{"_id":"6051a87e8ebc3e59274e085c","slug":"students-closed-bhu-gate-after-threatened-to-kill-a-bhu-student-on-gun-point","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीएचयू के छात्र को पिस्टल सटाकर जाने से मारने की धमकी, छात्रों ने बंद किया सिंह द्वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचयू के छात्र को पिस्टल सटाकर जाने से मारने की धमकी, छात्रों ने बंद किया सिंह द्वार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Wed, 17 Mar 2021 12:28 PM IST
विज्ञापन

छात्रों ने बंद किया सिंह द्वार।
- फोटो : अमर उजाला
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र गोपी कुमार ने एक युवक और उसके साथियों पर पिटाई करने और पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लंका थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
उधर, इस घटना से गुस्साए छात्रों ने सिंह द्वार बंद कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। रात में गोपी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में रहने वाले जर्मन ऑनर्स के छात्र गोपी कुमार के अनुसार, एक युवक ने साथियों के साथ उसे मिलने के लिए शाम के समय हैदराबाद गेट के समीप बुलाया था। हैदराबाद गेट के समीप पहुंचने पर बुलाने वाला युवक नशे में धुत मिला और पिस्टल की मुठिया से वार कर दिया।
कारण पूछने पर नशे में धुत युवक कनपटी पर पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर गोपी के साथी भाग निकले। लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि छात्र की शिकायत के आधार पर सौरभ सिंह, आशीष पांडेय और शुभम तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।