Varanasi News Today: रोडवेज से 1.85 करोड़ की 11 कुंतल चांदी जब्त, हादसों में तीन की मौत; पढ़ें खबरें
Varanasi News: वाराणसी में रोडवेज के बाहर से सिगरा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनके पास से 11 क्विंटल चांदी मिली है। वहीं, विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विस्तार
Varanasi News in Hindi: कैंट रोडवेज के बाहर सोमवार देर रात एक कार से सिगरा पुलिस ने 11 क्विंटल चांदी बरामद की। इसकी कीमत करीब 1.85 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही दो लोडर के साथ एक तस्कर, एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। सूचना पाकर पहुंची आयकर की टीम ने चांदी जब्त कर ली। चांदी के साथ गिलट भी थे।

पुलिस के अनुसार रात तक कोई दावा करने नहीं आया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि आयकर विभाग छानबीन कर रही है। आसपास के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। त्योहार को लेकर सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र की टीम जांच अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी है।
टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार पर केस
चौबेपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के पास रविवार शाम सड़क पार करने के दौरान बाइक के धक्के से विनाऊ राम (70) की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। रुस्तमपुर निवासी विनाऊ सड़क पार कर रहे थे। चिरईगांव निवासी छोटू की बाइक अनियंत्रित होने के कारण विनाऊ को टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
रेल ट्रैक पर मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त
लोहता के बनकट गांव के पास सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। संभवत: किसी ट्रेन से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
हार्ट अटैक से क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत
रोहनिया के आराजी लाइन विकासखंड के शहवाबाद ग्राम के क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश गुप्ता उर्फ बुचुन्नी (55) का सोमवार सुबह निधन हो गया। पत्नी मधुबाला सिंह ने बताया कि सुबह वह दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे। अचानक बेहोश होकर गिर गए। तत्काल निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पत्नी मधुबाला सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। दाह संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। शव को मुखाग्नि पुत्र शुभम गुप्ता ने दी।
जमीन दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, केस दर्ज
जमीन दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी में सोमवार को चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मऊ कमलसागर के राजीव प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त हैं। रमरेपुर के सतीश कुमार गोंड ने रिश्तेदार की जमीन बताकर 19 लाख 70 हजार रुपये लिए।
पांच मार्च, 2021 को विश्वेश्वरगंज के सौरभ पाठक से बैनामा हुआ। कब्जा लेने पहुंचे तो उस आराजी नंबर पर कोई जमीन खाली नहीं थी। धोखे में रखकर जमीन कही और दिखाकर पैसा हड़प लिया। थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सतीश गोंड, विश्वेश्वर गंज के अर्पित मोहन, सौरभ पाठक, विमल पाठक व 5 अज्ञात पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
3.20 करोड़ से शिवपुर में बनेगा नया पावर हाउस
बिजली की बढ़ती मांग और लोड को कम करने के उद्देश्य से शिवपुर के होलापुर में 33/11 केवीए के नए पावर हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण में 3.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिलान्यास किया।
एसडीओ एमके राय ने बताया कि होलापुर में पावर हाउस बनाने का निर्णय निगम की ओर से लिया गया था। इस क्षेत्र में पावर हाउस के लिए जमीन तलाशी जा रही थी। सितंबर में होलापुर क्षेत्र में जमीन मिल गई। सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इसका शिलान्यास किया।
इस पावर हाउस के निर्माण में 3.20 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अप्रैल 2026 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण के बाद 5000 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। शिलान्यास के दौरान सर्वेश सिंह सोनू, अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र गौतम, अधिशासी अभियंता बीबी राय, अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट में वांछित शशिकांत सिंह उर्फ विक्की को कपसेठी पुलिस ने बाराडीह मोड़ के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया। बाराडीह निवासी शशिकांत गैंग लीडर पंकज यादव के संपर्क में आकर पशु तस्करी में संलिप्त हुआ। कपसेठी थानाध्यक्ष सधुवनराम गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शशिकांत 9 अप्रैल को सकलपुर में बिना नंबर प्लेट की ट्रक में पशुओं के साथ पकड़ा गया था। मौके से पंकज यादव व शशिकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जबकि अजय यादव व विशाल यादव उर्फ शनि मौके से भाग निकले थे।
69 किग्रा अवैध पटाखे मिले, आरोपी गिरफ्तार
दशाश्वमेध पुलिस ने सोमवार को पत्थर गली नई सड़क से मालवाहक ऑटो से 69 किलो पटाखा बरामद किया। आरोपी यूसूफ खान उर्फ रज्जू निवासी पत्थर गली को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध पटाखे की बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वृद्ध महिला के चेन ले गए
सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर के बैंक कॉलोनी में शनिवार दोपहर मकान में घुसकर वृद्धा फुलवानी देवी से चेन स्नेचिंग हो गई। पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। अंजनी सिंह ने पुलिस को बताया कि नानी फुलवानी देवी की तबीयत ठीक नहीं है। इलाज व देखरेख के लिए प्राइवेट कंपाउंडर रोशन को लगाया गया है। शनिवार दोपहर एक युवक कंपाउंडर बनकर घर में घुसा और नानी को थर्मामीटर लगाने के बहाने से उनकी चेन छीनकर भाग निकला। काम वाली बाई के आने पर पता चला। थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।
कैंट स्टेशन पर गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
कैंट स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ की सीआईबी इकाई ने गांजे के साथ तीन व्यक्तियों को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया। तीनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि प्लेटफार्म नंबर दो पर तीनों व्यक्ति बिहार जाने वाली ट्रेन का इंजतार कर रहे थे। उनके पास करीब 16 किलाे गांजा बताया जा रहा है।
स्टंट करने वाले युवक की बाइक सीज
चौबेपुर के जाल्हूपुर बाजार में तेज रफ्तार बाइक से स्टंट करने के आरोपी जितेंद्र के बाइक का पुलिस ने सोमवार को चालान और सीज किया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित जारी रहेगी।
जमीन कब्जा के विरोध पर मोबाइल और कागजात लेकर भागे
चौबेपुर के बहरामपुर गांव के पास जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में 3 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। मोबाइल और कागज लेकर भागने का भी आरोप है। लेदूपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव ने तहरीर में बताया कि सूर्यप्रकाश चौबे, संजय यादव, ऋषभ सिंह समेत अपने साथियों के साथ पहुंचा और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में रखे कागजात से भरा बैग छीनकर भाग निकले। इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।
मनबढ़ों ने चेकिंग के दौरान दरोगा को दी गालियां, बाइक छोड़ भागे
बड़ागांव थाना क्षेत्र के कविरामपुर मोड़ पर रविवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से मनबढ़ों ने गालीगलौज की। वहीं, पीछा करने पर सभी आरोपी भाग निकले। दरोगा विवेक सिंह ने बताया कि टीम के साथ कविरामपुर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवारों ने गति बढ़ा दी और भागते समय पुलिसकर्मियों को गालियां दीं।
पांच किमी तक पीछा करने पर मनबढ़ युवक लगातार अपशब्द बोलते रहे। हथिवार मोड़ के पास सुनसान रास्ते पर दोनों बाइक छोड़कर फरार हो गए। बाइक नंबर के आधार पर जांच में पता चला कि बाइक टिकरी कला गांव निवासी आदर्श के नाम पर है। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया। बाइक मालिक व उसके साथी की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
मारपीट के मामले में पड़ोसियों पर केस दर्ज
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी नेहा राज गुप्ता के साथ मारपीट और गालीगलौज के मामले में तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया। पीड़िता नेहा राज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर की शाम पड़ोसी रवि गुप्ता, पत्नी सोनी गुप्ता, दीपक गुप्ता, डुग्गू गुप्ता पहुंचे और गालीगलौज के बाद डंडे से हमला किया। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फ्लाईओवर के नीचे मेंटेनेंस के समय सेफ्टी जाल में लगी आग
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से जुड़े फ्लाईओवर के मेंटेनेंस के दौरान सोमवार शाम सुरक्षा जाल में आग लग गई। आग को तुरंत काबू पा लिया गया। फ्लाईओवर पर रखे उपकरणों और मशीनों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। हाईवे पर आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
छात्रा लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी 8 अक्तूबर से लापता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से बाजार जाने के लिए निकली थी और लौटी नहीं। छह दिन के बाद रविवार देर शाम पिता ने मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
मकान हड़पने वाले पर मुकदमा दर्ज
भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिलभांडेश्वर की शकुंतला देवी ने मकान को फर्जी तरीके से सट्टा कराने का आरोप लगाते हुए अकमल फैजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला तिलभांडेश्वर की मालकिन व उनका कब्जा है। फर्जी आईडी व अन्य कागजात तैयार कराकर अकमल, डॉ. सोहन लाल आर्या व मुख्तार के साथ कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर धोखे से मकान हड़पने की साजिश चल रही है। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
धोखाधड़ी के मामले में रेस्टोरेंट संचालक समेत 6 पर केस
अस्सी घाट के रहने वाले होटल संचालक इंदू भूषण पांडेय की तहरीर पर सोमवार को रेस्टोरेंट संचालक रितेश राय समेत छह पर भेलूपुर थाने में धोखाधड़ी, रंगदारी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया। इंदू भूषण ने पुलिस को बताया कि अपनी जमीन पर 40,000 महीने के किराये पर ठेठ बनारसी बाटी चोखा रेस्टोरेंट संचालक रितेश राय को दी। 2021 में अस्थायी रेस्टोरेंट का निर्माण कराया था।
आरोपी ने जीएसटी में हेराफेरी की। इस कारण रेस्टोरेंट पर छापा भी मारा गया। आरोपी ने भाभी अन्नपूर्णा पांडेय का फर्जी हस्ताक्षर कर जीएसटी नंबर ले लिया था। आरोपी रितेश ने पिता कमल पांडेय को महिला दर्शाते हुए फर्जी किरायेदारी का एग्रीमेंट कमला देवी पति रविंद्र पांडेय दर्शाया, जो कि सरासर गलत है। जीएसटी के छापे के दौरान रितेश ने आरोपियों के सहयोग से फर्जीवाड़ा किया।
बाद में रितेश जमीन खाली करने के एवज में 60 लाख की रंगदारी मांगने लगा। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि भगवानपुर निवासी रितेश राय, अजय कुमार निवासी विजय का पूरा मिर्जापुर, रामलाल निवासी सामनेघाट लंका, राजन सिंह नई बस्ती पांडेपुर लालपुर, प्रवेश तिवारी निवासी इंग्लिशिया लाइन कैंट, अनुराग पांडेय अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विशेश्वरगंज मंडी में ऑनलाइन जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
भाग्य लक्ष्मी एप से जुआ संचालन में पांच आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम विशेश्वरगंज मंडी बाड़ा संख्या 5 से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 3440 रुपये और मोबाइल मिले। एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों में मच्छोदरी मुकीमगंज निवासी गोलू कोहार, ओमकारेश्वर निवासी मुश्ताक अहमद, विशेश्वरगंज निवासी राजेन्द्र पासवान, चौखंभा साम्या गली निवासी शिवम वर्मा और गायघाट निवासी मनोज कुमार हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी पर जुआ खेलते हैं। मोबाइल से एक बार में बोली लगाने पर 12 रुपये का टिकट देते है और जिस व्यक्ति का टिकट खुलता है, उसे 100 रुपये देते हैं।
शाम 6 बजे के बाद असुरक्षित महसूस होने पर बुलाएं डायल-112
मिशन शक्ति फेज-5 में महिला पुलिसकर्मियों ने भुल्लनपुर के स्कूल में चौपाल लगाकर छात्राओं को जागरूक किया। मंडुवाडीह थाने की उपनिरीक्षक प्रमिला यादव ने बताया कि यूपी-112 ने भी प्लान बनाया है। बेटियां कहीं भी शाम 6 बजे के बाद असुरक्षित महसूस करती हैं तो वे परिजनों को बताकर यूपी-112 को कॉल कर सकती हैं। पीआरवी उन्हें घर तक पहुंचाएगी। कहा कि छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए जारी नंबरों की जानकारी रखनी चाहिए। इस दौरान रामाश्रय पटेल, रेखा सिंह, विनोद कुमार, हरिशंकर यादव, अरविंद सिंह, दीपांजलि मिश्रा, अनीता गुप्ता मौजूद रहे।

दोषियों को सजा दिलाने के लिए करें प्रभावी पैरवी : डीएम
डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में लंबित मामलों को जल्द निपटाने, दोष सिद्धि दर बढ़ाने, गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए गए।
डीएम ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी करने पर जोर दिया। डीएम ने गंभीर प्रकृति के मामलों, महिला अपराधों में विशेष ध्यान देने और प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए। पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। अधिकारियों और अधिवक्ताओं से अभियोजन के काम को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।
जमीन विवाद में महिला की पिटाई, दंपती समेत चार पर केस
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव में दलित बस्ती में रविवार देर शाम जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। फूल कुमारी और पति नरेश की पिटाई की गई। सोमवार को फूल की तहरीर पर जेठ मुन्नालाल, जेठानी मनोरमा देवी, देवर ताराशंकर और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि दो आरोपियों का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया।
अलग-अलग जगहों पर मारपीट, 6 घायल, 12 पर केस
बड़ागांव थाना क्षेत्र के ईसीपुर व फत्तेपुर गांव में रविवार शाम मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग घायल हो गए। 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। ईसीपुर गांव में अजय सिंह ने प्रभात सिंह समेत सात नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं, दूसरे पक्ष के प्रभात सिंह ने अजय कुमार सिंह सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। फत्तेपुर गांव में अशोक कुमार पटेल ने पट्टीदार हरिश्चंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, बासदेव पटेल और राजदेव पटेल के खिलाफ केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है।
बगैर किसी गठबंधन के पंचायत चुनाव में उतरेगा राष्ट्रीय लोकदल
राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यकारिणी की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। पार्टी के सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। इगांव और ब्लॉक स्तर पर कमेटियों पर चर्चा हुई। दो अक्तूबर गांधी जयंती से 31 अक्तूबर सरदार पटेल की जयंती तक जिलावार राष्ट्रीय एकता संदेश यात्रा के सुनिश्चित कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई। प्रदेश महासचिव गणेश शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव बगैर किसी गठबंधन के लड़ेगी।
रालोद मुखिया जयंत चौधरी पूर्वांचल की जमीन की वापसी के लिए कटिबद्ध हैं। हर जिले में पांच सदस्यीय पंचायत चुनाव समिति तय हुई है। चितरंजन सिंह, सुनील सिंह राजन, राजेंद्र यादव, विजय शंकर सिंह पिंटू, प्रवीण तिवारी मनोनीत हुए। श्याम किशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विशाल मिश्रा, विश्वेश्वर शर्मा और मनमोहन तिवारी उपस्थित रहे।

दो बीघे की अवैध प्लॉटिंग कराई ध्वस्त
वीडीए की ओर से सोमवार को दो बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि सिकरौल वार्ड के औरा में अज्ञात की ओर से 2 बीघे में बिना लेआउट स्वीकृत कराए अवैध प्लॉटिंग कराई जा रही थी। उप्र नगर नियोजन और विकास अधिनियम में पहले भी नोटिस दिया गया था। इसके बाद ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार की देखरेख में ध्वस्त कराया गया।
वीडीए के कर्मचारियों का होगा कौशल विकास
मिशन कर्मयोगी के तहत वीडीए के कर्मचारियों का कौशल विकास किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आई गाॅट पोर्टल के जरिये उन्हें विभिन्न जानकारी दी जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि किस प्रकार ई-गवर्नेंस, पारदर्शिता एवं नैतिक कार्यशैली के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाएंगे। इससे न केवल कार्यप्रणाली की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक होगा, बल्कि अधिकारियों व कर्मचारियों को जनहित में और अधिक उत्तरदायी और संवेदनशील बनाएगा।
बालिकाओं को एक दिन का एसडीएम और तहसीलदार बनाया
तहसील राजातालाब में सोमवार को राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज जक्खिनी की कक्षा 11 की छात्रा दिव्या सिंह को उपजिलाधिकारी बनाया गया। उपजिलाधिकारी ने अपनी कुर्सी पर बैठाया। कक्षा 11 की छात्रा अनुज्ञा सिंह को तहसीलदार बनाया गया। दोनों बालिकाओं ने एक दिन की अधिकारी बनकर जनसुनवाई की।
अधिकारियों ने इन्हें तहसील के क्रियाकलापों की जानकारी दी। अभिलेखों के रखरखाव के बारे में बताया। दिव्या और अनुज्ञा सिंह ने इसे गौरव का पल बताया। जिलाधिकारी राजातालाब शांतनु कुमार सिनसिनवार, तहसीलदार शालिनी सिंह एसडीएम न्यायिक राजीव जायसवाल, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, अधिवक्ता गौरव उपाध्याय, नीरज पांडेय, अमृत पटेल, चंद्रशेखर उपाध्याय रहे।
विद्यापीठ की डॉ. उषा को ओमन रिसर्चर अवॉर्ड
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की डॉ. उषा पांडेय को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण वैज्ञानिक संस्था ने ओमन रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया। वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. पांडेय को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शोध कार्य, कार्बनिक कृषि को सतत विकास में सहायता देने और नदियों में ऑक्सीजन स्तर को सुरक्षित रखने में डायटमो की भूमिका पर दिया गया। उनका यह शोध कार्य स्कोपस सूचकांक में सूचीबद्ध है। सभी प्रोफेसरों ने उनको बधाई दी।
राग बैरागी में आलाप के साथ शुरू हुआ इसराज वादन
सुबह-ए-बनारस में कोलकाता के कलाकार सोहम मैती का इसराज वादन हुआ। सोहम ने इसराज वादन का आरंभ राग बैरागी में आलाप के साथ विलंबित तीनताल में निबद्ध रचना से किया। इसके बाद द्रुत तीनताल में निबद्ध रचना बजाकर विभोर किया। समापन राग भैरवी में निबद्ध दादरा से हुआ। कलाकार को समाजसेवी कौशल शर्मा ने प्रमाणपत्र दिया। संचालन डॉ. रत्नेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ इसराज वादक अरुण मैती भी उपस्थित रहे।
प्रो. बिशन किशोर को दी गई श्रद्धांजलि
विश्व संवाद केंद्र लंका में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी विभाग के पूर्व विभाग संघचालक व विश्व संवाद केंद्र काशी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बिशन किशोर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष ने बताया कि बिशन किशोर ने बीएचयू में विज्ञान भारती का काम शुरू किया। विश्व संवाद केंद्र काशी के संस्थापक अध्यक्ष के दायित्व में आने के बाद आप आजीवन संस्था से आजीवन संस्था से जुड़े रहें।
पूर्वी उप्र क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रो. बिशन के साथ विश्व संवाद केंद्र काशी के सचिव के रूप में कार्य करने का लंबा अनुभव रहा। कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. हेमंत गुप्त ने कहा कि प्रो. बिशन किशोर का साथ अल्प समय तक ही रहा लेकिन उस काल में भी उनसे पिता तुल्य स्नेह प्राप्त हुआ। इस दौरान काशी प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह प्रो. राकेश तिवारी, प्रो. राकेश, रामसूचित, डॉ. अम्बरीष राय, अरविंद रस्तोगी, सुरेश बहादुर और सुनील किशोर आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र में अनुशासन का भाव जागृत करता है आरएसएस : संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर क्षेत्र एक महाविद्यालय में सोमवार को पथ संचलन हुआ। विभाग प्रचारक नितिन के नेतृत्व में महाविद्यालय से हवाई अड्डे के खेल मैदान में पूरे गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। विभाग प्रचारक नितिन ने कहा कि पथ संचलन का उद्देश्य राष्ट्र में अनुशासन का भाव जागृत करना है। हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के साथ कल्याण के लिए कार्य करना है।
विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि आरएसएस का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सभ्यता के मूल्यों को बनाए रखना और बढ़ावा देना है। संघ मानता है कि हिंदुत्व केवल एक धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है, जिसमें सहिष्णुता और सभी के सम्मान की भावना है। इस दौरान जिला प्रचारक अजय, आंनद दुबे, डॉ प्रभात सिंह, आनंद सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।
भगवान श्रीकृष्ण की लीला के लिए तुलसीघाट पर मुकुट पूजन आज
तुलसी घाट पर श्रीकृष्ण लीला की शुरुआत मंगलवार से होगी। मुकुट पूजन के बाद लीला की शुरुआत धनतेरस के दिन 18 अक्तूबर को होगी। छह नवंबर को लीला का समापन होगा। हर साल कार्तिक मास में तुलसीघाट पर आयोजित होने वाली श्रीकृष्णलीला में नागनथैया लीला (कालियदमन), रासलीला, कंसवध, राज्याभिषेक, दशावतार की झांकी विशेष उल्लेखनीय लीला होती है। नागनथैया लीला भारतवर्ष में अपने ढंग की अनूठी व अप्रतिम लीला है। लीला प्रतिदिन सायं 6 बजे से प्रारंभ होगी। केवल नागनथैया लीला अपराह्न तीन बजे से होगी।
दीपावली मेले में झलकी उत्सव की रौनक
रोटरी क्लब, ब्राइट और सखी पैड बैंक की ओर से भेलूपुर स्थित होटल में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब की ओर से उत्तम अग्रवाल और नीलिमा अग्रवाल ने किया। मेले में बनारस की पारंपरिक साड़ियां, जरी-जरदोजी के परिधान, हैंडलूम प्रोडक्ट्स, हस्तशिल्प, सजावटी वस्तुएं, मिठाइयां और फेस्टिव कलेक्शन आकर्षण के केंद्र रहे।
मेले में गुजरात, बंगाल, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, भदोही, चंदौली और बनारस के स्टॉल लगे थे। क्लब ब्राइट वाराणसी की तरफ से अध्यक्ष सुनीता भार्गव और मंत्री रितिका जैन उपस्थित रहीं। वहीं सखी पैड बैंक की ओर से अध्यक्ष सपना कपूर, पूजा श्रीवास्तव, प्राची गुप्ता, उमा रस्तोगी शामिल रहीं। आयोजकों ने बताया कि इस मेले से होने वाली आय का उपयोग विभिन्न सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।