{"_id":"646a49d94071d1108b0aea96","slug":"temprature-crossed-43-in-varanasi-sunday-was-hottest-day-of-season-2023-05-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में पारा 43 डिग्री के पार: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, जानिए किस दिन बदलेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में पारा 43 डिग्री के पार: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, जानिए किस दिन बदलेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 21 May 2023 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी में भीषण गर्मी ने रविवार को नया रिकॉर्ड ही बना दिया। अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है।

वाराणसी में पड़ रही भीषण गर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं ने बेचैनी बढ़ा दी है। रविवार को दिन में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी। उमस ऐसी रही कि शरीर पसीने से तरबतर हो गया। वाराणसी में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है। तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा।
विज्ञापन

Trending Videos
इस सीजन का सामान्य तापमान 40.6 रहता है। 21 मई की गर्मी ने पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। इससे पहले 21 मई 2017 को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस था। रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा सा दिखा। जो भी सड़कों में दिखा, वह मुंह में कपड़ा बांधे मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहिया वाहनों से चलने वालों को गर्म हवाओं ने लू के थपेड़ों जैसा अहसास कराया है। फिलहाल, अगते तीन दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: गर्मी के कहर से रेलवे भी परेशान: भदोही में एक दूसरे पर चढ़ गई रेल पटरी, वंदेभारत सहित कई ट्रेनें विलंबित
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान और बढ़ेगा। उमस भरी गर्मी पड़ती रहेगी। तापमान के साथ ही तपिश भी बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय तेज धूप व गर्म हवाओं से मौसम बदला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो 24 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है।