{"_id":"694574ac3eb8806d300ff045","slug":"telugu-superstar-nandamuri-balakrishna-visited-kashi-vishwanath-temple-and-offered-prayers-to-maa-annapurna-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आस्था: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के किए दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आस्था: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के किए दर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:22 PM IST
सार
Varanasi News: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मोदी सरकार सबक सिखा रही है।
विज्ञापन
काशी में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पद्मभूषण नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा कि हमारी जड़ें सनातन से जुड़ी हुई हैं। हमें ये भूलना नहीं चाहिए। यह सभी के अंदर है और युवाओं को इस पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सनातन की ताकत सबसे ऊपर है। आज मैंने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद लिया है।
नंदमुरी बालकृष्ण शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2019 से मैं लगातार हिट फिल्में कर रहा हूं। आज मैं 65 साल का हूं, फिर भी एकदम फिट हूं। मैं पैन इंडिया आर्टिस्ट नहीं बनना चाहता हूं। ओटीटी प्लेटफाॅर्म के जरिये सभी घरों तक फिल्में पहुंच रही हैं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
आतंकवाद के सवाल पर नंदमुरी ने कहा कि जब भी आतंकवादी देश पर हमला करते हैं तो मोदी सरकार उनको सबक सिखाती है। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि वह देश को आतंकवादियों से सुरक्षित कर रहे हैं। हम सब उनके साथ खड़े हैं। मैंने मन्नत मानी थी कि मेरी फिल्म अखंडा 2-तांडवम के रिलीज होने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूंगा। आज उनका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने जिस मकसद से फिल्म बनाई है, वह संदेश लोगों तक गया है।
इसे भी पढ़ें; बेटे ने की मां-बाप की हत्या: बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा, नहीं मिले मां के शव के टुकड़े
Trending Videos
नंदमुरी बालकृष्ण शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2019 से मैं लगातार हिट फिल्में कर रहा हूं। आज मैं 65 साल का हूं, फिर भी एकदम फिट हूं। मैं पैन इंडिया आर्टिस्ट नहीं बनना चाहता हूं। ओटीटी प्लेटफाॅर्म के जरिये सभी घरों तक फिल्में पहुंच रही हैं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आतंकवाद के सवाल पर नंदमुरी ने कहा कि जब भी आतंकवादी देश पर हमला करते हैं तो मोदी सरकार उनको सबक सिखाती है। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि वह देश को आतंकवादियों से सुरक्षित कर रहे हैं। हम सब उनके साथ खड़े हैं। मैंने मन्नत मानी थी कि मेरी फिल्म अखंडा 2-तांडवम के रिलीज होने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूंगा। आज उनका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने जिस मकसद से फिल्म बनाई है, वह संदेश लोगों तक गया है।
इसे भी पढ़ें; बेटे ने की मां-बाप की हत्या: बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा, नहीं मिले मां के शव के टुकड़े
ईश्वर की मर्जी के बिना नहीं हो सकता कुछ भी
पद्मभूषण नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा कि मैंने 50 वर्षों में यही सीखा है कि सिनेमा सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि दिलों तक पहुंचने का जरिया है। मेरा मानना है कि ईश्वर की मर्जी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। जब कोविड के दौर में कोई भी फिल्म रिलीज करने की हिम्मत नहीं कर रहा था, हमने 2021 में फिल्म अखंडा रिलीज की और ईश्वर की कृपा से यह फिल्म सुपरहिट हुई। बालकृष्ण ने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है। उनको फिल्म की जानकारी दी तो उन्होंने कहा हम भी फिल्म देखेंगे।
