सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   The city roads will feel like a forest. The district administration will also develop city forest through the

Varanasi: प्रदूषण स्तर कम करने के लिए नई तरकीब, शहर की सड़कों पर आएगा जंगल वाला फील; पढ़ें क्या है योजना?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Thu, 11 Jan 2024 10:38 AM IST
सार

शहर की चौड़ी हो रही सड़कों के डिवाइडर में बड़े बड़े पौधे लगाए जा रहे हैं। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लहरतारा-मंडुवाडीह रोड पर 100 मीटर डिवाइडर तैयार किया गया है। इसके साथ ही शहर में मोहनसराय से बौलिया, लहरतारा से लंका, कचहरी से संदहा, चांदपुर से अकेलवा, पांडेयपुर कालीमाता मंदिर से रिंग रोड तक सड़क पर इसी तर्ज पर डिवाइडर विकसित किए जाएंगे।

विज्ञापन
The city roads will feel like a forest. The district administration will also develop city forest through the
लहरतारा डिवाइडर पर लगाया गये पेड़। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए प्रशासन ने नई तरकीब निकाली है। शहर में प्रवेश करने वाली पांच प्रमुख सड़कों के डिवाइडर में पेड़ और पौधे विकसित कर जंगल वाला फील कराया जाएगा। इससे प्रदूषण के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूत करने के साथ ही डिवाइडर पर ही सिटी फाॅरेस्ट भी विकसित किया जाएगा। इस पूरी योजना को धरातल पर उतारने से पहले लहरतारा मंडुवाडीह के बीच करीब 100 मीटर तक सिटी फॉरेस्ट का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

Trending Videos

शहर की चौड़ी हो रही सड़कों के डिवाइडर में बड़े बड़े पौधे लगाए जा रहे हैं। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लहरतारा-मंडुवाडीह रोड पर 100 मीटर डिवाइडर तैयार किया गया है। इसके साथ ही शहर में मोहनसराय से बौलिया, लहरतारा से लंका, कचहरी से संदहा, चांदपुर से अकेलवा, पांडेयपुर कालीमाता मंदिर से रिंग रोड तक सड़क पर इसी तर्ज पर डिवाइडर विकसित किए जाएंगे। इसमें छोटे पौधों के साथ ही तीन से चार फीट तक ऊंचाई वाले पौधे भी डिवाइडर पर लगाए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

डिवाइडर निर्माण में मनमानी, डिजाइन से भी छेड़छाड़

डिवाइडर के जरिये शहर से गुजर रही सड़कों को संवारने व सजाने की योजना पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ग्रहण भी लगा रहे हैं। इन सड़कों पर डिवाइडर की डिजाइन में छेड़छाड़ की जा रही है और मनमाने तरीके से अवैध कट छोड़े जा रहे हैं। लहरतारा चौराहे से लेकर मंडुवाडीह चौराहे से पहले तक करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क पर 10 से ज्यादा अवैध कट छोड़ दिए गए हैं।

सड़कों को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। डिवाइडर को खूबसूरत और बड़े पौधों के जरिये संवारा जाएगा। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित होगा। - एस राजलिंगम, जिलाधिकारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed