मुश्किल में सफर: खराब मौसम और परिचालन कारणों से 15 उड़ानें रद्द, 15 लेट; कई शहरों की कनेक्टिविटी रही प्रभावित
खराब मौसम के कारण विमानों और ट्रेनों का सफर मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को खराब मौसम और परिचालन कारणों से 15 उड़ानें रद्द हो गईं। वहीं 15 लेट हैं।
विस्तार
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को मौसम और परिचालन कारणों के चलते 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली, मुंबई, बंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, भुवनेश्वर और अहमदाबाद सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी प्रभावित रही।
यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली–वाराणसी–दिल्ली आईएक्स 1223-1224, हैदराबाद–वाराणसी–हैदराबाद आईएक्स 2835-2834, दिल्ली–वाराणसी–दिल्ली आईएक्स 1251-1252, मुंबई–वाराणसी–मुंबई आईएक्स 1023-2547, एयर इंडिया की दिल्ली–वाराणसी–दिल्ली एआई 2495-2496, अकासा एयर की बंगलूरू–वाराणसी–मुंबई एकेजे 1421-1492 उड़ान रद्द रही।
ऐसे ही इंडिगो की भुवनेश्वर–वाराणसी–भुवनेश्वर 6ई 7035 - 7036, मुंबई–वाराणसी–मुंबई 6 ई 5123 - 6544, कोलकाता–वाराणसी–कोलकाता 6 ई 822 - 507, हैदराबाद–वाराणसी–हैदराबाद 6 ई 307-626, बंगलूरू–वाराणसी–बंगलूरू 6ई 438 - 439 व 6 ई 714 - 499 तथा चेन्नई–वाराणसी–चेन्नई 6 ई 401 - 6044 उड़ानें भी रद्द रहीं।
स्पाइस जेट की अहमदाबाद–वाराणसी–अहमदाबाद की एसजी 441 - 442 और मुंबई–वाराणसी–मुंबई एसजी 329-330 उड़ानें भी रद्द रहीं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था, रिफंड और री-शेड्यूलिंग के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें; UP: कोहरे के चलते घटाई गई पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट, दिन में 50 व रात में 40 किमी प्रति घंटा होगी
ये उड़ाने रहीं लेट
बुद्धा एयर की काठमांडू - वाराणसी 56 मिनट, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी 51 मिनट, स्पाइस जेट की दिल्ली-वाराणसी की उड़ान 1 घंटे 18 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी की उड़ान 1 घंटे 8 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू - वाराणसी की उड़ान 34 मिनट, इंडिगो की खजुराहो-वाराणसी की उड़ान 50 मिनट, स्पाइस जेट की पुणे-वाराणसी की उड़ान 59 मिनट, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी उड़ान 34 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान 25 मिनट, अकासा की मुंबई-वाराणसी उड़ान 1 घंटा 24 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू-वाराणसी उड़ान 50 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की भुवनेश्वर-वाराणसी उड़ान 34 मिनट, हैदराबाद-वाराणसी उड़ान 52 मिनट, शारजाह-वारणसी उड़ान 51 मिनट और इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी उड़ान 1 घंटे 45 मिनट की देरी से पहुंची।
दिल्ली की गाड़ियां हो रहीं लेट, समय से पहले पहुंच रही मुंबई वाली ट्रेन
18 दिसंबर को ट्रेन निर्धारित समय सुबह 3.35 बजे से 7 मिनट पहले ही वाराणसी स्टेशन पर आ गई। 12165 एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित समय 7.10 बजे से 4 मिनट पहले 7.06 बजे ही वाराणसी स्टेशन पहुंच गई। 15017 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस दोपहर में 1 बजे की जगह 1 घंटा 50 मिनट की देरी से 2.50 बजे वाराणसी स्टेशन पर आई। हालांकि, देहरादून से आने वाली 12370 कुंभ एक्सप्रेस दोपहर 1.10 बजे की जगह शाम 3.35 बजे आई। यह ट्रेन 2 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची।
