{"_id":"692808fb77e84876ec0ef484","slug":"delivery-boy-throat-slit-mobile-and-bike-stolen-in-varanasi-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"खौफनाक वारदात: डिलीवरी बॉय का गला रेतकर मोबाइल और बाइक लूटी, रातभर सड़क पर तड़पता रहा युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खौफनाक वारदात: डिलीवरी बॉय का गला रेतकर मोबाइल और बाइक लूटी, रातभर सड़क पर तड़पता रहा युवक
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:47 PM IST
सार
Varanasi Crime: वाराणसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां खजूरी गांव के पास हाईवे पर डिलीवरी बॉय का धारदार हथियार से गला रेतकर मोबाइल और बाइक लूट ली गई।
विज्ञापन
घायल युवक अस्पताल में भर्ती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के पास हाईवे पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने डिलीवरी बॉय आलोक कुमार सिंह का धारदार हथियार से गला रेतकर मोबाइल और बाइक लूट ली। गंभीर रूप से घायल युवक रातभर सड़क पर तड़पता रहा। पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
Trending Videos
मिर्जामुराद के राजापुर बीमौरी निवासी आलोक कुमार सिंह (21) फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय है। मंगलवार की देर रात ड्यूटी से घर लौटते समय खजूरी सर्विस लेन के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया। गले को धारदार हथियार से रेतकर मरा समझकर छोड़ दिया और बाइक मोबाइल लेकर भाग निकले। पूरी रात वह उसी जगह तड़पता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही घटना स्थल की फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि घायल का उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।