{"_id":"5fd1126d8ebc3e3ba64209dd","slug":"raids-by-a-company-representative-and-police-in-gurgaon-in-varanasi","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में गुड़गांव की एक कंपनी प्रतिनिधियों और पुलिस ने की छापेमारी, 9 दुकानदार कंपनी के असली पैकेट में बेच रहे थे नकली बेयरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में गुड़गांव की एक कंपनी प्रतिनिधियों और पुलिस ने की छापेमारी, 9 दुकानदार कंपनी के असली पैकेट में बेच रहे थे नकली बेयरिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Wed, 09 Dec 2020 11:37 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वाराणसी के चौक थाना अंतर्गत काशीपुरा, चेतगंज और नदेसर स्थित नौ दुकानों में गुड़गांव की एक कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली बेयरिंग बेची जा रही थी। यह खुलासा नई दिल्ली से आए कंपनी के प्रतिनिधियों और पुलिस की संयुक्त टीम के छापे में हुआ। बरामद नकली बेयरिंग की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

Trending Videos
नई दिल्ली से आए एक कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सूचना मिली थी कि उनकी फर्म के नाम और पैकेट का इस्तेमाल कर नकली बेयरिंग बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि कर पुलिस की टीम के साथ काशीपुरा, चेतगंज और नदेसर क्षेत्र में उनकी कंपनी के नाम से नकली बेयरिंग बेच रहे नौ दुकानदारों की दुकानों में छापा मारा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में चौक और चेतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि के अनुरोध पर पुलिस टीम भेजी गई थी। बेयरिंग जब्त कर उनकी गिनती कराई जा रही है। कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर के कुछ अन्य दुकानदारों को भी चिह्नित किया गया है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी।