सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today updates Councilor son arrested for assaulting police officer hotel owner attacked

Varanasi Top News: दरोगा से मारपीट के आरोप में पार्षद का बेटा गिरफ्तार, होटल संचालक पर हमला समेत प्रमुख खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 02 Jan 2026 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी जिले में चौक थाने से महज 50 मीटर दूर नववर्ष पर ड्यूटी के दौरान भीड़ नियंत्रण के दौरान एक दरोगा से मारपीट का मामला सामने आया। मामले में पार्षद का बेटा गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही कई अन्य घटनाएं घटीं। पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें... 

Varanasi News Today updates Councilor son arrested for assaulting police officer hotel owner attacked
Varanasi Top News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नववर्ष के मौके पर चौक थाना क्षेत्र में मणिकर्णिका द्वार के पास ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी के साथ हुकुलगंज से भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास्तव के बेटे हिमांशु श्रीवास्तव ने मारपीट की। इस मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर चौक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान सत्तापक्ष के नेता जुटे रहे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी।

Trending Videos


चौक थाने को दी गई तहरीर में उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष पर लागू यातायात डायवर्जन के तहत उनकी ड्यूटी मणिकर्णिका गली, सत्य बाबा आश्रम मार्ग पर लगी थी। इसी दौरान घाट की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और जबरन आगे जाने की जिद करने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें कुछ देर रुकने को कहा गया। इसी बात पर एक युवक उत्तेजित हो गया और थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और हिरासत में ले लिया, जबकि उसके दो साथी घाट की ओर भाग निकले। बताया गया कि तीनों युवक किसी दाह संस्कार में शामिल होने आए थे। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

होटल संचालक पर पिस्टल से जानलेवा हमला

चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में बुधवार देर रात दबंगों ने एक होटल व्यवसायी पर पिस्टल तानकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित की सतर्कता और कर्मचारियों की मदद से बड़ी घटना टल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस बरामद कर चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चौबेपुर के छितौना गांव निवासी अंकित रघुवंशी सुसुवाही हैदराबाद गेट के पास दो होटल किराये पर लेकर संचालन करते हैं। अंकित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह देर रात डाफी से अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी से ड्राइवर के साथ होटल लौट रहे थे। क्षेत्र के एक स्कूल के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली और गाली-गलौज शुरू कर दी। 

आरोप है कि इसी दौरान आयुष यादव निवासी सीर गोवर्धनपुर अपने साथियों सत्यम, करन यादव और दुर्गेश पांडेय के साथ मिलकर गाड़ी पर हमला करने लगा। जब अंकित ने मामले को शांत कराने की कोशिश की तो आयुष ने पिस्टल निकालकर उनके सीने पर सटा दी और जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने फॉरच्यूनर गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।

स्थिति बिगड़ती देख अंकित ने पास में स्थित अपने होटल के कर्मचारियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। कर्मचारियों को आता देख आरोपी वहां से भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही चितईपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में बाकी दो आरोपियों को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी राकेश गौतम ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी से नाराज लोगों ने चार घंटे किया चक्काजाम, एक आरोपी गिरफ्तार

फूलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र के साथ अभद्रता किए जाने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज सैकड़ों लोगों ने बृहस्पतिवार को नथईपुर चौराहे को चार घंटे तक जाम कर दिया। मौके पर पहुंची डीसीपी आकाश पटेल ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वहीं, घटना में शामिल आरोपी गुलाब राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है।



आरोप है कि डॉ. आंबेडकर के चित्र का पुतला बनाकर अभद्रता करने और वीडियो बनाकर सोशल साइट पर पोस्ट किया गया था। इस मामले आजाद पार्टी के जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बुधवार को फूलपुर थाने में नथईपुर निवासी वीरेंद्र मिश्रा उर्फ बीरू समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार को आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज भीम आर्मी, आजाद पार्टी, बसपा, सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे नथईपुर चौराहे को जाम कर दिया। 

मौके पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। दोपहर दो बजे डीसीपी आकाश पटेल मौके पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। डीसीपी आकाश पटेल ने बताया शिनाख्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही मुख्य आरोपी समेत अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी।

गाजीपुर में आठ, वाराणसी की दो फर्मों के लाइसेंस निरस्त
कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री के जालसाजी के खेल में गाजीपुर की आठ और वाराणसी की दो फर्मों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन पीसी रस्तोगी की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इन फर्मों को पिछले दिनों नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था। सहायक आयुक्त पीसी रस्तोगी ने बताया कि गाजीपुर में मौर्या मेडिकल स्टोर, महादेव मेडिकल एजेंसी, राधिका मेडिकल एजेंसी, अंश मेडिकल एजेंसी, नित्यांश मेडिकल एजेंसी, स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी, शुभम फॉर्मा और अनन्या मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। वहीं, वाराणसी में शिवाय मेडिकल एजेंसी और श्री लोकेश फॉर्मा का लाइसेंस निरस्त हुआ है। 

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
दशाश्वमेध पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी ओम कुमार महतो (19), निवासी झारखंड को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से छह मोबाइल बरामद हुए, जिनकी कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह त्योहारों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कानपुर, रायबरेली, वाराणसी व अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदात कर चुका है। 

जुआ खेल रहे तीन युवक गिरफ्तार
थाना भेलूपुर पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 52 पत्तों की ताश की गड्डी और 1,200 रुपये नकद बरामद किए गए। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किरहिया स्थित अमरनाथ मौर्या के बाड़े के पास जुआ खेलने की सूचना मिली थी। दबिश देकर राम जी जायसवाल निवासी किरहिया, रवि यादव निवासी किरहिया और राजू चौधरी निवासी बड़ी गैबी को गिरफ्तार किया गया। 

दुकानदार के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने दुकानदार विशाल पटेल के साथ मारपीट के आरोपी राजा, सेराज, सैकूल और पंकज के खिलाफ विशाल की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में विशाल पटेल ने बताया कि 1 जनवरी की शाम आरोपित शराब के नशे में दुकान पर आए और भुगतान करने से इनकार किया तथा मारपीट की। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

दानपात्र से चोरी करने वाला पकड़ा गया
भेलूपुर पुलिस ने मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी हुए पीली धातु के गिलास, लोटे, मूर्तियां सहित 5,750 रुपये नकद बरामद किए। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त की पहचान मनोज कुमार कनौजिया उर्फ मनोज धोबी, साकेतनगर के रूप में हुई। पूर्व में भी चोरी से संबंधित कई मुकदमे आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं। 

कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर फ्लाईओवर ब्रिज के पास से बुधवार की रात कच्ची शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र बनवासी निवासी चुमकुनी चौबेपुर व परपन चौहान निवासी सियरबारी थाना बिरनो गाजीपुर के रूप में हुई। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अपहरण व पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित गिरफ्तार
अपहरण व पॉक्सो एक्ट से जुड़े मुकदमे में वांछित एक अभियुक्ता को थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने रसूलपुर मढ़वा से गिरफ्तार किया। इस मामले में पीड़िता को 28 दिसंबर को पुलिस ने बरामद किया था। 

शराब के नशे में मारपीट कर रहे छह युवक पकड़े गए
नए साल पर सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने वाले छह युवकों को चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर सभी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को एक जनवरी को लहुराबीर स्थित बिल्फा बार के पास से पकड़ा गया। इनकी पहचान दशरथ सोनकर (25) निवासी राजघाट आदमपुर, आशीष निषाद (30) निवासी शीतला घाट कोतवाली, गौतम चौबे (21) निवासी गणवासी टोला चौक, राहुल पाण्डेय (29) निवासी काली द्वार मणिकर्णिका चौक, रजत कुमार (24) निवासी ब्रह्मनाल चौक और अनुज झा (29) निवासी धूपचंडी चेतगंज के रूप में हुई। 

अनियंत्रित थार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, दो युवक घायल

जंसा थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 स्थित परमपुर पुलिस चौकी के समीप बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटी खातकर दूसरी लेन में जा गिरी। हादसे में थार सवार गोकुल (24) और सुजीत कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक सुबोध कुमार को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।



जानकारी के अनुसार बिहार के बक्सर निवासी सुबोध कुमार अपने मित्र सुजीत कुमार के साथ वाराणसी आया था। यहां से वे अपने दोस्त गोकुल को साथ लेकर मिर्जापुर के चुनार जा रहे थे। परमपुर पुलिस चौकी के पास रफ्तार की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया। थार सीधे डिवाइडर को फांदते हुए दूसरी लेन में पलट गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात शुरू कराया गया।
  
मामूली विवाद में मारपीट, चार घायल
मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव में 29 दिसंबर को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार कराने के बाद पीड़ित पक्ष बुधवार देर रात मिर्जामुराद थाने पहुंचा और चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव निवासी बदरे आलम अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे। इसी दौरान विपक्षी पक्ष के आरिफ, इमरान, अमन और सद्दाम ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। बचाने पहुंचीं उनकी मां जुबेदा बेगम और बहन हुस्ना बानो को भी आरोपियों ने मारापीटा। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सद्दाम, अमन, रमजान समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

इसे भी पढ़ें; ये कैसी व्यवस्था: वाराणसी में 400 किमी सीवर-पानी की लाइन साथ, 28 वार्ड के 1.50 लाख लोग प्रभावित

12 घंटे में बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा
गुम हुए तीन बच्चों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पांडेयपुर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शाहपुर, थाना अदहट निवासी राजू सिंह परिवार के साथ हृदयपुर, थाना सारनाथ में रहते हैं। उनके तीन बच्चे अरविंद (7), गुलशन (5) एवं शिवम (4) घर से बिना बताए निकल गए। सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम से तीनों बच्चों की तलाश कर पांडेयपुर चौराहे से बरामद कर लिया गया।  
 
नवनिर्मित भवन का पुलिस आयुक्त ने किया उद्घाटन, पुलिस कार्यों में आएगी तेजी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नवस्थापित डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय के संचालन से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक ही छत के नीचे प्रशासनिक, समीक्षा एवं समन्वय से जुड़े सभी कार्यों की सुविधा मिलेगी। इससे कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ-साथ निर्णय प्रक्रिया भी तेज और पारदर्शी होगी।

निरीक्षण के दौरान अभिलेख प्रबंधन, बैठक कक्ष, स्टाफ सुविधाओं तथा विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित काउंटरों की समीक्षा की गई। पुलिस आयुक्त ने सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता, अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान एडिशनल सीपी शिवहरी मीणा, डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू, एसीपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed