{"_id":"685943e1db8f71998804bd0b","slug":"two-accused-arrested-for-cyber-fraud-of-14-lakh-on-pretext-of-giving-franchise-of-cement-company-in-varanasi-2025-06-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: सीमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर ठगे थे 14 लाख, दो जालसाज गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: सीमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर ठगे थे 14 लाख, दो जालसाज गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 23 Jun 2025 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी जिले की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों ने सीमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 14 लाख रुपये की ठगी की थी।

पुलिस के गिरफ्त में दोनों आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अडानी सीमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 14 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कनकीनारा के संजीत सिंह और कृष्णा शाव हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
दोनों के पास से 12 मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, दो डेबिट कार्ड, दो वाई-फाई डोंगल, एक लैपटॉप, दो कस्टमर डाटा डायरी और 15430 रुपये बरामद किया गया है। दोनों के बैंक खातों से पांच लाख 83 हजार रुपये रिकवर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी अनिल कुमार सिंह ने गत 16 मई को साइबर क्राइम पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। अनिल के अनुसार उन्हें अडानी सीमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर जालसाजों ने उनसे 14 लाख रुपये ठग लिए।
इसे भी पढ़ें; वाराणसी में एक्शन की तैयारी: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की तैयार होगी सूची, फर्जी संस्थानों पर कार्रवाई
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने रविवार को बताया कि घटना की जांच के लिए साइबर क्राइम थान प्रभारी इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजकिशोर पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। सर्विलांस, रुपये के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खातों और आईपी एड्रेस की मदद से दो आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
फर्जी डोमेन की मदद से करते हैं साइबर ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो बाजार में स्थापित नामी-गिरामी कंपनियों के नाम से मिलता-जुलता फर्जी डोमेन खरीदते हैं। उस डोमेन को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर प्रमोट कराते हैं। जो लोग कंपनियों की फ्रेंचाइजी वगैरह के लिए उसके फर्जी डोमेन के पेज पर आते हैं, उन्हें फोन किया जाता है। इसके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाने के लिए कंपनी के फर्जी कागजात भेजते हैं। फिर, रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी, जीएसटी फीस आदि के नाम पर इच्छुक व्यक्ति से पैसा मंगाया जाता है। उसके बाद जिन मोबाइल नंबरों से बात हुई रहती है, उन्हें बंद कर दिया जाता है।