{"_id":"690b298cd016cdeddb0b5d1c","slug":"varanasi-transporter-friend-will-tell-police-about-the-my-table-dispute-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Crime: ट्रांसपोर्टर का दोस्त पुलिस को बताएगा माई टेबल का विवाद, आठवीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Crime: ट्रांसपोर्टर का दोस्त पुलिस को बताएगा माई टेबल का विवाद, आठवीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 05 Nov 2025 04:10 PM IST
सार
पुलिस का दावा है कि दो दिन के अंदर बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ होगी। इसके बाद माई टेबल बार एंड रेस्टोरेंट में क्या-क्या हुआ, वह सामने आएगा।
विज्ञापन
up police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के विनायक प्लाजा के आठवीं मंजिल से गिरकर ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की मौत के मामले में लापता दोस्त बबलू को पुलिस ट्रेस कर रही है। पुलिस का दावा है कि दो दिन के अंदर बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ होगी। इसके बाद माई टेबल बार एंड रेस्टोरेंट में क्या-क्या हुआ, वह सामने आएगा।
Trending Videos
माई टेबल में सूरज के प्रवेश से लेकर आठवीं मंजिल तक चढ़ने और फिर नीचे गिरने संबंधित सीसी कैमरे खंगाले गए। उसके बाद कोई ऊपर नहीं गया। आशंका है कि घटना के बाद डर के कारण उसका दोस्त भाग निकला। गार्ड और सुपरवाइजर से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेतगंज के पिशाचमोचन रमाकांत नगर कॉलोनी निवासी सूरज शनिवार रात पौने दस बजे दोस्त बबलू के साथ माई टेबल बार एंड रेस्टोरेंट गया था। डांस के दौरान एक महिला से अभद्रता के बाद मैनेजर के कहने पर बाउंसरों ने सूरज को बाहर कर दिया।
आरोप है कि बाउंसरों की पिटाई से सूरज का सिर फट गया था। इस बीच सीसी कैमरे से पता चला कि वह आठवीं मंजिल पर गया और कुछ देर टहलने के बाद नीचे गिरा। ए और बी ब्लाक के बीच फर्श पर गिरते समय मौजूद सुरक्षा गार्ड ने देखा और तुरंत सुपरवाइज को सूचना दी।
डायल-112 की पुलिस और सिगरा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सुबह 6 बजे भाई बादल समेत अन्य परिजनों को सूचना दी गई थी। बादल ने माई टेबल के प्रबंधक, बाउंसरों के खिलाफ सिगरा थाने में भाई को फेंकने के आरोप में केस दर्ज कराया। घटना के बाद से बबलू लापता है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बबलू से पूछताछ में सारे राज खुलेंगे।