सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Accidents four people died father accused of misdeed arrested

Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...चार की मौत, दुष्कर्म के आरोपी के पिता को किया अरेस्ट; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 06 Nov 2025 05:37 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में विभिन्न हादसों में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पॉक्सो एक्ट के आरोपी के पिता को पुलिस ने बुधवार को ठठरा से गिरफ्तार किया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Accidents four people died father accused of misdeed arrested
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार सुबह कोदोपुर घाट पर गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे की खोजबीन के बाद शव को बरामद किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंपा। कोदोपुर निवासी पुत्तुल का बेटा किशन (22) बुधवार सुबह 9 बजे पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था। चार दोस्त किनारे खड़े रहे, जबकि किशन गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा।

Trending Videos


दोस्तों के शोर मचाने पर कुछ लोग पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर रामनगर पुलिस और एनडीआरएफ ने खोजबीन शुरू की। ढाई घंटे बाद शव बरामद किया गया। किशन चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और सब्जी की दुकान लगाता था। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि मृतक के पिता किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते थे। ऐसे में पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रेन से कटकर युवक की मौत
सारनाथ के हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार रात ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। सारनाथ से वाराणसी सिटी की ओर जा रही टावर वैगन मशीन के पायलट ने रात एक बजे सारनाथ स्टेशन मास्टर को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत की सूचना दी थी। युवक की पहचान के लिए आसपास पूछताछ की जा रही है। 

पीएचसी में तैनात ब्लॉक अकाउंटेंट की हादसे में मौत, अस्पताल में शव रखकर परिजनों का धरना
पिंडरा पीएचसी में तैनात ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर अतुल गुप्ता (43) की बुधवार को बाबतपुर शगुनहा तिराहे के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूटी सवार अतुल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बड़ागांव पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीनदयाल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने परिसर में शव रखकर दो घंटे तक हंगामा किया।

दादा को गंगा स्नान कराने ले गए पोते की डूबने से मौत
रोहनिया थाना क्षेत्र के शूलटंकेश्वर महादेव माधोपुर में बुधवार सुबह दादा बनारसी केशरी को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कराने ले गए पोते सुंदरम केशरी (18) की डूबने से मौत हो गई। पुलिस और गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दादा ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान सुंदरम हरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। आसपास स्नान करने वालों ने शोर मचाया और कुछ लोग आगे भी आए, लेकिन तब तक सुंदरम डूब गया। 

अखरी चौकी पुलिस ने गोताखोर अशोक तिवारी व राजकुमार को बुलाया। काफी देर के बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सुरेश केशरी और मां पूनम समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुंदरम हाईस्कूल का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

दुष्कर्म के आरोपी के पिता को किया गिरफ्तार
पॉक्सो एक्ट के आरोपी के पिता पुनवासी बिंद को पुलिस ने बुधवार को ठठरा से गिरफ्तार किया। बेटे चंदन बिंद पर आरोप है कि वह किशोरी को बहलाकर अपने साथ ले गया। चंदन को पुलिस ने एक जुलाई को गिरफ्तार किया था, जो कि जेल में बंद है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि विवेचना में आया कि आरोपी के पिता पुनवासी ने बेटे की मदद की थी। साथ ही पुलिस जांच में भी सहयोग नहीं किया। जिसके बाद आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार किया गया। 

आरती के समय बेहोश हुई देव कन्या
दश्वाश्मेध घाट पर आरती के दौरान देव कन्याओं रिद्वि-सिद्वि में से एक अचानक बेहोश होकर जेटी से गंगा में गिर गई। एनडीआरएफ की टीम के एक जवान ने उसे तुरंत गंगा से निकाला। प्राथमिक उपचार के कुछ देर बाद उसे होश आ गया।

राजघाट पर दो पक्षों में मारपीट
राजघाट पर देव दीपावली देखने आए दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमले की कोशिश की। आदमपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 

क्रेडिट कार्ड से ठगी, 29 हजार का फोन खरीदा
चितईपुर थाना क्षेत्र के अमित राय के एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ठग ने 29 हजार का फोन खरीद लिया। जबकि उन्होंने ऑर्डर किया ही नहीं था। पीड़ित ने चितईपुर थाने में साइबर ठगी का केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके फोन को हैक कर फ्लिपकार्ट से 29,255 का एक मोबाइल ऑर्डर किया गया, जिसे पश्चिम बंगाल में रिसीव किया गया है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। जांच की जा रही है। 

पति के अपहरण के मामले में नामजद समेत अज्ञात पर केस
पति के अपहरण के मामले में पत्नी ने आरोपी विनोद समेत अज्ञात के खिलाफ सिगरा थाने में मंगलवार रात केस दर्ज कराया है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी निवासी सभ्यता सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम पति अजय पांडेय बाल कटवाने घर से निकले थे। रात 10.30 बजे देवर रोहित के मोबाइल पर पति ने कॉल किया और बताया कि विनोद ने अपने साथियों के साथ जबरदस्ती कार में बैठा लिया है। 

लखनऊ से 50 किमी की दूरी पर हूं। लखनऊ पहुंचकर बात होगी। इसके बाद से पति का मोबाइल ऑफ है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कंस्ट्रक्शन और रुपये के लेनदेन का विवाद है। मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दहेज में 60 लाख और कार की मांग, पति समेत चार पर केस
शिवपुर थाना क्षेत्र के रुद्राक्ष कॉलोनी, चांदमारी निवासी मनीषा गुप्ता ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत अन्य मामलों में पति समेत चार लोगों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मनीषा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 24 नवंबर 2024 को नवी मुंबई निवासी विख्यात साहू के साथ हुई थी। 

शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक था। उसके बाद बंगलूरू में प्लॉट खरीदने के लिए 60 लाख रुपये और एक कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पति मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर पिटाई की जाती थी। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की ओर से मिली तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

पशु तस्करी गिरोह के सरगना समेत 11 पर गैंगस्टर का केस
पशु तस्करी के आरोपी सरगना दीपक कुमार समेत 11 के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना सुल्तानपुर मोतीनगर पारसपट्टी के हासापुर निवासी दीपक कुमार, बाहरपुर सुल्तानपुर निवासी गुलशन बिंद, गया बिहार निवासी रोशन कुमार, संजीत कुमार यादव, ईशू कुमार, कादीपुर सुल्तानपुर निवासी दीपू धूरिया, निखिल धूरिया, मनोज कुमार निषाद, अभिषेक कुमार और नाराणपुर गया बिहार निवासी उपेंद्र यादव, गया निवासी सुरेश यादव हैं। 

चावल के बहाने महिला के कुंडल छीनकर भागे
बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर गांव में मंगलवार दोपहर नवीन पांडेय के घर में घुसकर बाइक सवार तीन आरोपियों ने चावल लेने के बहाने पत्नी गार्गी के कान का कुंडल छीन लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। पुलिस ने बताया कि किन्नरों का एक गिरोह है, जो इस तरह की वारदात करता है। बुधवार को गार्गी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे वह घर पर अकेली थीं। 

इसी दौरान बाइक से तीन युवक दरवाजे पर पहुंचे और चावल की मांग की। चावल लेकर आने पर आरोपी कुंडल छीनकर भाग निकले। आरोपियों में एक ने पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि किन्नरों का गिरोह घर में अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर लूटपाट कर रहे हैं। आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

डेबिट कार्ड बदलकर 38 हजार निकाले
मिर्जामुराद के कछवां रोड चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर बुधवार शाम टाइल्स मिस्त्री पूरा गांव निवासी राहुल कन्नौजिया का कार्ड बदलकर जालसाज ने 38 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मेसेज आने पर पता चला। भुक्तभोगी ने बताया कि एटीएम बूथ के अंदर पहले से एक युवक मौजूद था। पैसे निकालने के दौरान उसने पिन देख लिया और बातचीत के दौरान कार्ड बदल दिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कच्चा बाबा तालाब में एक कछुआ और 12 मछलियां मरीं
चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र के जाल्हूपुर के प्रसिद्ध संत श्री कच्चा बाबा तालाब में दो दिन में एक कछुआ सहित 12 मछलियां मर गईं। लोगों ने बताया कि तालाब उनकी आस्था और विश्वास का केंद्र है। पुजारी मिथिलेश दीक्षित, शिंकू गुरु, जितेंद्र यादव ने बताया कि तालाब में आमतौर पर साल भर पर्याप्त पानी रहता है। इस तरह मछलियों और कछुए का मरना गंभीर विषय है। सूचना मिलने पर मत्स्य विभाग के अधिकारी राजेंद्र मौके पर पहुंचे। जांच में पाया कि तालाब में मछलियों की संख्या ज्यादा होने से ऑक्सीजन की कमी हो गई। जिसकी वजह से मछलियां मरी हैं। 

गलियों से शव ले जाने में लग गए एक घंटे
देव दीपावली पर काशी के सभी घाट और गलियों में भीड़ होने से लोगों को शाम को पैर रखने के लिए तक जगह नहीं थी। इससे सबसे अधिक परेशानी शवों के अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को हुई। मुख्य सड़क से मणिकर्णिका घाट तक पहुंचने में लोगों को एक घंटे का समय लग रहा था। शाम करीब 4 बजे मणिकर्णिका घाट की गलियों में 400 से 500 लोग मौजूद रहे। 

घाटों-गंगा की लहरों पर तैनात रहीं एनडीआरएफ की 9 टीमें
कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर बुधवार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 11वीं एनडीआरएफ की नौ टीमें तैनात रहीं। कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने बताया कि जिला प्रशासन के समन्वय से सभी संवेदनशील घाटों जैसे राजघाट, दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, केदार घाट, अस्सी घाट, नमो घाट, रविदास घाट व समीपवर्ती अन्य घाटों पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, अत्याधुनिक वाटर एंबुलेंस को भी गंगा में तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सीय सहायता प्रदान करने में सक्षम है। 

चोरी की सात बाइक के साथ एक गिरफ्तार, 7 केस पहले से दर्ज
कैंट थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर को मंगलवार रात 9.25 बजे छोटी कटिंग मैदान के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की सात बाइक, नकली नंबर प्लेट, मास्टर चाबी और औजार बरामद हुआ। अभियुक्त रामप्रवेश यादव चंदौली के इलिया का रहने वाला है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने मामले का खुलासा किया।

कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी पर चंदौली और वाराणसी में चोरी और लूट के सात केस दर्ज हैं। कैंट थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी की थी। पूछताछ में सामने आया कि चोरी की बाइक को वह कम दाम पर अलग-अलग जगहों पर बेचता था। सीसीटीवी कैमरों की मदद और मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है।

स्वर्वेद महामंदिर के पास बिना पंजीकरण चल रही थी क्लीनिक, सील
चौबेपुर के उमरहां के स्वर्वेद महामंदिर के पास खरगीपुर रोड पर चल रही क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील करवा दिया। निरीक्षण में टीम को न तो योग्य चिकित्सक मिले और न ही क्लीनिक संचालक के पास कोई लाइसेंस था। भगवती धाम खरगीपुर रोड पर आदित्य पाली क्लीनिक में बुधवार दोपहर टीम पहुंचा तो हड़कंप मच गया। चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनोज वर्मा ने टीम के साथ निरीक्षण किया तो अनियमितता सामने आई। बताया कि क्लीनिक को बंद करवा दिया गया है। अभियान जारी रहेगा।

काशी में गाय के गोबर के दीयों से जगमगाई देव दीपावली
देवदीपावली पर राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन, नर नारायण देव चैरिटेबल ट्रस्ट, रेवा वीमेंस वेलफेयर फाउंडेशन, सोसाइटी फॉर इंडियन डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर महिलाएं गुजरात से वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने गाय के गोबर से बने दीयों से गंगा तट को रोशन कर स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। काशी में गाय के गोबर के दीयों से देव दीपावली जगमगाई। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम ने कहा कि देव दीपावली के अवसर पर जब इन गाय के गोबर से निर्मित दीयों की लौ गंगा के तटों पर टिमटिमा रही है, तो काशी की पवित्रता और ‘स्वच्छ भारत’ का संदेश एक साथ गूंज उठ रहा है।

व्यावसायिक विकास के लिए आलेख लेखन कार्यशाला
राजघाट के वसंत महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर व्यावसायिक विकास के लिए आलेख लेखन विषय पर कार्यशाला हुई। एमएड पहले सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत ग्रीन क्लास प्रोजेक्ट, सतत विकास और ई-कचरा के निस्तारण की तकनीक सीखी। शिक्षा विभाग की ओर से और एनसीईआरटी के सहयोग से हो रहे कार्यक्रम की मुख्य वक्ता केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. सुनीता सिंह ने खेल विधि से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने की बात कही। उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण केंद्रित प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया। 

प्रो. आशा पांडेय और प्रो. सुजाता साहा ने वक्ता को सम्मानित किया। एनसीईआरटी की प्राध्यापिका और प्राइमरी टीचर जर्नल की संपादक प्रो. वरदा मोहन ने कार्यशाला की समीक्षा की। संचालन डॉ. जूही राय ने किया। शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। छात्रा दीपशिखा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुलिस आयुक्त ने बनारस स्टेशन की जांची सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देख पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को निर्देशित किया। स्टेशन परिसर के प्रवेश व निकास द्वारों, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, यातायात संचालन व पार्किंग व्यवस्था को देखा। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर सहित संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कवरेज, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉयड की तैनाती और सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति देखी। 

रेलवे प्रशासन व आरपीएफ अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखते हुए सुरक्षा योजना को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। पुलिस आयुक्त ने स्टेशन से जुड़े प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग व चेकिंग प्वाइंट की स्थिति का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम की सक्रियता के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था और मुख्यालय शिवहरी मीणा, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार आदि रहे।

हिंदी में लिखे गए शोध पत्रों का अंग्रेजी अनुवाद कराएगा विश्वविद्यालय
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की हर तीन महीने पर होने वाली बैठक में शिक्षकों के प्रशिक्षण, शोध कार्यों पर विशेष जोर दिया गया। विश्वविद्यालय में हुई बैठक में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी में लिखे गए शोध पत्रों का अंग्रेजी अनुवाद करवाए जाने पर सहमति बनी है।

कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में आईक्यूएसी निदेशक प्रो. नंदिनी सिंह ने बताया कि सभी संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों के लिए एनआईआरएफ सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा। शिक्षकों के लिए टीचर आईसीटी ट्रेनिंग प्रोग्राम 18-19 दिसंबर को होगा। इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो में शिक्षक हिस्सा लेंगे। शिक्षकों के हिंदी भाषा में लिखे गए उत्कृष्ट शोध पत्रों का अंग्रेजी अनुवाद कराया जाएगा। इसके अलावा शोध, शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि से जुड़े कई कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व कुलपति एवं निदेशक नैक प्रो. एएन राय, पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह, नीरज पारिख, प्रो. सविता भारद्वाज, डॉ. शिप्राधर आदि मौजूद रहीं।

प्रदर्शनी में दिखी 9 जिलों के 60 आचार्यों की कला
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हुई तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी में नौ जिलों के 60 कला आचार्यों की कला देखने को मिली। ललित कला विभाग में लगी प्रदर्शनी के समापन समारोह में अतिथियों ने आचार्यों की प्रतिभा की सराहना की। बुधवार को बीएचयू दृश्य कला संकाय के व्यवहारिक कला विभाग के प्रो. मनीष अरोड़ा और डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा ने कला दीर्घा में प्रदर्शित कलाकृतियों के कैटलॉग का विमोचन भी किया। 

राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, संस्कृति विभाग के सहयोग से लगी प्रदर्शनी में वाराणसी के साथ ही चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के कलाकारों ने पर्यावरण संरक्षण, गंगा घाट, लोक कला संस्कृति पर आधारित चित्रों को प्रदर्शित किया। अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो. हीरालाल प्रजापति, अजय उपासनी, आर गणेशन, सुनील कुमार, पद्मिनी मेहता मौजूद रहीं।

मठों और आश्रमों में दीपदान, एक लाख बेलपत्रों से हुआ पूजन
देवों की दीपावली पर काशी के घाटों, मंदिरों के अलावा मठों और आश्रमों में भी दीपोत्सव की उल्लास छाया रहा। एक लाख से अधिक दीपों की लड़ियों से जगमग हुआ। विविध अनुष्ठान और भजन कीर्तन हुए। कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने घरों में दीप जलाए तो मठों-आश्रमों में भी देव दीपावली का उत्सव मनाया गया। बटुकों ने दीपों के साथ विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की। 

मानसरोवर स्थित श्रीरामतारका आंध्रा आश्रम में दीपोत्सव के साथ ही विविध अनुष्ठान हुए। दीपों से सजावट के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक और एक लाख विल्ब पत्रों से अर्चन हुआ। भक्तों ने भजन कीर्तन किया। श्रीविद्यामठ में दीपदान के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ। अन्नपूर्णा मंदिर व मठ, सतुआ बाबा आश्रम, पातालपुरी मठ आदि मठों और आश्रमों में दीपदान के साथ पूजन अर्चन हुआ।

निर्धारित दर पर मलबा उठाने के लिए निगम को दें सूचना
निर्धारित दर पर मलबा उठाने के लिए लोग अब नगर निगम को सूचना दे सकते हैं। किसी भी प्रोजेक्ट में यदि महीने में 300 टन या 20 टन प्रतिदिन मलबा निकलता है तो स्मार्ट काशी एप पर मलबा उठवाने की सूचना देने पर नगर निगम की ओर से कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन के लिए नगर निगम को 525/- प्रति टन शुल्क देना होगा। 

यदि व्यक्ति स्वयं कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन कर प्लांट पर पहुंचता है तो 173/- प्रति टन निस्तारण के लिए नगर निगम को देय होगा। नगर निगम की ओर से नव विस्तारित क्षेत्रों में 9 अतिरिक्त सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन स्थान का निर्माण किया जा रहा है। इससे नव विस्तारित क्षेत्रों में रहने वालों को सुविधा मिलेगी। इसके लिए शहरी क्षेत्र में विभिन्न 14 स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट इकट्ठा करने के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं।

गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा में बढ़ा बैक फ्लो का खतरा
गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा में बैक फ्लो का खतरा बढ़ गया है। इसे ध्यान में रखकर प्रयागराज के दारानगर की तर्ज पर चैनलाइजेशन कराया जाएगा। नदी का सुंदरीकरण पर्यटन के मुताबिक विकसित करने की योजना पर 201 करोड़ रुपये से नदी की सफाई, दोनों किनारे पर पाथवे, रेलिंग, लाइट, पौधरोपण, बैठने के लिए कुर्सियां और पांच घाट को पक्का बनाने का कार्य मार्च 2016 में शुरू हुआ था। दिसंबर 2016 तक काम पूरा करना था लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका। इसमें सबसे बड़ी बाधा वरुणा नदी के दोनों किनारों पर गिरने वाले 14 बड़े और सैकड़ों छोटे नालों को पाइप लाइन के जरिये डायवर्ट करना है।

नगर निगम ने घाटों से एकत्र किए कई टन कपड़े
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद बुधवार को घाटों पर कई टन कपड़े छोड़े। इसकी सफाई नगर निगम ने सुबह 9 बजे से शुरू करा दी है। सभी घाटों पर 10-10 अतिरिक्त कर्मचारी लगातार सफाई कार्य में जुटे हैं। स्नान भोर में 4 बजे से लेकर दिन में 12 बजे तक चला। इस दौरान नगर निगम की टीम लगातार 12 बजे तक कपड़े एकत्र करने में लगी रही। 12 से 2 बजे के बीच में अभियान चलाकर न सफाई कराई गई। 2 बजे से बाद देव दीपावली की तैयारियां शुरू हो गईं। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने बताया कि सभी घाटों पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी मुस्तैद हैं। जो लगातार सफाई कर रहे हैं।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सपत्नीक देखी देव दीपावली
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बुधवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने काशी की देव दीपावली देखी और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि आकाश चोपड़ा बृहस्पतिवार को सिगरा स्टेडियम में होने वाली दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वाराणसी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा, महासचिव डॉ. संजय चौरसिया व संयोजक डाॅ. राजेश पांडेय ने किया। उनकी पत्नी आक्षी चोपड़ा ने काशी की देव दीपावली देखकर प्रसन्नता जाहिर की।

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में छात्रों ने जलाए 10 हजार दीप, महाआरती भी हुई
देव दीपावली के मौके पर बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में छात्रों ने 10 हजार दीप जलाए। इस दौरान महाआरती भी की गई। सेवाज्ञ संस्थानम् की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 10,000 दीपों को जलाया गया। महाआरती का आयोजन बटुकों ने पारंपरिक विधि-विधान से किया गया। इसमें हर हर महादेव... के जयघोष से परिसर गूंज उठा। इस दौरान उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र राय, माधव झा, प्रो. विनय पाण्डेय ने सेवाज्ञ संस्थान की इस पहल की सराहना की।

बरेका के सचिन ने हरियाणा के आशीष को चित कर जीता 51 हजार का ईनाम
कार्तिक पूर्णिमा पर शिवपुर के रामलीला मैदान में 102 साल से चली आ रही परंपरा के तहत कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसमें देशभर के 300 से ज्यादा पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहली बड़ी कुश्ती में बरेका के सचिन गिरी ने हरियाणा के आशीष पहलवान को चित कर 51,000 का इनाम दिया गया।

दूसरी बड़ी कुश्ती बरेका के अर्जुन पहलवान और हरियाणा के नीतीश पहलवान के बीच लड़ी गई, जिसमें नीतीश ने अर्जुन को मात देकर जीत दर्ज की। तीसरी कुश्ती आकाश अहरक और मोहित हरियाणा के बीच हुई जो काफी संघर्षपूर्ण रही और बराबरी पर छूटी। चौथी कुश्ती में चंदौली के संदीप पहलवान ने सुंदरम गोरखपुर को पटखनी देकर विजयी बने। दंगल में कुल 74 जोड़ी कुश्तियों का आयोजन किया गया, जिसमें युवा और अनुभवी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रामचंद्र पहलवान, काशी यादव, रविंद्र मिश्रा, जीतू यादव पहलवान, मनोहर पहलवान मौजूद रहे।

एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, 16 हजार लोग पहुंचे काशी
देव दीपावली के लिए काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही। पांच नवंबर को 87 उड़ानों से सफर कर 16 हजार लोग काशी पहुंचे। जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 10 हजार तक रहती है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार 1 से 3 नवंबर के बीच प्रतिदिन 85 से 86 उड़ानें संचालित हुईं। इससे 14 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन दर्ज किया गया। 

चार नवंबर को 84 विमानों, जिनमें 3 चार्टर विमान भी शामिल रहे। इससे 15 हजार यात्रियों ने आवागमन किया। बुधवार को देव दीपावली की वजह से भीड़ सर्वाधिक 16 हजार रही। बुधवार को काशी पहुंचने वालों में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरू, कोलकाता और पुणे जैसे महानगरों से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही।

आज तीन घंटे गुल रहेगी बिजली
ककरमत्ता के पास क्षतिग्रस्त खंभे को बदलने के लिए बृहस्पतिवार को बिजली निगम की ओर से शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण दोपहर 12 से 3 बजे तक भिखारीपुर, न्यू काॅलोनी ककरमत्ता आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसका आदेश बिजली निगम की ओर से बुधवार को जारी कर दिया गया है। इसके तहत इन इलाकों में तीन घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

दीपों की अनुकृतियों में भगवान बुद्ध व महावीर के संदेश, रंगोली में ऑपरेशन सिंदूर
दीपों की अनुकृतियों में भगवान बुद्ध, महावीर और गुरुनानक जैसे महापुरुषों और उनके संदेश लोगों तक पहुंचाए गए। बुंदी परकोटा घाट पर भगवान बुद्ध, जैन घाट पर भगवान महावीर की अनुकृतियां बनाई गई थीं। केंद्रीय देव दीपावली महासभा के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त ने बताया कि गुरुनानक देव की आकृति और संदेश भी कुछ घाटों पर लगाई गई थीं। ऑपरेशन सिंदूर की रंगोली भोसले घाट पर बनाई गई। सेवन डेज फाउंडेशन के बैनर तले महिला सशक्तीकरण, जाति पंथ अनेक सभी सनातनी, महिला वर्ल्ड कप, गौरैया बचाओ, स्वस्थ शरीर मन, अन्नपूर्णा मां की रंगोली प्रभु घाट सहित अन्य घाटों पर बनाई गई। 

सफाई के लिए 1533 पर करें फोन
साफ सफाई से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम 1533 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां दर्ज होने वाली शिकायतों की माॅनीटरिंग सीधे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा करते हैं। सभी सफाई निरीक्षकों और सफाई सुपरवाइजरों को साफ सफाई का निर्देश दिया गया है। 

बिंदु माधव का हुआ अन्नकूट, लगा 56 प्रकार की मिठाइयों का भोग
छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित पंचगंगा घाट स्थित बिंदुमाधव मंदिर में कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान बिंदुमाधव का हाथी पर शृंगार किया गया। बिंदु माधव मंदिर के प्रधान अर्चक आचार्य मुरलीधर गणेश पटवर्धन ने बताया कि शरद पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक चलने वाले दिव्य कार्तिक मास के अंतिम दिन भगवान बिंदुमाधव को पंचामृत स्नान कराकर हाथी पर शृंगार किया गया।

प्रधान अर्चक ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगला आरती, मक्खन मलाई आरती व श्रीखंड आरती की गई। सुबह से मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था। भगवान का पंचामृत से अभिषेक कराया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। सायंकाल मंदिर में अन्नकूट की झांकी सजाई गई। अन्नकूट में 56 प्रकार की मिठाई व व्यंजनों से भगवान को भोग लगाया गया। रात्रि भजन कीर्तन किया गया। इस अवसर पर अच्युत पटवर्धन, संतोष सोलापुरकर, स्वप्निल पाठक, दिनेश श्रीवास्तव, संजय ब्रह्में, गणेश पाठक, सुहास कापशे उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में टेका मत्था
गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेसजनों ने गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर देश-प्रदेश की शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की। कांग्रेसजनों ने गुरुवाणी कीर्तन में शामिल होकर सेवा की परंपरा और भाईचारे के संदेश को आत्मसात किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समानता, सत्य, प्रेम, सेवा और भाईचारे का मार्ग दिखाया। 

दुनिया को जोड़ने का रास्ता मित्रता और सहयोग से होकर जाता है, न कि नफरत और विभाजन से। आज के दौर में गुरु नानक देव जी के उपदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। हम सभी को मानवता और सद्भाव को सर्वोच्च मूल्य मानकर चलना चाहिए। प्रकाश पर्व पर प्रदेश की जनता और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं गुरु कृपा सभी पर बनी रहे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व कांग्रेसजन उपस्थित रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed