{"_id":"68a6bf5dc18951bbd40cfc68","slug":"varanasi-municipal-commissioner-arrived-to-inspect-dal-mandi-in-varanasi-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त सख्त, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त सख्त, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को लगाई फटकार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 21 Aug 2025 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी के नगर आयुक्त ने आदि विश्वेश्वर वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंद पड़े सुलभ शौचालय के संचालक को नोटिस देने को कहा।

दालमंडी का निरीक्षण करते अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बृहस्पतिवार को आदि विश्वेश्वर वार्ड के बेनियाबाग, नया चौक और दालमंडी मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने नवेद कॉम्पलेक्स के नीचे की सीवर लाइन को ठीक करने के लिए जलकल महाप्रबंधक को निर्देश दिए। बेनियाबाग के कूड़ाघर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताई। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को फटकार लगाई।

Trending Videos
नगर आयुक्त ने राज नारायण पार्क बेनियाबाग की बाउंड्री के चारों ओर बाहर बने पाथवे को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा। बाल उद्यान पार्क के सुंदरीकरण और सीवर की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के साथ गली और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने को कहा। नया चौक स्थित मार्केट में बंद पड़े सुलभ शौचालय के संचालक को नोटिस देने को कहा। जर्जर बेनियाबाग मीट मार्केट/स्लॉटर हाउस को ध्वस्त कराने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पियरी पुलिस चौकी से चेतगंज जाने वाले मार्ग पर 400 मीटर की पानी की पाइपलाइन डालने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने बेनियाबाग उपकेंद्र विद्युत कार्यालय के बाहर पाथवे पर अवैध रूप से पड़े स्क्रैप वाहन को हटाने के निर्देश दिए। बेनियाबाग कूड़ाघर के स्थान पर बने मलबा केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराकर वहां पार्किंग बनाने को कहा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह, अमरेश गुप्ता, श्रवण गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आईईसी टीम ने स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के नेतृत्व में आदि विशेश्वर वार्ड में निरीक्षण के दौरान नगर निगम की आईईसी टीम के 28 सदस्यों ने घर-घर भ्रमण किया। उन्होंने लोगों को सड़कों पर कूड़ा न फेंकने, गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।