सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi Crime 18 unemployed people cheated in name of job five sentenced to life imprisonment in suicide case

क्राइम की टॉप खबरें: परफ्यूम कंपनी में नौकरी के नाम पर 18 बेरोजगारों से ठगी, खुदकुशी मामले में पांच को उम्रकैद

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 27 Nov 2025 02:38 PM IST
सार

Varanasi Crime News: वाराणसी में परफ्यूम कंपनी में नौकरी के नाम पर 18 युवक और युवतियों से ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

विज्ञापन
Varanasi Crime 18 unemployed people cheated in name of job five sentenced to life imprisonment in suicide case
top news - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

परफ्यूम कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने 18 युवक-युवतियों से ठगी की गई है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पीड़िता कल्पना राय, अक्षय प्रताप सिंह, श्वेता चौधरी, कृष्णा सोनकर, अंशिका शुक्ला, आयशा फातिमा, सिद्धार्थ सिंह, मोहम्मद जामी, अंशिका शुक्ला आदि ने पुलिस को बताया कि परफ्यूम की एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर सपने दिखाए गए। डाक्यूमेंट चार्ज, जॉब कन्फर्मेशन शुल्क के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए। लेटर के हिसाब से एक अक्तूबर से नौकरी पर रख लिए गए लेकिन कोई काम नहीं कराया गया। पूछताछ पर कंपनी का मालिक गोलमोल जवाब देता रहा। जब आफर लेटर की मांग की गई तो पांच दिसंबर को लेटर आने समेत अन्य कई शर्त रख दी। जब तक पासपोर्ट आदि जमा नहीं करेंगे तब तक आफर लेटर और सैलरी नहीं मिलेगी। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Trending Videos


रंजिश को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
शिवपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर तरना निवासी शिवकुमार ने मारपीट के मामले में अभिषेक पटेल के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह 11 बजे चमाव निवासी अभिषेक पटेल उर्फ छोटू ने पुरानी रंजिश में लोहे के रॉड से सिर पर हमला किया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मारपीट और गाली गलौज, धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रेन की चपेट में आने से युवक मौत
बड़ागांव थाना क्षेत्र के वीरापट्टी में बुधवार सुबह रेलवे पटरी पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है। स्थानीय लोगों, ग्राम प्रधान व सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
बुलेट की टक्कर से स्कूटी सवार दपंती घायल, पत्नी को सिर में लगे 22 टांके
सुंगुलपुर ओवरब्रिज पर बुधवार को बुलेट की टक्कर से स्कूटी सवार दंपती दिलीप गुप्ता और साधना गुप्ता घायल हो गईं। पुलिस ने घायल दंपती को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। शादियाबाद कोईरी निवासी दिलीप गुप्ता अपनी पत्नी साधना को स्कूटी से घर लौट रहे थे। इस बीच बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। साधना गुप्ता के सिर पर 22 टांके लगे हैं। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे अंकित गुप्ता की तहरीर पर बुलेट सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

इसे भी पढ़ें; IIT BHU: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोस्त से हुई जिरह, चार दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

नौकरी लगवाने के बहाने पांच लाख की ठगी, पिता-पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज
नौकरी दिलाने के बहाने प्रतीक द्विवेदी से आरोपी पिता-पुत्र ने पांच लाख की ठगी की है। मंगलवार की देर शाम पिता अवशेष गिरी और पुत्र अमित गिरी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई। जंसा थाना क्षेत्र के भतसार खेवली गांव निवासी प्रतीक द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव निवासी अवशेष गिरी और उनके पुत्र अमित गिरी से एक संगठन के माध्यम से जुड़े। जल सुधार परिषद में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और पांच लाख 10 हजार रुपये खाते में ले लिए। कुछ माह बाद जल सुधार परिषद लखनऊ का ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया, जो कि फर्जी था। जब पैसे लौटाने के लिए कहा तो आरोपी पिता पुत्र ने चेक दिए। वह बाउंस हो गया। अब पैसा मांगने पर आरोपी धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता और पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मूंगफली बेचते हुए रेकी की, चटकाए मकान के ताले, दो आरोपी गिरफ्तार
साकेतनगर स्थित मकान में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को लंका पुलिस ने मंगलवार की रात अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार किया। मूंगफली बेचने के बहाने रेकी की थी। आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण और 44500 नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में संभल के बनिया ठेर थाना क्षेत्र के अखरौली निवासी कामिल और नसीम सैफी है। कामिल वर्तमान में मुरादाबाद के बेलारी स्थित नगर पालिका गली के पीछे रहता है।

लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि आरोपियों में कामिल ने बताया कि बनारस में मूंगफली बेचने वाले मुरादाबाद निवासी वसीम के कहने पर 13 नवंबर को वाराणसी आया था। मेरा रिश्तेदार आमिर भी आया था। दोनों लोग वसीम के रूम पर रुके थे। वसीम के रूम पर ही नसीम सैफी से मुलाकात हुई। वसीम द्वारा प्लान बनाया गया कि हम लोगों को बनारस में चोरी करनी है और चोरी के बाद यहां से निकल जाएंगे। 

17 नवंबर की दोपहर साकेतनगर में रेकी की। एक मकान पर ताला लगा था, उसे चिह्नित किया। रात में आमिर के साथ मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। वसीम और नसीम घर से कुछ दूरी पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सामनेघाट पुल के पास पहुंचे और लोहे के राॅड को गंगा में फेंक दिया। आभूषण को मुरादाबाद में बेच दिया। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि कामिल के खिलाफ वाराणसी समेत अन्य जिलों में कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी वसीम और आमिर की भी गिरफ्तारी होगी। 

श्री बलदेव आयुर्वेदिक संस्कृत महाविद्यालय में तोड़फोड़, आवश्यक दस्तावेज किए नष्ट
रामनगर स्थित श्री बलदेव आयुर्वेदिक संस्कृत महाविद्यालय के परिसर में मंगलवार की रात मनबढ़ों ने तोड़फोड़ की। जरूरी कागजातों को नष्ट कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्णा प्रसाद मिश्रा ने थाने में तहरीर दी है। प्राचार्य कृष्ण प्रसाद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उपद्रवियों ने परिसर में शराब पी और टेबल-कुर्सी, पंखा, एलईडी लाइट सहित जरूरी सामान क्षतिग्रस्त कर दिए। कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट कर दिए गए। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।  

महिला को चाकू दिखाकर डराया, उठा ले गए गहने
फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने अमन मोदनवाल के मकान को निशाना बनाया। महिला को चाकू दिखाकर डराया और गहने उठा ले गए। बुधवार को फूलपुर पुलिस ने घटना की छानबीन की है। पीड़ित अमन मोदनवाल ने पुलिस को बताया कि दो सोने की चेन, दो अंगूठी और डेढ़ लाख नगदी चोरी हुई है। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। संवाद

कचहरी गेट पर महिला व उसके भाई पर हमला
परिवार न्यायालय में मंगलवार को गवाही देने पहुंची एक महिला और उसके भाई से कचहरी गेट के पास मारपीट की गई। आरोप है कि सुनील शर्मा, रामसरन उर्फ उमेश शुक्ला और चार अज्ञात लोगों ने मारापीटा। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुनील शर्मा, रामसरन उर्फ उमेश शुक्ला और चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

मारपीट कर किया घायल
ऑफिस के बाहर बुलाकर मारपीट करने के मामले में पीड़ित केशरीपुर निवासी शिव कुमार सिंह ने रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि मंगलवार रात नौ बजे तीन से चार की संख्या में लोग आए और बाहर बुलाकर मारना पीटना शुरु कर दिया। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज

लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपूर इलाके में सोमवार को टिकरी निवासी मनोज कुमार और उनके भाई संतोष कुमार से मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की। आरोप है कि नरोत्तमपुर निवासी हिमांशु सिंह, मुन्ना सिंह, बृजेश पटेल शुभंकर सिंह ने संतोष पर हमला किया। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
लोहता। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को सुबह ट्रेन की चपेट में आने से परिजनपुर मंगलपुर गांव निवासी मोहम्मद बदरुद्दीन (75) की मौत हो गई है। पैर में दिक्कत आने से वह बैसाखी के सहारे रेलवे लाइन पार रहे थे। कार्यवाहक थाना प्रभारी राज दर्पण तिवारी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

51 हजार रुपये की धोखाधड़ी में दो पर प्राथमिकी दर्ज
गायत्री धाम कालोनी छतरीपुर शिवपुर निवासी अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी के मामले में बुधवार को दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि नीट तैयारी के लिए बेटे को कोचिंग कराना था। इनफिनिटी लर्न आहाना गोस्वामी और सारांश शर्मा ने संपर्क किया। आरोप है कि दोनों ने गुमराह कर 51 हजार रुपये लिए। बेटे को क्लास समझ में नहीं आया। पैसे वापस मांगने पर इनकार कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपी दोनों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर परिजनों से मारपीट
लालपुर–पांडेयपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, धमकाने और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट के मामले में लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी कक्षा 10 में पढ़ती है। पड़ोसी संदीप गुप्ता उसे परेशान करता है। कुछ महीने पहले रास्ते में रोककर मोबाइल फोन देने की कोशिश की थी। बेटी ने मना किया तो आरोपी 24 नवंबर को अपने भाई के साथ घर आया और मारपीट की। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खुदकुशी के मामले में पति समेत पांच को उम्रकैद

विशेष न्यायाधीश चतुर्थ (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने बुधवार को विवाहिता की खुदकुशी के मामले में पति रामजी सिंह, सास कृष्णा देवी, देवर भरत सिंह, विनय सिंह व श्यामजी सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्यमेश्वर मोहल्ला निवासी राजेश्वर सिंह की बड़ी बहन उदीशा की शादी उसी मोहल्ले के रामलोचन सिंह के बेटे रामजी सिंह के साथ 24 फरवरी 2012 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पांच लाख रुपये के लिए उदीशा पर उसके ससुराल वाले दबाव बनाने लगे और बाद में विवाहिता के साथ मारपीट करने लगे। उदीशा के भाई ने अपने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पांच लाख रुपये देने में असमर्थता जताई, लेकिन रामजी सिंह और उसके घर वाले नहीं माने। ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने से व्यथित उदीशा 31 मार्च 2013 को मायके आई और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। कबीरचौरा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जमीन के विवाद में मारपीट, छह पर प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर थाना क्षेत्र के शिवदशां (उपरवार) गांव में जमीन के विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस ने बुधवार को छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। हरिनाथ राम ने तहरीर में बताया कि वह डाक विभाग से सेवानिवृत्त होकर गांव में रह रहे हैं। किशोरी राम खेत को बेचने का दबाव बना रहा है। 25 नवंबर को दोपहर लगभग 12 बजे किशोरी राम के साथ रवि, अशोक, सिकंदर, धीरेंद्र और रणधीर घर में घुस आए और महिलाओं के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मारपीट और अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
मारपीट और अपहरण के मामले में वांछित चार आरोपियों दिलशाद खान, आफताब आलम, अकबर खान, आरिफ को मंडुवाडीह पुलिस ने बुधवार को भुल्लनपुर स्थित लॉन से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से अपहृत और बुलेट की चाभी, मोबाइल फोन बरामद हुआ।
मंडुवाडीह इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी आरिफ और गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के बड़ीहारी दौलतपुर निवासी दिलशाद खान, आफताब आलम और अकबर खान है। बकाया रकम को लेकर आरोपियों ने पीड़ित को धमकाया और पिटाई के बाद स्कार्पियो वाहन में अगवा कर लिए। 25 नवंबर को पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।  

विवाहिता की मौत के बाद ससुराल और मायके पक्ष में हुई मारपीट
सारनाथ थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में बुधवार की सुबह इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष और ससुराल वालों के बीच मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। मृतका के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।

मृतका प्रियंका त्रिपाठी (28) के भाई शिवम त्रिपाठी निवासी बौलिया लहरतारा का कहना था कि छह साल पहले श्रीनगर कॉलोनी पहड़िया निवासी देवेंद्र शुक्ला से बहन की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। इससे वह बीमार हो गई। इलाज के लिए कई बार पैसों की मांग की गई। जिसे पूरा भी किया। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि प्रियंका को किडनी की बीमारी थी। मवइया स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि मृतका के भाई की ओर से तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  
 
घर के पास खड़ी कर दी गाड़ी, हटाने को कहा तो की मारपीट
भेलूपुर थाना क्षेत्र के जक्खा इलाके के जज कॉलोनी निवासी अभिषेक सिंह ने बरातियों पर मारपीट का आरोप लगाया और भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। अभिषेक का आरोप कि कॉलोनी में एक लाॅन में बरात आई थी। बराती ने उनके घर के पास गाड़ी खड़ी की थी। गाड़ी को हटाने के लिए कहने पर एक महिला और दो युवकों ने मारपीट की। एक युवक खुद को विधायक का करीबी बताया। बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट और दुर्व्यवहार हुआ। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।  

घरेलू विवाद में फंदा लगाकर जान दी

चोलापुर थाना क्षेत्र के गोपपुर में मंगलवार की रात घरेलू विवाद में श्याम बहादुर राम (45) ने फंदा लगाकर जान दे दी। गोपपुर निवासी श्याम बहादुर राम के कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई उत्तर नहीं मिलने पर खिड़की से देखा तो श्याम बहादुर टीन शेड में लगे बांस में रस्सी के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। निजी अस्पताल में चिकिसकों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  

ट्रांसफॉर्मर हड़पने और मोबाइल से पैसे ट्रांसफर प्रकरण में बहस पूरी, आदेश सुरक्षित
विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अनिल शुक्ला की अदालत में बुधवार को ट्रांसफॉर्मर हड़पने तथा गिरफ्तारी के बाद जब्त मोबाइल से रुपये ट्रांसफर किए जाने के प्रकरण में सुनवाई हुई। अदालत ने मामले में आदेश के लिए निर्णय सुरक्षित कर लिया है।
जौनपुर के मच्छरहट्टा निवासी रामकृष्ण नारायण ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में आवेदन प्रस्तुत किया है। आरोप है कि 13 मार्च 2024 को डीआरआई वाराणसी के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर सिगरा स्थित कार्यालय ले आए। यहां उनके पास मौजूद पुश्तैनी सोना व उसके वैध कागजात के साथ मोबाइल फोन और उसके पासवर्ड भी ले लिया। कस्टम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।  

पति को छोड़ प्रेमी के साथ मंदिर में की शादी, प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ गाजीपुर स्थित मां कामाख्या मंदिर में शादी कर ली। पति ने चौबेपुर थाने में पत्नी समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पति का आरोप है कि पत्नी का इंस्टाग्राम पर गाजीपुर निवासी किसी संतोष शार्म से बातचीत होती थी। अगस्त में वह बिना किसी सूचना के मायके चली गई और लौटी तो उसका व्यवहार बदल गया था। बीते 24 अक्तूबर को गहने लेकर वह निकल गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

पांच से दस हजार देकर बनवाया प्रमाण पत्र
अग्निवीर सेना भर्ती की जांच में बड़े पैमाने पर दस्तावेजी अनियमितताएं सामने आई हैं। भर्ती निदेशालय की टीम ने जांच के दौरान पाया कि एनसीसी का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थियों ने पांच से दस हजार रुपये तक दिए हैं। इसके अलावा आईटीआई सर्टिफिकेट में भी गड़बड़ियां मिली हैं। एनसीसी सर्टिफिकेट से जुड़े मामलों का खुलासा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि पिछले वर्ष से एनसीसी ने डिजिटल सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिए हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed