{"_id":"689075f907cb67e23c05a627","slug":"varanasi-police-arrested-61-shiv-sainiks-while-going-to-perform-jalabhishek-on-shringar-gauri-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: श्रृंगार गौरी पर जलाभिषेक करने जाते 61 शिवसैनिक गिरफ्तार, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: श्रृंगार गौरी पर जलाभिषेक करने जाते 61 शिवसैनिक गिरफ्तार, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 04 Aug 2025 02:52 PM IST
सार
Varanasi News: सावन के आखिरी सोमवार को एकनाथ शिंदे गुट व उद्धव ठाकरे गुट से जुड़े कार्यकर्ता हर साल की तरह इस साल भी श्रृंगार गौरी का जलाभिषेक करने के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने सभी शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया। हालांकि कुछ देर बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
विज्ञापन
श्रृंगार गौरी पर जलाभिषेक करने जाते शिवसैनिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में श्रृंगार गौरी को जलाभिषेक के लिए जाते समय शिवसैनिकों के दो गुटों को पुलिस ने अलग- अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया। दोनों गुटों से कुल 61 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। श्रृंगार गौरी का जलाभिषेक करने का अरमान इस वर्ष भी शिवसैनिकों का पूरा नहीं हो पाया।
Trending Videos
थाना लाए गए सभी शिवसैनिकों को कुछ देर बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। सावन के आखिरी सोमवार को एकनाथ शिंदे गुट व उद्धव ठाकरे गुट से जुड़े कार्यकर्ता हर साल की तरह चौक चौराहा से जुलूस निकालकर गंगा नदी पहुंचे, वहां से जलभर पैदल ही सामने घाट पुल की ओर बढ़ने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; वाराणसी में बड़ा हादसा: दो बच्चों के साथ पुल से गिरा शख्स, एनडीआरएफ की तलाश में एक का शव मिला; दो की तलाश जारी
इसी दौरान थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और रस्सी बांध कर सभी को आगे बढ़ने से रोकने लगे। जलाभिषेक को जाने से रोकने पर शिवसैनिक व पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस सभी को पकड़कर थाना ले आई।