Varanasi News Today: हाइड्रोजन जलयान से गंगा में पेशाब कर रहे युवक का वीडियो वायरल, पढ़ें- अन्य प्रमुख खबरें
Varanasi News: वाराणसी में हाइड्रोजन जलयान से गंगा में पेशाब कर रहे युवक का वीडियो वायरल हुआ है। उधर, फर्जी दस्तावेज के सहारे 2.55 करोड़ लोन लेने वाले तीन लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़ें- दिनभर की प्रमुख खबरें
विस्तार
फर्जी दस्तावेज के सहारे 2.55 करोड़ लोन लेने वाले तीन पर प्राथमिकी दर्ज
सराफा के नाम पर लोन लेकर जमीन कारोबार में पैसा लगाने और फर्जी दस्तावेज के सहारे 2.55 करोड़ का लोन लेने के मामले में प्रमोद सिंह, सुचित सिंह और कृष्णा सिंह निवासी ताजपुर आराजीलाइन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में शुक्रवार को भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक रथ यात्रा शाखा के कलेक्टर मैनेजर पीड़ित विशाल भदौरिया ने पुलिस को बताया कि सुचिता सिंह मेसर्स राजपूत ज्वैलर्स और सुभाग्य ज्वेलर्स के प्रमोद सिंह ने मिलकर 2 करोड़ 55 लाख रुपये प्राप्त किए। दो करोड़ 10 लाख एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से फर्जी दस्तावेज और गलत जानकारी के आधार पर स्वीकृत करा लिए। बैंक की ओर से लगातार पैसे मांगने पर भी नहीं दिए। चुनार में राजपूत डेवलपर नाम से जमीन का काम कर रहे हैं। बैंक से लिए गए कर्ज को जमीन के धंधे में लगा दिया। काफी प्रयास के बाद भी आरोपियों ने पैसा वापस नहीं किया। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जेसीबी से वीडीए ने 30 बीघे की अवैध प्लॉटिंग कराई ध्वस्त
वीडीए की ओर से शुक्रवार को जोन एक, जोन चार की प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। जेसीबी से 30 बीघे में बगैर लेआउट विकसित किए जा रहे अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया। अब तक 200 अवैध प्लाट चिह्नित किए गए हैं। जोन 1 (वार्ड–शिवपुर) के पुरारघुनाथपुर, मस्जिद के उत्तर-पश्चिम के राकेश उपाध्याय ने 5 बीघे में अवैध प्लॉटिंग की थी। इसी प्रकार आयर बाजार से पहले गहनी, पीयूष यादव के पास रंजीत सिंह ने 5 बीघे में अवैध प्लॉटिंग की थी। दोनों स्थलों पर बिना लेआउट स्वीकृत कराए अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। जिस पर सूचना देने के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जोन 4 (वार्ड–नगवां) के बेटावर ( प्राथमिक स्कूल के पास) में दुर्गा प्रसाद तिवारी, अजय मिश्रा, नागेंद्र व अन्य की ओर से 20 बीघे में बिना स्वीकृत लेआउट के अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। जिसे ध्वस्त कराया गया। मौके पर अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, सहायक नगर नियोजक सौरभ जोशी, जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा मौजूद रहे।
क्रेडिट कार्ड से 57 हजार की साइबर ठगी
सिगरा थाना क्षेत्र के लहगपुरा निवासी मोहम्मद उस्मान के क्रेडिट कार्ड से 59,725 रुपये की साइबर ठगी हुई है। पीड़ित ने शुक्रवार को सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मोहम्मद उस्मान ने पुलिस को बताया कि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से बिना किसी जानकारी और अनुमति के पैसे निकाले गए। 13 दिसंबर को ऑनलाइन लेनदेन की गई। मोबाइल पर आए मेसेज और ईमेल अलर्ट से पता चला। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें; UP News: कड़ी सुरक्षा घेरे में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में हुई पेशी, रात में ही देवरिया जेल रवाना
मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप
कचहरी में प्रियंका लाल उर्फ प्रिया के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शुक्रवार को कैंट में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बरेली के मिशन कंपाउंड निवासी पीड़िता प्रियंका लाल उर्फ प्रिया ने बताया कि वह जयप्रभा मेदांता अस्पताल के पास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पत्रकार नगर, थाना कंकड़बाग, पटना में रहती हैं। 19 नवंबर को पुलिस कार्यालय में पहले से मौजूद हरमीत सिंह उर्फ कौशल ने प्रार्थना पत्र देने से मना किया। जब वह जिला प्रोबेशन कार्यालय के पास पहुंची तो हरमीत सिंह, उसकी पत्नी, अज्ञात व्यक्तियों ने पिटाई की। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।
तीन जगहों पर बालू खनन के प्रमाण, प्राथमिकी दर्ज
सरसौल और लुठाकला में मिश्रित बालू का खनन मिलने पर खनन निरीक्षक अनुज कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधिकारियों ने 12 दिसंबर को जांच की थी। बताया कि सरसौल व लुठाकला गांवों के गाटा संख्या 25 में बड़े पैमाने पर बालू मिश्रित मिट्टी निकालने के प्रमाण मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया कि हजारों घन मीटर मिट्टी हटाई जा चुकी है। चौबेपुर के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
मकान में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
मकान में चोरी के आरोपी सदानंद गुप्ता को जंसा पुलिस ने शुक्रवार को हरदासपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के बर्तन समेत अन्य माल बरामद हुए। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि जंसा थानाध्यक्ष की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद सदानंद को गिरफ्तार किया।
मां सिद्धेश्वरी दुर्गा धाम मंदिर में चोरी
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में सिद्धेश्वरी दुर्गा धाम मंदिर में बृहस्पतिवार रात चोरी हो गई। मंदिर का दरवाजा और दानपेटी तोड़कर चोरी की गई। शुक्रवार सुबह पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मंदिर के व्यवस्थापक दिलीप माली ने पुलिस को बताया कि 17 जून को भंडारे के कारण दानपेटी में बड़ी रकम थी। सुबह 7 बजे मंदिर खोलने पर चोरी की जानकारी हुई। सभासद और पुलिस को सूचना दी गई। श्रद्धालुओं और नागरिकों ने लालपुर-पांडेयपुर पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाया। पांडेयपुर चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।
इसे भी पढ़ें; आस्था: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के किए दर्शन
स्वनिधि ठेले से चोरी का प्रयास
पुरातात्विक संग्रहालय गेट नंबर तीन पर एक ठेले में चोरी और महाबोधि सोसाइटी ऑफिस के सामने स्वनिधि के तीन ठेलों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जांच की जा रही है।
चोरी की 21 साइकिल मिली, आरोपी गिरफ्तार
चितईपुर पुलिस ने शुक्रवार को मालियान बस्ती से अंकित पांडेय उर्फ डोलू निवासी काशीपुर कुरहुआ रोहनिया को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर सुसुवाही के सत्संग विहार कॉलोनी से चोरी की 21 साइकिल मिली। पूछताछ में अंकित ने बताया कि 18 दिसंबर को गणेशपुरी कॉलोनी में रहने वाले कमल नयन राय के घर से साइकिल चोरी की थी। प्रभारी निरीक्षक चितईपुर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अभी तक कई साइकिल चोरी कर बेच चुका है।
खनन में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
बड़ागांव पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तीन ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त किया। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि फत्तेपुर में खनन और परिवहन में मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया।
कचहरी में पेशी पर आए युवक पर हमला, चार पर प्राथमिकी दर्ज
कलेक्ट्रेट परिसर में पेशी के दौरान आनंद कुमार सिंह ने पिटाई और धमकी के मामले में कैंट थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। फुलवरिया के आनंद कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में दोपहर में कलेक्ट्रेट में था। विक्रम कुमार सिंह, राजेश प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार सिंह व प्रदेश कुमार सिंह पहुंचे और गाली-गलौज कर हमला किया। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ग्राम न्यायालय का जल्द ही होगा अपना भवन
जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला ने कहा कि ग्राम न्यायालय का जल्द ही भवन बनने का रास्ता साफ होगा। ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सहूलियत के लिए जल्द ही कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। शुक्रवार को पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के बार भवन में उन्होंने कहा कि कोशिश करूंगा कि कार्यकाल यादगार हो। अधिवक्ताओं की मांग पर कहा कि नकल प्रदान करने की समस्या का भी जल्द से जल्द निदान करेंगे। ग्राम न्यायालय के लिए प्रस्तावित जमीन पर निर्माण के बाबत जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। न्यायाधीश ने ग्राम न्यायालय का निरीक्षण किया और मुकदमे के निस्तारण की स्थिति को देखा और सराहना की। इस दौरान ग्राम न्यायालय के जज सत्यम सिंघल, पूर्व अध्यक्ष कमला प्रसाद मिश्रा, अशोक पांडेय, जवाहर लाल वर्मा, सुभाष दुबे रहे।
इसे भी पढ़ें; IGNOU: इग्नू में दाखिले के लिए 31 जनवरी तक नामांकन करवा सकेंगे विद्यार्थी, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
धान क्रय केंद्र पर कम खरीद पर डीएम ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को काशी विद्यापीठ ब्लाक के बच्छांव गांव में दो धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों पर लक्ष्य से कम खरीद होने पर नाराजगी जताई और केंद्र प्रभारियों को खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रय पंजिका, बोरा पंजिका आदि की भी जांच की। केंद्र पर मौजूद किसानों से भी बातचीत की। डीएम ने प्रभारियों से किसानों के बीच प्रचार-प्रसार व संपर्क कर खरीददारी बढ़ाने को कहा। दोनों केंद्रों पर 450-450 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक एक पर 47 मीट्रिक टन, दूसरे पर 41 मीट्रिक धन खरीद हुई है। इस दौरान सीडीओ प्रखर सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती आदि थे।
शीतलहर से बचाव के लिए 178 स्थानों पर जलवाए अलाव
शहर में बढ़ती भीषण शीतलहर को देख आमजन को ठंड से राहत देने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को शहर के 178 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, शेल्टर होम सहित सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में अलाव जलवाए। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि शीतलहरी की तीव्रता को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर जारी रखी जाए। आवश्यकता पड़ने पर अलाव की संख्या में और अधिक वृद्धि की जाएगी। रैन बसेरों, शेल्टर होम में भी ठहरने वाले लोगों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, ताकि शीतलहरी के दौरान नागरिकों को राहत दी जा सके।
अधिकारियों के सामने उठा कर्मचारियों के कामकाज, सुविधाओं का मुद्दा
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को डीआरएम आशीष जैन की अध्यक्षता में एनई रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। कर्मचारियों के कामकाज, सुविधाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठा। वर्कलोड के आधार पर कामकाज के घंटों का निर्धारण करने के साथ ही चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधाओं को दिलवाने की मांग रखी। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने अधिकारियों से समाधान की बात कही। मंडल मंत्री राकेश पाल ने रेलवे की प्रगति में रेलकर्मियों के पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इसे भी पढ़ें; मुश्किल में सफर: खराब मौसम और परिचालन कारणों से 15 उड़ानें रद्द, 15 लेट; कई शहरों की कनेक्टिविटी रही प्रभावित
मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि रेलपथ के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चलने के साथ ही यात्री यातायात और आय के साथ ही माल परिवहन और आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि बैठक के पहले दिन वाणिज्य, विद्युत, परिचालन, कार्मिक, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, सिग्नल और दूरसंचार विभाग के मुद्दों पर चर्चा के साथ ही समाधान का भी प्रयास किया गया। 20 दिसंबर को अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। स्वागत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया।
नई बस्ती को जलभराव से मिलेगी निजात
शिलान्यास के दौरान मेयर ने कहा कि निगम सभी वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस नई परियोजना से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि आधुनिक नालियों के निर्माण से क्षेत्र में स्वच्छता का स्तर भी सुधरेगा। इस मौके पर भाजपा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अरविंद सिंह, पार्षद राजेश यादव, बलराम कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, सुनील पटेल आदि मौजूद रहे।
दास्तान-ए-अशफाक से दिखाई काकोरी के शहीदों की दिलेरी और बहादुरी
आजादी के शहीदों की कहानी को समेटे दास्तान-ए-अशफाक से शुक्रवार को विद्यार्थियों में देशभक्ति और प्रेम के जज्बे को भरा। लखनऊ के दो दास्तानगों शहजाद रिजवी और फैजान मेहंदी ने किस्सागोई शैली में काकोरी एक्शन के शहीदों की दिलेरी और देशप्रेम की कहानी सुनाई।
इप्टा संस्था के बैनर तले दोनों कलाकारों ने सुबह सारनाथ और शाम को रोहनिया स्थित एक स्कूल में दास्तान-ए-अशफाक की प्रस्तुति से विद्यार्थियों को देशभक्ति के भावों से ओत-प्रोत कर दिया। इस दौरान विद्यार्थियों के अलावा रंगकर्मियों, साहित्यकारों और प्रबुद्धजनों की भीड़ रही। इससे पहले दोपहर में बुलानाला स्थित एक नर्सिंग होम में शहजाद रिजवी और फैजान मेहंदी ने पत्रकारों को बताया कि किस्सागोई या दास्तानगोई शैली का प्रचलन काफी पुराना है। इसका इस्तेमाल आजादी के आंदोलन में भी काफी हुआ और इसका सकारात्मक असर भी दिखा था।
रिजवी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तरह-तरह की किस्सागोई के जरिये अवाम को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट किया। उनमें हुब्बे वतनी का जोश भरा था। इप्टा वाराणसी के महासचिव व वरिष्ठ रंगकर्मी सलीम राजा ने बताया कि दास्तान-ए-अशफाक की दो और प्रस्तुतियां शनिवार को सुबह 11 बजे से अकथा पहड़िया स्थित एक स्कूल और अपराह्न 3:30 बजे से जगतगंज स्थित जगतगंज कोठी में होंगी। इप्टा बनारस की अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने दोनों कलाकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर इप्टा के संरक्षक डॉ. सुनील साह, डॉ. प्रभाष झा, अशोक आनंद आदि रहे।
एडी बेसिक कार्यालय पर दिया धरना
यूपी एजुकेशनल मिनिस्टि्रयल ऑफिसर्स एसोसिएशन, वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एडी बेसिक कार्यालय पर धरना दिया। संगठन के मंडलीय सचिव महर्षि राज ने राजकीय लिपिक संवर्ग की विभिन्न मांगों के समय रहते निस्तारण कराने के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) वाराणसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने में मंडलीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला आदि ने विचार रखे। इस मौके राजकुमार, आलोक श्रीवास्तव, माया देवी, रवीना रावत आदि मौजूद रहीं।
सफेद पट्टी के सहारे वाहन चलाएं, फॉग लाइट और डी-फॉगर का करें प्रयोग
सर्दी का मौसम शुरू होते ही धुंध, दृश्यता में कमी और फिसलन के कारण सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा ने शहरवासियों से अपील की है कि अपनी लेन में चले और ओवरटेकिंग न करें, वाहन की लाइट लो बीम पर करें, दृश्यता अत्यधिक कम होने की स्थिति में लेन मार्किंग (सफेद पट्टी) के सहारे वाहन चलाएं, फॉग लाइट और डी-फॉगर का प्रयोग करें। इंडिकेटर का समय से प्रयोग करें, व्यवसायिक वाहनों ट्रैक्टर ट्राली में मानक के अनुरूप रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं। आपातकाल की स्थिति में 112 और 108 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल 917839856994, हेल्पलाइन नंबर 917317202020 पर संपर्क करें। एडीसीपी यातायात ने बताया कि एक से दूसरे वाहन के बीच उचित दूरी रख चलाएं। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में चारों इंडिकेटर ऑन कर दें।
पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 27 को लगेगा जन शिकायत निवारण मेला
नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं से संबंधित समस्याओं के सरल, त्वरित और प्रभावी समाधान दिलाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में 27 दिसंबर को जन शिकायत निवारण मेला लगाया जाएगा। 2026 में फरवरी, अप्रैल, जून, अगस्त, अक्तूबर और दिसंबर के आखिरी शनिवार को जन शिकायत निवारण मेला लगेगा। पासपोर्ट आवेदक बिना किसी पूर्व अपॉइंटमेंट के नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। मेले का समय सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक है। यह मेला पासपोर्ट से संबंधित अधिकांश सामान्य समस्याओं के समाधान के लिए लगाया जाएगा। लीगल, जन्मतिथि में परिवर्तन, एकल अभिभावक केस, गोद लेने, नाम में परिवर्तन, इमरजेंसी सर्टिफिकेट संबंधी फीस, सरेंडर सर्टिफिकेट आवेदन संबंधी मामलों को छोड़कर आवेदक आ सकते हैं।
वेदों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे काशीराज
काशीराज वेदों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। वेदों का संरक्षण होता रहे, इसके लिए वे आजीवन प्रयासरत थे। सांग्वेद विद्यालय के प्रति उनका विशेष स्नेह आजीवन बना रहा। काशीनरेश से काशी प्रकाशित होती थी। वे एक जनप्रिय शासक थे। काशी विश्वनाथ के प्रतिनिधि काशी नरेश आदर्श नरेश थे।
ये बातें सांग्वेद विद्यालय के अध्यक्ष विशेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने कहीं। वह शुक्रवार को काशीराज स्व. डॉ. विभूतिनारायण सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर रामघाट स्थित सांग्वेद विद्यालय में आयोजित स्मृति सभा को संबोधित कर रहे थे। विशेश्वर द्राविड़ ने कहा कि काशी नरेश का चरित्र अनुकरणीय था। वह अत्यंत विनयशील थे। काशी नरेश अंतिम समय तक अपनी बात से कभी डिगे नहीं। वेदमूर्ति पं. पांडुरंग पुराणिक ने कहा कि ब्राह्मणों के प्रति वेद के प्रति और संस्कृति और संस्कारों के प्रति उनका विशेष ध्यान रहता था। वे महान व्यक्तित्व के थे, उनका आदर्श व्यक्तित्व हम सबके लिए अनुकरणीय है। अध्यक्षता पं. दिनेश रामनाथ जोशी ने की। इस अवसर पर पं. अरुण दीक्षित, चक्रवर्ती विजय नावड, तरुण पांडेय, जितेंद्र द्विवेदी, वेंकटेश्वर द्राविड़ उपस्थित थे।
काशी में कल निकलेगी चार-धाम प्रदक्षिणा दर्शन पूजन यात्रा
काशी में चार धाम यात्रा निकाली जाएगी। काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति के बैनर तले यात्रा 21 दिसंबर को सुबह आठ बजे अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर से यात्रा शुरू होगी। समिति के संचालक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि यात्रा रवींद्रपुरी कॉलोनी, गुरुधाम, कश्मीरीगंज, शंकुलधारा, कमच्छा पावर हाउस, गुरुबाग, लक्सा, रामकुंड, लक्ष्मीकुंड, दशाश्वमेध, बांसफाटक, चौक, बुलानाला, भैरोनाथ, गायघाट तक जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु जगन्नाथ धाम, द्वारिका धाम, रामेश्वर धाम, बद्रीनारायण धाम के शिवलिंग के दर्शन करेंगे।
मकान बनाने के लिए लैंड यूज का आवासीय होना अनिवार्य
वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने विकास क्षेत्र में सम्मिलित 215 नए ग्राम के संबंध में जानकारी दी। कहा कि भूमि क्रय से पूर्व लैंड यूज अवश्य जांच लें। लैंड यूज का आवासीय होना अनिवार्य है। पहुंच मार्ग की न्यूनतम चौड़ाई 9 मीटर होना जरूरी है। प्लॉटिंग और विक्रय केवल ले-आउट स्वीकृति के बाद ही करें। लेआउट जमा करने के बाद प्राधिकरण की ओर से 7 दिन के अंदर स्वीकृत दी जाएगी। आम जन मानस से अपील की कि वीडीए से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
359वें प्रकाशोत्सव पर 21 दिसंबर को निकलेगी शोभायात्रा
खालसा पंथ के संस्थापक, धर्मरक्षक, सर्व-वंशदानी, बादशाह दरवेश गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव (गुरु पर्व) पर 21 दिसंबर को शोभायात्रा निकलेगी। नगर कीर्तन जुगो-जुग अटल गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में शोभायात्रा गुरुद्वारा गुरुबाग से नीचीबाग तक निकलेगी। धार्मिक शोभायात्रा के साथ पंज प्यारे पैदल और पंज प्यारे घोड़े पर और महिलाएं व पुरुष गुरुवाणी शबद-कीर्तन करते हुए चलेंगे।
गुरुद्वारा गुरुबाग के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह और गुरुद्वारा नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी भाई जगतार सिंह ने बताया कि रविवार को 12:30 बजे विशाल शोभायात्रा गुरुबाग से प्रारंभ होकर रथयात्रा, सिगरा, साजन तिराहा, मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग (आसभैरव) पहुंचेगी। शोभायात्रा में परंपरा के अनुसार गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी गाड़ी को फूल-मालाओं व बिजली के झालरों से सजाया जाएगा। अमृतसर से आई गतका पार्टी, भिन्न-भिन्न मार्गों पर शस्त्र-कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए काशी की संगत को निहाल करेंगे। धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए बच्चे विशेष परिधान पहनकर शबद-गायन और जयकारा बोलते हुए चलेंगे।
संगत सड़क की सफाई एवं फूल बरसाते हुए चलेगी। बच्चे भी हाथों में स्वच्छ काशी, सुंदर काशी का बैनर एवं पीठ पर स्वच्छता स्टीकर लगाकर सड़क की सफाई करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा नीचीबाग पहुंचने पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आरती एवं अरदास करके सुखासन स्थान ले जाया जाएगा। शबद कीर्तन एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद उपरांत अटूट लंगर बरताया जाएगा।
नगर आयुक्त ने सड़कों पर ठिठुर रहे व्यक्तियों को शेल्टर होम भेजा
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने देर रात शेल्टर होम का निरीक्षण किया। सड़क पर ठिठुरते लोगों को शेल्टर होम भेजा। सिकरौल, परमानंदपुर, पांडेयपुर चौराहे, कैंट स्टेशन पर रैन बसेरा में रहने वाले लोगों सहित सड़कों के किनारे, विशेष रूप से पांडेयपुर फ्लाईओवर, कैंट स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे निरीक्षण किया। ठंड के दौरान सड़कों पर लोगों से पास के शेल्टर होम में रहने की अपील की। नगर अयुक्त ने अपील की कि जिनके पास रहने की व्यवस्था न हो तो नजदीकी रैन बसेरे में रात्रि निवास करें। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। स्वच्छ बिस्तर के अलावा सफाई व्यवस्था, वाई-फाई, खिड़की में पर्दे, मच्छर जाली के साथ ही शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। अलाव की व्यवस्था भी करें।
बालिकाओं में करें शैक्षिक व नेतृत्व क्षमता के विकास
समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के तहत मीना मंच की ओर से सशक्तीकरण एवं नेतृत्व क्षमता विकास विषय पर दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुरू हुई। मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार सिंह, रश्मि त्रिपाठी, मनीष कुशवाहा ने बालिकाओं के अधिकार, लैंगिक समानता, आत्मरक्षा, संवाद कौशल एवं सामाजिक सहभागिता के बारे में विस्तार से बताए। उन्होंने समूह कार्य, गतिविधि आधारित अधिगम एवं अनुभव साझा किए।
सभी अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक करें जनसुनवाई : डीएम
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को जनता दर्शन में जनसुनवाई की। इस दौरान जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, यथाशीघ्र निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी कार्यालय में समस्त कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें। जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें।
स्वास्थ्य शिविर में 300 वाहन चालकों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से शुक्रवार को कैथी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगे इस शिविर में करीब 300 से अधिक वाहन चालकों व आसपास के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. एमएस शुक्ला ने वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि लगातार अधिक दूरी तक वाहन न चलाएं।भोजन के तुरंत बाद वाहन संचालन से परहेज करें। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत कुमार ने आंखों की देखभाल पर विशेष जोर दिया। चिकित्सकों की टीम ने आयुर्वेदिक पद्धति से नाड़ी परीक्षण व पंचकर्म संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. (वैद्य) पीआर बेहरे, डॉ. सिद्धार्थ यादव, डॉ. हेमंत यादव आदि माैजूद रहे। इस दौरान कैथी टोल प्लाजा प्रबंधक प्रवीण कौशिक, जितेंद्र चौहान, उपेंद्र कटियार समेत कई लोग मौजूद रहे।
दो बच्चों को 2 घंटे में सिगरा पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
सिगरा में घर के बाहर खेलते लापता दो मासूम बच्चों को सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज होने के दो घंटे में ही ढूंढ़ निकाला। सिगरा थाने पर दोनों बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि चार और पांच साल के दोनों बालक घर के बाहर खेलते हुए दूसरी ओर गली में चले गए। सीसी कैमरे खंगाले गए और दोनों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
