{"_id":"5c2899f2bdec2256d57187f3","slug":"silver-crown-and-charity-box-theft-from-lahurabir-baba-temple-in-varanasi","type":"story","status":"publish","title_hn":"लहुराबीर बाबा मंदिर से चांदी का मुकुट और दान पात्र चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लहुराबीर बाबा मंदिर से चांदी का मुकुट और दान पात्र चोरी
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी
Published by: shashikant misra
Updated Mon, 31 Dec 2018 11:14 AM IST
विज्ञापन

इस मंदिर हुई चोरी
- फोटो : amar ujala
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के सेनपुरा स्थित लहुराबीर बाबा मंदिर से चोर चांदी का मुकुट और दान पात्र चुरा ले गए। रविवार की सुबह जब आस-पास के लोग मंदिर में दर्शन पूजा करने गए तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।
चोरी के संबंध में इंस्पेक्टर चेतगंज ने बताया कि मंदिर के पास लगे सीसी कैमरे में एक युवक मंदिर के अंदर कूद कर मुकुट चोरी करते हुए नजर आ रहा है। विशाल पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज के आधार पर चोर ती तलाश की जा रही है।
चोरी के मामले में मंदिर के महंत अरविंद पांडेय और उनके पुत्र विशाल ने बताया कि इससे पहले भी चोर लहुराबीर बाबा मंदिर को अपना निशाना बना चुके हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
चोरी के संबंध में इंस्पेक्टर चेतगंज ने बताया कि मंदिर के पास लगे सीसी कैमरे में एक युवक मंदिर के अंदर कूद कर मुकुट चोरी करते हुए नजर आ रहा है। विशाल पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज के आधार पर चोर ती तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरी के मामले में मंदिर के महंत अरविंद पांडेय और उनके पुत्र विशाल ने बताया कि इससे पहले भी चोर लहुराबीर बाबा मंदिर को अपना निशाना बना चुके हैं।