सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sports News of 180 players from 12 teams across country will play football in Kashi

Sports News: पहली बार देश की 12 टीमों के 180 खिलाड़ी खेलेंगे काशी में फुटबॉल, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 23 Dec 2025 05:57 PM IST
सार

Varanasi News: डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहली बार सीआईएसएफ दिल्ली और यूनाइटेड क्लब बिहार की टीम खेलेंगी। खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल को अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है।
 

विज्ञापन
Sports News of 180 players from 12 teams across country will play football in Kashi
फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार कराते आयोजक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्षेत्रीय खेल कार्यालय और यूपी फुटबॉल संघ की ओर से अखिल भारतीय आमंत्रण इनामी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी। इसमें देशभर की 12 टीमों के करीब 180 खिलाड़ी फुटबॉल खेलेंगे। पहली बार सीआईएसएफ दिल्ली और यूनाइटेड क्लब बिहार की टीम सिगरा स्टेडियम के मैदान पर खेलेंगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में खेलने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी सोमवार दोपहर वाराणसी पहुंचकर टीमों का पंजीकरण करा दिया है। इस प्रतियोगिता से स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल को अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है।

Trending Videos


वाराणसी में यह लीग 23 से 30 दिसंबर तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तीन टीमें हिस्सा लेंगी। यूपी पुलिस, उत्तर प्रदेश एकादश और संयुक्त फुटबॉल छात्रावास के युवा फुटबॉलर अपना खेल कौशल दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और कोच शम्सी रजा की देखरेख में फुटबॉल मैदान पर स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का छिड़काव कराने के बाद मैदान में रासायनिक खाद डाली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रतियोगिता में खेलने वाली टीमें
सीआईएसएफ दिल्ली, यूनाइटेड क्लब सिवान बिहार, यूपी पुलिस, जापिया क्लब असम, झारखंड एकादश, मां कामाख्या क्लब बक्सर, बिहार एकादश, संयुक्त छात्रावास यूपी, सीआरपीएफ जालंधर पंजाब, पंजाब पुलिस, उत्तराखंड एकादश, उत्तर प्रदेश एकादश।

25 पदक जीतकर राधाकृष्ण सदन बना विजेता
गंगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेल का आगाज सोमवार दोपहर मार्च पास्ट से हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य बलदेवी पीजी कॉलेज भवनाथ सिंह ने खिलाड़ियों खेल शुरू कराया। एथलेटिक्स में 25 पदक जीतकर राधाकृष्ण सदन विजेता बना। कबड़्डी में स्वामी विवेकानंद सदन हाउस ने एपीजे अब्दुल कलाम सदन को 37-16, आर्यभट्ट सदन ने राधा सदन को 28 -13 से हराया। 100 मीटर दौड़ में 12 स्वर्ण, 3 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ राधाकृष्णन सदन प्रथम स्थान, 11 स्वर्ण, 12 रजत तथा 8 कांस्य पदक के साथ स्वामी विवेकानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहे। 7 स्वर्ण 7 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ कलाम सदन तृतीय स्थान पर रहा। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल, संचालन प्रधानाचार्य संदीप सिंह, धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह ने दिया। मौके पर आशीष मिश्र, डॉ दिलीप पटेल, विकास दत्त मिश्रा मौजूद रहे।

खोखो और दौड़ में बच्चों ने दिखाया दमखम

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा लालपुर स्टेडियम में हुआ। पहले दिन खोखो और दौड़ प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने हिस्सा लिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया। खिलाडियों की ओर से मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के चार जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे दो वर्गों में बैडमिंटन, जिमनास्टिक, कबड्डी, जैसे कई खेल में हिस्सा लेंगे। जनपद वाराणसी के एडी बेसिक वाराणसी मंडल वाराणसी हेमंत राव, डॉ. गोरखनाथ पटेल, उपासना रानी वर्मा रहीं।

राष्ट्रीय शतरंज में वाराणसी के गोविंद विजेता
आजमगढ़ के खनियरा स्थित एक विद्यालय में अखिल भारतीय शतरंज संघ व उत्तर प्रदेश चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेता वाराणसी के गोविंद बने। प्रतियोगिता में देशभर से आए लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उपविजेता वाराणसी के आर्यन वर्मा रहे। नई दिल्ली के अक्षत नेगी तीसरे स्थान पर रहे। बलराम बरनवाल और अमित शेरवानी ने विजेताओं को दो लाख रुपये नकद, ट्रॉफी दी।  

इसे भी पढ़ें; UP: मऊ में पांच साल बाद शुरू हुई सांसद खेल प्रतियोगिता, घोसी सांसद ने पोस्टर से नाम गायब करने का लगाया आरोप

क्लेकोर्ट पर किया वाॅलीबाॅल का अभ्यास
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता सिगरा के डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 से 11 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके लिए यूपी टीम का राष्ट्रीय शिविर सिगरा स्टेडियम में लगाया गया है। सोमवार को महिला टीम के खिलाड़ियों ने विद्यापीठ के क्ले कोर्ट पर अभ्यास किया। जिला सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि मैदान तैयार न होने से खिलाड़ियों ने विद्यापीठ में अभ्यास किया। इंडोर में दो और आउटडोर में दो मैदान तैयार कराए जा रहे हैं। 

क्विज प्रतियोगिता में सीवी रमन टीम प्रथम

ब्लॉक संसाधन केंद्र चिरईगांव में सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के समस्त पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट विद्यालयों से चयनित तीन-तीन छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में सीवी रमन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम का चयन अब जनपद स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित प्रतिभागियों में सुल्तानपुर से ऋषि राजभर, देवरिया प्रांजल यादव, नवापुरा से ओमकार गुप्ता, जयरामपुर से आरती तिवारी एवं सुल्तानपुर से नंदिनी शामिल हैं।  

काजल के गोल से जीती विकास की टीम
राष्ट्रीय खिलाड़ी काजल पटेल के आठ गोल से सोमवार को जिलास्तरीय आमंत्रण बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में विकास इंटर कॉलेज ने लाल बहादुर शिक्षण संस्थान (एलबीएस) को 26-25 से हरा दिया। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एलबीएस की राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवांगी पांडेय ने आक्रमण शुरू किया। विकास इंटर की राष्ट्रीय खिलाड़ी काजल ने आठ, प्रिया ने सात व आयुषी ने सात गोल किए। हाफ टाइम तक स्कोर 14-14 रहा। मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले विकास कालेज की आयुषी के जंप शॉट से टीम को जीत मिली। 

नेहरू पहलवान के ढाक दाव चित हुए मंजीत पहलवान
बड़गांव क्षेत्र के बरही कला में दंगल में देशभर से आए पुरुष व महिला पहलवानों ने उपस्थिति दर्ज कराई। नेहरू पहलवान ने ढाक दांव पर मंजीत को चित कर 51 हजार का इनामी दंगल जीत लिया। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती नेहरू पहलवान जगापट्टी व मंजीत सिंह दिल्ली के बीच हुई। दूसरी बड़ी कुश्ती सुदामा दास अयोध्या ने आशीष राजस्थान को धोबिया दांव लगाकर चित किया। पटना सचिवालय में कार्यरत महिला पहलवान नूतन व सीमा मऊ के बीच 21 हजारी कुश्ती बराबरी पर छूटी। सुखविंदर सिंह पंजाब व राहुल यादव वाराणसी के बीच 11 हजार की कुश्ती भी बराबरी पर रही। मौके पर शैलेश सिंह, ग्राम प्रधान दिलीप सिंह, रमेश सिंह मौजूद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed