वाराणसी: डेढ़ साल में ही उखड़ने लगी रिंग रोड, गर्मी में भारी वाहनों का दबाव नहीं झेल पा रही सड़क
वाराणसी रिंग रोड फेज-2 का लोकार्पण 25 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। करोड़ों की लागत से निर्मित रिंग रोड फेज-2 की हालत डेढ़ साल के भीतर ही खराब होने लगी।
विस्तार
वाराणसी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डेढ़ साल पहले मिर्जामुराद से हरहुआ जाने के लिए रिंग रोड फेज-2 का निर्माण किया गया था। यह सड़क अभी से उखड़ने लगी है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिंग रोड फेज-2 का लोकार्पण 25 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
करोड़ों की लागत से निर्मित रिंग रोड फेज-2 की हालत डेढ़ साल के भीतर ही खराब होने लगी। गर्मी और तेज धूप की थपेड़े सड़कों के लिए असहनीय साबित हो रहे हैं। सड़क के उखड़ने से मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानक का पालन नहीं होने से सड़क जल्दी खराब हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक आरएस यादव ने कहा कि मिर्जामुराद से हरहुआ सड़क पर भारी वाहनों के दबाव काफी बढ़ गया है। इससे सड़कें उखड़ रही है। जल्द ही इसे ठीक कराया जाएगा।
सामग्री का सही इस्तेमाल न होने से खराब होती है सड़क
इंजीनियरिंग विभाग बीएचयू के सिविल इंजीनियर डॉ. बिंद्र कुमार ने बताया कि सड़क बनाते समय अच्छी तरह से कुटाई न किए जाने और सामग्री का सही से इस्तेमाल न करने से सड़क जल्दी खराब होती है। तारकोल से बनाई जाने वाली सड़कों को बनाते समय पतली परत रखना जरूरी है। तारकोल की परत 20 सेमी से ज्यादा नहीं रखना चाहिए।
भोजूबीर में धंसी सड़क, परेशान हुए राहगीर
ओवरलोड वाहनों की परिवहन विभाग कर रहा अनदेखी
सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के चलने के मामले में परिवहन विभाग ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति तब है जब लगातार जनप्रतिनिधियों की ओर से भी इसकी शिकायत की जा रही है।
ओवरलोड वाहनों के संचालन को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ ही सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने शिकायत शासन से की थी।
हालांकि इस मामले में परिवहन विभाग की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि पिछले महीने परिवहन आयुक्त को लिखे पत्र में कार्रवाई की मांग की गई थी। एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे।