{"_id":"620208026d96e051e6218961","slug":"rajgir-mistri-dies-after-being-crushed-by-college-bus-police-is-identifying-in-varanasi","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी: महाविद्यालय की बस से कुचलकर राजगीर मिस्त्री की मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी: महाविद्यालय की बस से कुचलकर राजगीर मिस्त्री की मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Tue, 08 Feb 2022 11:34 AM IST
विज्ञापन
बस हादसे में मौत।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रोड स्थित एक महाविद्यालय की बस से कुचलकर मंगलवार की सुबह राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। सिगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कबीरचौरा स्थित मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके झोले से करनी व हथौड़ी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह राजगीर मिस्त्री था।
Trending Videos
सिगरा थाना अंतर्गत काशी विद्यापीठ रोड स्थित एक महाविद्यालय है, सुबह के समय महाविद्यालय से बस निकलकर मुख्य मार्ग पर जा रही थी। उसी समय अधेड़ उम्र का एक राजगीर मिस्त्री बस की चपेट में आ गया। बस के पिछले पहिए से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मृतक के झोले से मिले करनी, बसुली, हथौड़ी को देख अंदाजा लगाया गया कि वह राजगीर मिस्त्री का काम करता था। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया, शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
