{"_id":"695e126bfa429476b500abc1","slug":"two-criminals-who-had-come-from-ahmedabad-to-commit-fraud-arrested-by-varanasi-police-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Crime: अहमदाबाद से काशी आकर करते थे टप्पेबाजी; दो गिरफ्तार, उड़ाई थी सोने की 848 कील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Crime: अहमदाबाद से काशी आकर करते थे टप्पेबाजी; दो गिरफ्तार, उड़ाई थी सोने की 848 कील
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 07 Jan 2026 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi Crime News: वाराणसी पुलिस ने दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने आकाशवाणी तिराहे से व्यापारी के गाड़ी में रखा बैग चोरी कर लिया था। जिसमें सोने के आभूषण व अन्य दस्तावेज थे।
पुलिस के गिरफ्त में दोनों आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिछले महीने आकाशवाणी तिराहे से 17 लाख के आभूषण की टप्पेबाजी के दो आरोपियों रमण जाधव व प्रेम विश्वनाथ जाधव को सिगरा पुलिस और एसओजी ने मंगलवार को लहरतारा के वसुंधरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से माल समेत 1,62,000 रुपये, 848 नाक की कील और दो फर्जी आधार कार्ड मिले। अहमदाबाद से वाराणसी आकर दोनों टप्पेबाजी करते थे। दोनों अहमदाबाद के पाटिया, नरोड़ा और वटवा थाना क्षेत्र के पावर्ती नगर के निवासी हैं।
Trending Videos
एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि 11 दिसंबर को लक्सा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरी बाग निवासी शीतल सेठ ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि स्टाफ के साथ बुक चारपहिया वाहन व चालक अमित के साथ नाक की कील बेचने प्रयागराज जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़े; कोर्ट की खबरें: आईआईटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जिरह, ज्ञानवापी के मामलों में पड़ी अगली तारीख
रास्ते में आकाशवाणी तिराहे से 100 मीटर पहले सुबह 11 बजे अनजान युवक आया और गाड़ी के पास आकर बताया कि गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। अमित ने गाड़ी को रोका और बोनट उठाकर देखने लगा। इस बीच युवक ने धोखे से गाड़ी में रखा बैग चोरी कर लिया।