{"_id":"6978c2c1135766c8a9001afb","slug":"varanasi-top-news-five-young-men-arrested-for-gambling-two-others-apprehended-with-illicit-liquor-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में क्राइम की पांच खबरें: जुआ खेल रहे पांच युवक गिरफ्तार, कच्ची शराब के साथ दो दबोचे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में क्राइम की पांच खबरें: जुआ खेल रहे पांच युवक गिरफ्तार, कच्ची शराब के साथ दो दबोचे गए
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 27 Jan 2026 07:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में मंगलवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। इस दौरान जुआ खेल रहे पांच युवक गिरफ्तार और कच्ची शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए।
Varanasi Top News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी की जैतपुरा पुलिस ने जलालीपुरा के अमरूद के मैदान में जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फड़ से 15,240 रुपये और ताश की गड्डी बरामद की। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैदान में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर दबिश देकर मौके से मनोज कुमार जायसवाल, राहुल सोनकर, लल्लू दूबे, शाहिद जमाल और सरफराज को पकड़ा गया। सभी शैलपुत्री क्षेत्र के निवासी हैं।
Trending Videos
कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा में रोडवेज बस स्टैंड के पास से कच्ची शराब बेच रहे लाट भैरव निवासी संजय गुप्ता और चौखंभा निवासी कैलाश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि 26 जनवरी को आबकारी की बंदी होने पर ऊंचे दाम पर शराब बेच रहे थे। थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि दोनों के पास से 6.4 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईश्वरगंगी इलाके से नाबालिग लापता
जैतपुरा थाना क्षेत्र के ईश्वरगंगी निवासी किशोरी लापता हो गई। खोजबीन कर परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 22 जनवरी को घर से निकली थी, तब से लौटी नहीं। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।
घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
आदमपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मच्छोदरी निवासी राजेश कुमार ने पांच युवकों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया और प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।
चांदपुर के जंगल में बम जांच में निकला पटाखा
चांदपुर रेतापार जंगल में चरवाहों को सिंदूरी रंग का एक संदिग्ध गोला दिखाई दिया। चरवाहों में शामिल एक बुजुर्ग ने बताया कि पहले जंगली सुअरों के शिकार के लिए इसी तरह की विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया जाता था, जो पैर पड़ते ही फट जाता था। पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने जांच की तो पता चला कि कोई विस्फोटक नहीं बल्कि एक पटाखा था, जिसका इस्तेमाल जंगली सुअरों को भगाने के लिए किया जाता है। चरवाहों ने उसे बम समझ लिया।
जैतपुरा थाना क्षेत्र के ईश्वरगंगी निवासी किशोरी लापता हो गई। खोजबीन कर परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 22 जनवरी को घर से निकली थी, तब से लौटी नहीं। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।
घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
आदमपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मच्छोदरी निवासी राजेश कुमार ने पांच युवकों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया और प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।
चांदपुर के जंगल में बम जांच में निकला पटाखा
चांदपुर रेतापार जंगल में चरवाहों को सिंदूरी रंग का एक संदिग्ध गोला दिखाई दिया। चरवाहों में शामिल एक बुजुर्ग ने बताया कि पहले जंगली सुअरों के शिकार के लिए इसी तरह की विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया जाता था, जो पैर पड़ते ही फट जाता था। पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने जांच की तो पता चला कि कोई विस्फोटक नहीं बल्कि एक पटाखा था, जिसका इस्तेमाल जंगली सुअरों को भगाने के लिए किया जाता है। चरवाहों ने उसे बम समझ लिया।
