सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi Weather Update sunlight effective and weather will remain the same for four days

Varanasi Weather: असरदार हुई धूप, चार दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम; वसंत पंचमी से फिर होगा बदलाव

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Mon, 19 Jan 2026 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi Weather Update: वाराणसी में मौसम साफ होने लगा है। सुबह से तेज धूप निकल रही। धूप असरदार होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। 

Varanasi Weather Update sunlight effective and weather will remain the same for four days
धूप खिलते ही घाट पर घूमने पहुंचे लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर पश्चिमी हवाओं का दबाव कम होने का असर मौसम पर दिखने लगा है। वाराणसी में सोमवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। मौसम साफ रहने से लोग घरों से बाहर धूप सेकने के लिए निकले। उधर, रविवार को भी सुबह से मौसम साफ रहा और धूप अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा असरदार रही। इसका असर यह रहा कि अधिकतम तापमान औसत से 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 24.5 डिग्री तक पहुंच गया। 

Trending Videos


मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। वसंत पंचमी से हवा में नमी बढ़ने की संभावना है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में दो दिन तक हवा में नमी के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहा। इसके बाद दो दिन तक कोहरा छाया रहा, जिससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। रविवार को सुबह से मौसम सामान्य रहा और दिन में हवा में नमी का असर बहुत कम रहा। घाट से लेकर कालोनियों तक लोग धूप में बैठे नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

शनिवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस था, जो 24 घंटे में 3 डिग्री बढ़कर 24.5 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 5.3 की जगह 6.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले चार दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा। वसंत पंचमी के दिन हवा में नमी अधिक रहने और तापमान में कमी के आसार हैं।

पिछले पांच साल में इस समय मौसम का हाल 

वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2025 29.1 13.0
2024 22.2 14.8
2023 27.8 13.4
2022 22.0 13.6
2021 29.0 11.3
 
 

एयरपोर्ट पर 32 उड़ानें देरी से पहुंचीं

कोहरे के कारण रविवार को भी विमानों का संचालन प्रभावित रहा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर 32 उड़ानें देर से पहुंची और प्रस्थान कीं। सबसे अधिक देरी से बंगलूरू और दिल्ली की उड़ानें रहीं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार को अकासा एयर की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 1 घंटे 45 मिनट देरी से पहुंची। ऐसे ही स्पाइस जेट की दिल्ली-वाराण्सी-दिल्ली 1 घंटे, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 55 मिनट, इंडिगो की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 23 मिनट, इंडिगो की कोलकाता-वाराणसी-कोलकाता 1 घंटे 29 मिनट, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 30 मिनट देरी से पहुंची।

इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 37 मिनट, स्पाइस जेट की पुणे-वाराणसी-पुणे 40 मिनट, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 25 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 2 घंटे 30 मिनट, अकासा की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 34 मिनट देरी से पहुंची। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 35 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह-वाराणसी-शारजाह 24 मिनट, इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू की 24 मिनट और इंडिगो की चेन्नई-वाराणसी-चेन्नई की उड़ान 25 मिनट की देरी से आई और गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed