सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Kajjakpura ROB will named Baba Lat Bhairav exemption in house tax on installation of solar plant in varanasi

Varanasi News: कज्जाकपुरा आरओबी का नाम होगा बाबा लाटभैरव, सोलर प्लांट लगवाने पर गृह कर में छूट

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 27 Nov 2025 11:56 AM IST
सार

वाराणसी में बुधवार को छह घंटे तक कार्यकारिणी समिति की बैठक चली। इस दौरान मेयर ने कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी। इनमें 1 से 31 दिसंबर के बीच यदि कोई भवन स्वामी ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट लगवाएगा तो उसे एकमुश्त गृह कर जमा करने पर 10 प्रतिशत और ऑनलाइन जमा करने पर 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 

विज्ञापन
Kajjakpura ROB will named Baba Lat Bhairav exemption in house tax on installation of solar plant in varanasi
वाराणसी में छह घंटे तक चली कार्यकारिणी समिति की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कज्जाकपुरा आरओबी बाबा लाट भैरव के नाम से जाना जाएगा। इस पर नगर निगम की कार्यकारिणी में बुधवार को मुहर लगा दी। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने भी मंजूरी दे दी है। अब प्रस्ताव नगर निगम सदन के पास भेजा जाएगा। सदन की मुहर लगते ही ओवरब्रिज का नामकरण हो जाएगा। ओवरब्रिज से एक दिसंबर से आवागमन शुरू हो रहा है। मेयर ने कहा कि 1 से 31 दिसंबर के बीच यदि कोई भवन स्वामी ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट लगवाएगा तो उसे एकमुश्त गृहकर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट और ऑनलाइन जमा करने पर 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Trending Videos


मेयर की अध्यक्षता वाली नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक करीब छह घंटे तक चली। जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार की जगह अवर अभियंता निकेश कुमार के आने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने आपत्ति जताई। साथ ही अवर अभियंता को बाहर कर दिया गया। कुछ देर बाद ही अधिशासी अभियंता भी आ गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

कुत्ता-बंदर नहीं पकड़े 

कूड़ा समय पर न उनाने, कुत्ते और बंदरों को न पकड़ने पर मेयर ने नाराजगी जताई और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके चौधरी, पशु कल्याण अधिकारी डॉ संतोष पाल को सुधरने की हिदायत दी। मेयर ने स्मार्ट काशी एप की समीक्षा की। इसमें सभी विभागों की करीब दो हजार शिकायतें लंबित मिलीं। मेयर ने कहा कि शिकायतों का निपटारा तीन दिसंबर किया जाए।

सदस्य अमरदेव यादव ने पिछली कार्यकारिणी के निर्णय की प्रगति की जानकारी मांगी। जवाब न मिलने पर मेयर ने नाराजगी जताई और कहा कि तीन दिन के भीतर सभी सदस्यों को जानकारी दी जाए। सदस्य हनुमान प्रसाद ने पार्षद कोटे के तहत 2023 से अब तक सीवर, स्ट्रीट लाइट के मद में कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी मांगी गई। मेयर ने कहा कि 31 मार्च 2025 तक के स्वीकृत कार्य पूरे कराए जाएं। मेयर ने कहा कि किसी कार्य की दो बार निविदा प्रकाशित होने के बाद भी यदि कोई ठेकेदार निविदा में भाग नहीं लेता है तो उस कार्य को विभागीय रूप से कराया जाए।

खुले में दुकान चलाने पर करें कार्रवाई

मेयर ने कहा कि शहरी सीमा में संचालित मीट-मुर्गा की खुले में दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि यदि कोई दुकानदार बिना पर्दा लगाए मीट बेचे तो तत्काल कार्रवाई करें। वार्ड स्तर पर लेबर मिस्त्री, निर्माण सामग्री रखने की जानकारी मांगी गई। मुख्य अभियंता ने बताया कि कुछ वार्ड में व्यवस्था लागू हो गई है।

कार्यकारिणी समिति के प्रमुख निर्णय

  • 31 दिसंबर को ईईएसएल की अवधि समाप्त होगी। अब उपकरण सीधे कंपनी से खरीदे जाएंगे। इसकी देखरेख के लिए 15 अवर अभियंता लगाए गए हैं।
  • जलकल विभाग, सामान्य अभियंत्रण विभाग, आलोक विभाग में 15-15 अवर अभियंताओं की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • दनियालपुर में 5 बीघे में निराश्रित पशुओं को रखने व उसके इलाज हेतु गो-शाला के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • उपसभापति नरसिंह दास ने सीएम ग्रिड योजना में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न होने पर प्रश्न किया। जुर्माना राशि वसूलने को कहा।
  • पद्म अवॉर्डी नाम की गलियां और सड़कों का सुंदरीकरण होगा। नामकरण भी किया जाएगा।
  • बाढ़ के समय अस्सी नगवां आदि क्षेत्रों में दिक्कत होती है। यदि सामने घाट के पास बने बैराज की तरह अस्सी नाले के पास बैराज का निर्माण कराया जाए तो इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। इस पर मेयर ने मुख्य अभियंता को प्रस्ताव तैयार कर पेश करने को कहा जिससे बैराज का निर्माण किया जा सके।
  • पशु जन्म नियंत्रण योजना लागू होगी। इसके लिए कमेटी गठित होगी। नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
  • 2 हजार पालतू कुत्तों का डाटा विधानसभा क्षेत्रवार, वार्डवार तैयार होगा। इनके मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, कुत्ते का प्रकार का विवरण कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • शहर में एक और 100 कुत्तों के बंध्याकरण और एबीसी सेंटर में कुत्तों को रखने की व्यवस्था के लिए भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
  • नगर निगम अधिनियम 91 (1) के तहत आए प्रस्तावों पर निर्णय
  • टाउन हाॅल की बाउंड्री से सटे 52 दुकानदारों को प्लाजा में आवंटन के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव स्वीकार।
  • जवाहर बाड़ा, न्यू विजयानगरम मार्केट, कृपलानी मार्केट, गुरुनानक मार्केट, गुरुनानक एक्सटेंशन, दुलहिन जी मार्केट में बनाई गई दुकानों पर निर्धारित किराया स्वीकार किया गया।
  • अतिक्रमण के लिए 20 श्रमिकों की आपूर्ति, 10 जवान रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • नगर निगम सीमा में पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे एवं डोरमेट्री संबंधित भवनों पर 1500 वार्षिक किराया निर्धारित किया गया। 15 दिसंबर तक ऐसे सभी भवनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
  • नर्सिंग होम, निजी अस्पताल, डेंटल क्लीनिक की दरों में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव पारित किया।
  • सिनेमा घरों में शो टैक्स की दरों पर स्वीकृति प्रदान की गई।

नगर निगम अधिनियम 91 (2) के तहत आए प्रस्तावों पर निर्णय

  • जलकल विभाग में सर्वे, डिजाइन कार्य करने के लिए रिटायर्ड अधिशाषी अभियंता रखे जाएंगे।
  • नगर निगम में सोशल मीडिया कार्य के लिए किसी योग्य जानकारी व्यक्ति रखे जाएंगे।
  • मार्गों एवं चौराहों पर खराब हाईमास्ट ठीक कराए जाएंगे।
  • जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की परेशानी दूर कराने के लिए नगर आयुक्त सीएमओ को पत्र भेजेंगे।
  • सदस्यों ने 6 मॉडल वॉर्ड के प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। अगले 10 वार्ड मॉडल वॉर्ड के रूप में चिन्हित करने को कहा।
  • 18 वार्डो में सीवर पेयजल लाइन डालने के लिए जल निगम अभियंता ने बताया मार्च 2026 तक काम शुरू होगा।
  • हॉस्पिटल एवं स्कूलों के आसपास अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने, अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट, सराय मोहना घाट पर अधिकतम 19 दिनों की लकड़ियां रखवाई जाएं। मृतकों का आंकड़ा दर्ज करने के साथ वीडियोग्राफी कराई जाए। 10 दिसंबर से 2 घाटों पर मृत्यु पंजीयन शुरू होगा।
  • ई-नगर सेवा पोर्टल पर आवेदन के 45 दिनों के भीतर दाखिल खारिज की कार्रवाई पूरी की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed