{"_id":"697b06f6571dc8f47700ac71","slug":"varanasi-airport-tunnel-roof-will-be-two-meters-thick-allowing-boeing-aircraft-to-land-and-take-off-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी एयरपोर्ट: दो मीटर मोटी होगी टनल की छत, बोइंग विमान लैंड और टेक-ऑफ कर सकेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी एयरपोर्ट: दो मीटर मोटी होगी टनल की छत, बोइंग विमान लैंड और टेक-ऑफ कर सकेंगे
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर बनने वाले टनल की छत दो मीटर मोटी होगी। इससे बोइंग विमान लैंड और टेक-ऑफ कर सकेंगे।
वाराणसी एयरपोर्ट का मॉडल
- फोटो : प्रशासन
विज्ञापन
विस्तार
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टनल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए रघुनाथपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास खोदाई कराई गई है। इसकी छत दो मीटर मोटी होगी। इसके ऊपर बोइंग विमान बिना किसी रुकावट के लैंड और टेक-ऑफ कर सकेंगे।
Trending Videos
टनल में काशी की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके निर्माण पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टनल की भीतरी दीवारों पर 3 डी पेंटिंग के जरिये आध्यात्मिक धरोहरों को दर्शाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3डी लाइटिंग वाले कृत्रिम पेड़ लगाए जाएंगे जो रात में रंग बदलते हुए मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करेंगे। टनल की सुरक्षा और निगरानी के लिए एचडी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी सजावट और डिजाइन पर भी करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एनएचएआई इस टनल का निर्माण करा रहा है। एयरपोर्ट के पास बनने वाली टनल की लंबाई करीब 500 मीटर रहेगी। गहराई 10 मीटर होगी।
बाबतपुर-बसनी रोड पर 50 मीटर का बनेगा ओवरब्रिज
टनल के बीच में बाबतपुर-बसनी रोड है। इसे पार कराने के लिए ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यह ओवरब्रिज मात्र 50 मीटर ही लंबा होगा। गहरा होने के कारण ऊंचाई ज्यादा नहीं होगी। इसका निर्माण कार्य सितंबर 2025 में शुरू हुआ था।
क्या बोले अधिकारी
एयरपोर्ट के पास टनल के निर्माण शुरू हो गया है। खोदाई की जा रही है। कला और प्रकृति सुरंग परियोजना के तहत इसमें काम कराया जाएगा। काशी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलगी। -अरुण कुमार, पीडी एनएचएआई
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
