सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Ram Mandir: Weddings will be held on the day of Pran Pratistha, bookings for delivery in hospitals are full

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बजेगी शहनाई..अस्पतालों में गूंजेंगी किलकारियां, हॉस्पिटल में बुकिंग फुल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Wed, 10 Jan 2024 08:42 AM IST
सार

अयोध्या में राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा वाले दिन को हर कोई खास बनाने में लगा है। ऐसे में बहुत से लोगों ने 22 जनवरी को शादी की तिथि भी तय की है। उधर गर्भवती महिलाओं की बात करें तो जिन लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने डिलीवरी के लिए 20 से 25 जनवरी के बीच का समय सुझाया है, उनमें अधिकांश ने अपनी डिलीवरी 22 को कराने का प्रस्ताव डॉक्टर के समक्ष रखा है।

विज्ञापन
Ram Mandir: Weddings will be held on the day of Pran Pratistha, bookings for delivery in hospitals are full
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बजेगी शहनाई..अस्पतालों में गूंजेंगी किलकारियां - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात यह रुपा। कीजै सिसुलीला अतिप्रियसीना। यह सुख परम अनूपा। रामचरितमानस के बालकांड में गोस्वामी तुलसीदास ने इस छंद के माध्यम से माता कौशल्या के वात्सलय का वर्णन किया है। भगवान के चतुर्भुज रुप के बजाय उनके सिसुरुप को मांगा है। अब जब प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं तो काशी में रहने वाली माताएं, प्राण प्रतिष्ठा वाले मुर्हूत में भगवान के बाल स्वरुप में अपने आंचल में चाहती है। राममंदिर में प्राणप्रतिष्ठा वाले दिन(22 जनवरी) को खास बनाने के लिए ही कई गर्भवती महिलाओं, परिजनों ने उसी दिन अपना ऑपरेशन करने की इच्छा डॉक्टरों से जाहिर की है। उधर इस पावन दिवस पर अपने दांपत्य जीवन को यादगार बनाने के लिए बहुत से परिवारों ने बेटे-बेटियों की शादी का मुहुर्त भी निकलवाया है। इसके लिए शहर के 90 प्रतिशत मैरेज लॉन बुक हो गए है।

Trending Videos

अयोध्या में राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा वाले दिन को हर कोई खास बनाने में लगा है। मकर संक्रांति के बाद से वैवाहिक अनुष्ठान भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों ने 22 जनवरी को शादी की तिथि भी तय की है। इसको लेकर घरों में उत्सव जैसा माहौल बना है। उधर गर्भवती महिलाओं की बात करें तो जिन लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने डिलीवरी के लिए 20 से 25 जनवरी के बीच का समय सुझाया है, उनमें अधिकांश ने अपनी डिलीवरी 22 को कराने का प्रस्ताव डॉक्टर के समक्ष रखा है। उनका कहना है कि वह अपनी डिलीवरी को खास बनाना चाहती हैं। अब डॉक्टर भी इसी दिन सिजेरियन प्रसव करने की तैयारी कर रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

केस-1

पांडेयपुर की उर्मिला अपनी डिलीवरी को लेकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर ने 20 से 25 जनवरी की तिथि सुझाई थी। राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा वाले दिन डिलीवरी करने का मैने डॉक्टर को प्रस्ताव दिया, जिस पर उन्होंने 22 को डिलीवरी करने की सहमति भी दी है। मेरे लिए 22 जनवरी से शुभ दिन और कोई नहीं हो सकता है।

केस-2

रमदत्तपुर की स्वाति सिन्हा भी 22 जनवरी को अपनी डिलीवरी कराना चाहती है। स्वाति का कहना है कि प्रभु श्रीराम उनके जीवन के आदर्श हैं। प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से उसी दिन डिलीवरी करने को डॉक्टर ने कह दिया है।

 

आम तौर पर गर्भवती महिलाएं अपनी डिलीवरी को खास बनाना चाहती है। इसी कारण वह विशेष दिन पर अपनी डिलीवरी कराने का प्रस्ताव देती हैं। 22 जनवरी के लिए भी कई महिलाओं ने प्रस्ताव दिया है। पूरी जांच के बाद उनकी डिलीवरी 22 को की जाएगी। -डॉ. शिप्राधर, स्त्री रोग विशेषज्ञ

31 दिसंबर हो या नए साल का पहला दिन। होली हो या दीपावली। इस तरह के विशेष अवसरों पर ढेर सारी महिलाएं डिलीवरी कराना चाहती हैं। इस साल भी नए साल के पहले दिन डिलीवरी हुई। इसके पीछे उनको दिन को खास बनाने के साथ ही बच्चे का जन्मदिन याद होना वजह होती है।-डॉ. आकांक्षा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ

अस्पताल में 20 से 25 जनवरी के बीच डिलीवरी का जिन महिलाओं को समय दिया गया है। उसमें से कुछ महिलाओं, परिजनों ने 22 जनवरी वाले दिन डिलीवरी कराने का प्रस्ताव दिया है। इस तिथि पर डिलीवरी कराने की तैयारी है। -डॉ. नीलम ओहरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ

शहर के 90 फीसदी लॉन और बैंक्विट हाल बुक

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शहर में 90 फीसदी मैरेज लॉन और बैंक्विट हाल, होटल शादियों के लिए बुक है। जिले के 1163 पंजीकृत वैवाहिक लॉन में 90 फीसदी में 22 को शादियां होनी हैं। इसके अलावा 1500 से अधिक छोटे बड़े होटल और बैंक्वेट हॉल भी उस दिन के लिए बुक है। करीब 70 फीसदी होटलों में शादी होंगी। वाराणसी मैरेज लॉन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ने बताया कि 22 जनवरी के दिन सबसे अधिक शादी होंगी। लॉन बुक हो चुके हैं। बाकी सभी तैयारियां चल रही हैं। कैटरिंग संचालक रौनक गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर हर साल से अधिक ऑर्डर इस साल मिले हैं। होटल प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि खास दिन पर अधिक लोगों ने मांगलिक कार्यक्रम रखा है। रिंग सेरेमनी और शादी की बुकिंग है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed