{"_id":"60d2b9969cc2802c3055d2dd","slug":"sewer-water-entered-in-bankati-hanuman-temple-at-varanasi-anger-among-devotees-worship-interrupted","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसीः बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भगृह में घुसा सीवर का पानी, श्रद्धालुओं में आक्रोश , पूजा-पाठ बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसीः बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भगृह में घुसा सीवर का पानी, श्रद्धालुओं में आक्रोश , पूजा-पाठ बाधित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Wed, 23 Jun 2021 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार
प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर के पुजारी की बुधवार तड़के नींद खुली तो देखा कि मंदिर परिसर में सीवर का पानी भर गया था। उन्होंने हनुमान जी के मंदिर के कपाट खोले तो वह सन्न रह गए। सीवर का पानी मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गया था।

मंदिर के गर्भ गृह में घुसा सीवर का पानी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धर्म की नगरी काशी में जलकल और नगर निगम की लापरवाही से प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर में सीवर का पानी घुस गया। भगवान का विग्रह पानी में डूबने से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। बुधवार तड़के मंदिर के पुजारी की जब नींद खुली तो देखा कि मंदिर परिसर में सीवर का पानी भर गया था। उन्होंने हनुमान जी के मंदिर के कपाट खोले तो वह सन्न रह गए।
विज्ञापन

Trending Videos
सीवर का पानी मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गया था। इसके कारण भोर में होने वाला श्रृंगार और आरती नहीं हो सकी। जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्रा ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी में यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। मंदिर के गर्भ गृह में सीवर का पानी चला गया और उसकी वजह से भगवान की आरती एवं श्रृंगार नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी तरह मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र ने भगवान की आरती एवं सांकेतिक श्रृंगार किया। मंदिर के सेवादारों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी पानी नहीं निकाला जा सका है।