{"_id":"6534f2ec4c80107b97055f83","slug":"speeding-vehicle-collides-with-auto-driver-dies-chaos-among-family-members-2023-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, परिजनों में कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, परिजनों में कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 22 Oct 2023 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पर शुद्धिपुर के पास तेज रफ्तार बोलेरे ने ऑटो में टक्कर मार दी। रविवार सुबह हुए इस हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक की मौत हो गई। बोलेरो चालक फरार हो गया।

क्षतिग्रस्त ऑटो की सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पर शुद्धिपुर के पास तेज रफ्तार बोलेरे ने ऑटो में टक्कर मार दी। रविवार सुबह हुए इस हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। इधर, ऑटो चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
विज्ञापन
Trending Videos
छतरीपुर निवासी राजनाथ पटेल (55) ऑटो चलाता था। वह रात में भाड़ा लेकर जौनपुर गया था। रविवार सुबह घर लौट रहा था। शिवपुर बाईपास पर शुद्धिपुर में यू टर्न करते समय पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में राजनाथ पटेल बुरी तरह से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को दीनदयाल अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजनाथ के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सबसे छोटे बेटे की शादी करनी बाकी थी । राजनाथ की पत्नी राधिका पटेल का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटे पंकज पटेल ने शिवपुर थाने में अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।