Varanasi Ropeway: रोप-वे के मॉडल में दिखेंगे डमरू-त्रिशूल-शंख-नदी और घाट, काशी की थीम पर होगी आधारित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Thu, 11 Jan 2024 08:59 AM IST
सार
रोप-वे वाराणसी में 2024 तक पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा। देश की धार्मिक राजधानी काशी में नए भवनों को धार्मिक स्वरूप दिया जा रहा है। दुनिया का तीसरे और देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे निर्माणाधीन है। ये रोप-वे पर्यटकों को वाराणसी रेलवे स्टेशन से बाबा के दरबार के पास गोदौलिया तक की यात्रा कम समय में कराएगा।
विज्ञापन
Varanasi Ropeway
- फोटो : संवाद
