{"_id":"6927fc8964afb5ffce096a3f","slug":"friendship-on-instagram-pressure-created-to-convert-religion-of-girl-accused-arrested-in-varanasi-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:54 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र निवासी युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोपी सीतापुर निवासी नसीम को मिर्जामुराद पुलिस ने रखौना बाईपास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर आरोपी ने अजय कुमार नाम से आईडी बनाई थी। बातचीत के दौरान उसने दोस्ती बढ़ाई और झांसे में लेकर 29 अगस्त को अपने साथ ले गया। इसके बाद शादी कर ली। कुछ दिन बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर मारपीट की। उसने अपने परिवार को लोगों को जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी नसीम को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल कराया गया।
पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, धोखाधड़ी, मारपीट और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी खैराबाद थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी नसीम को गिरफ्तार किया गया है।