Videos
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और गोमती जोन के एडीसीपी वैभव बांगर की टीम के बीच रविवार को अभ्यास मैच खेला गया। पहले मैच में डीसीपी वरुणा की टीम ने जीत दर्ज की। अन्य पुलिस अधिकारियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस लाइन में अब तक क्रिकेट ग्राउंड नहीं था। पहली बार मैदान में क्रिकेट खेला गया। इससे पुलिसकर्मी उत्साहित हैं। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मैदान तैयार किया गया है। अब हर रविवार को क्रिकेट मैच होंगे।
