{"_id":"694588a09f55e7952f037b2a","slug":"ignou-admission-online-registration-until-january-31st-in-varanasi-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"IGNOU: इग्नू में दाखिले के लिए 31 जनवरी तक नामांकन करवा सकेंगे विद्यार्थी, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IGNOU: इग्नू में दाखिले के लिए 31 जनवरी तक नामांकन करवा सकेंगे विद्यार्थी, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:47 PM IST
सार
Varanasi News: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिए 31 जनवरी तक नामांकन करवा सकेंगे।
विज्ञापन
IGNOU, इग्नू
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में सत्र 2026 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूजी-पीजी और डिप्लोमा सहित 300 से अधिक कार्यक्रमों में 31 जनवरी तक विद्यार्थी नामांकन कर सकेंगे।
Trending Videos
बीएचयू कैंपस स्थित इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय के तहत वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, गोरखपुर सहित पूर्वांचल के 19 जिलों में 35 अध्ययन केंद्र संचालित होते हैं। वर्तमान समय में इग्नू के लगभग 300 से अधिक कार्यक्रमों में जनवरी सत्र 2026 के लिए नामांकन शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ. उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से घर बैठे विभिन्न प्रमाण-प़त्र, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के साथ 100 से अधिक रोजगारपरक कार्यक्रमों में नामांकन कराना चाहते हैं, वो इग्नू के समर्थ पोर्टल के लिंक के माध्यम से नामांकन करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें; आस्था: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के किए दर्शन
इस बारे में विस्तृत जानकारी बीएचयू परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से भी ली जा सकती है। उधर हरिश्चंद्र पीजी कालेज में चलने वाले अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. अनिल कुमार ने कहा कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी। इसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, यूजी, पीजी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी नामांकन करवा सकते हैं।
