{"_id":"686aa4beece613c92e027c4a","slug":"up-weather-monsoon-moved-towards-south-temperature-increased-above-average-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: दक्षिण की ओर चला गया मानसून, औसत से 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा पारा; तीखी धूप से बढ़ी बेचैनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: दक्षिण की ओर चला गया मानसून, औसत से 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा पारा; तीखी धूप से बढ़ी बेचैनी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 06:01 AM IST
विज्ञापन
सार
UP Weather News: वाराणसी में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद तीखी धूप ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। हवा न चलने से भी उमस बढ़ गई है। वहीं, माैसम विभाग ने संभावना जताई है कि 10 जुलाई के बाद बारिश हो सकती है।

वाराणसी का माैसम।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Varanasi Weather: जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है। इस वजह से अचानक मौसम ऐसा बदला कि दिन में तीखी धूप होने के साथ ही उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है। दो दिन से हो रही धूप और हवा न चलने की वजह से तापमान भी औसत से 1.2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई के बाद से एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना बनी है।
विज्ञापन

Trending Videos
हर साल की तरह इस साल समय से मानसून आया तो लगा कि झमाझम बारिश होगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी। इधर जुलाई महीने के शुरुआती तीन-चार दिन तक बारिश भी हुई। इधर तीन दिन से तीखी धूप हो रही है। इस वजह से दिन में तो गर्मी हो रही है, रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहा। अधिकतम तापमान औसत से 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.4 रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान में भी 27.8 पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून की द्रोणिका बनारस के दक्षिणी इलाके की ओर है। इस वजह से बारिश की संभावना बहुत कम है। जिस तरह की स्थिति बनी है 10 जुलाई के बाद से फिर से बारिश हो सकती है।